रतलाम
खेलों का महाकुंभ “खेल चेतना मेला” का शनिवार को होगा भव्य शुभारंभ,- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का समिति,- शहर में निकलेगी खेल जागृति रैली, नेहरू स्टेडियम में होगा शुभारंभ,

बताया गया है की क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ शनिवार को होगा। नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया होगी, विशेष अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप करेंगे। इस अवसर पर एशियन यूथ पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता अब्दुल कादिर भी सम्मानित होंगे। खेल चेतना मेला आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि खेलों के इस महाकुंभ की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। शहर के सभी खेल मैदान पूरी तरह से तैयार है। खेल चेतना मेला के शुभारंभ से पूर्व शहर के कॉलेज ग्राउंड से खेल जागृति रैली की शुरुआत होगी, जो कि शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी, जहां मार्च पास्ट और ध्वज वंदन के साथ खेल महाकुंभ की शुरुआत होगी।

समिति सचिव श्री जैन ने बताया कि खेल मेला में इस बार विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बालिका क्रिकेट रहेगा, जो कि टेनिस बॉल से होगा। इसमें विभिन्न विद्यालयों की कई टीमों ने हिस्सा लिया है। साथ ही जिस विद्यालय के सर्वाधिक खिलाड़ी खेल चेतना मेला के खेलों में भागीदारी करेंगे, उन्हें विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस बार भी 100 से अधिक स्कूलों की अब तक एंट्री हो चुकी है। विभिन्न खेल स्पर्धाओं में 7 हजार से अधिक बच्चे सहभागिता करेंगे। समिति सचिव श्री जैन ने समस्त अभिभावकों, स्कूल संचालक व प्राचार्यों से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल स्पर्धाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित कर मैदान तक लाए। उन्होंने अभिभावकों से खेल चेतना मेला के दौरान स्वयं भी उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। खेल मेले में इस बार 7 हजार से अधिक बच्चे सहभागिता करेंगे।
रतलाम
पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध की गई कारवाई 4 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त, आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट में प्रकरण दर्ज,

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर श्री राकेश खाखा एवं एसडीओपी रतलाम ग्रामीण श्री किशोर पटनवाला के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अनीशा जैन थाना प्रभारी शिवगढ़ के नेतृत्व में शिवगढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध कार्यवाही की गई। दिनांक 18.12.2025 को थाना शिवगढ़ पर पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बद्दापुरा खुर्द निवासी तेजु पिता शंकर निनामा अपने घर की छत पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुए है, जिसे किसी बाहरी व्यक्ति को देने की फिराक में है। सूचना की तस्दीक एवं तत्काल कार्यवाही हेतु थाना शिवगढ़ के रोजनामचा सान्हा में मुखबिर सूचना दर्ज कर पंचान तलब किए गए। सहायक उप निरीक्षक आई.एम. खान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। मौके पर आरोपी तेजु पिता शंकर निनामा के घर की छत से चार कपड़े की पोटली एवं एक प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ, जिनकी जांच करने पर उनमें हरे रंग की सूखी पत्तीनुमा अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसका कुल वजन 4 किलो 200 ग्राम होना पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹25,000/- है। उक्त जप्ती के पश्चात आरोपी तेजु पिता शंकर निनामा, निवासी ग्राम बद्दापुरा खुर्द के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।

Bharat24x7News Online: Latest News