रतलाम,
17/July/2021,
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रतलाम जिले में चल रहे वैक्सीनेशन के तहत सोमवार को आयोजित होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन केंद्रों का निर्धारण किया गया है। 19 जुलाई को रतलाम जिले के 87 केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि आलोट क्षेत्र में उत्कृष्ट विद्यालय आलोट, शासकीय कन्या हाई स्कूल ताल, शासकीय माध्यमिक विद्यालय खारवाकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावल में दूसरे डोज़ का ग्राम केलूखेड़ी में केवल पहले डोज़ का, ग्राम कसारी, ग्राम कराडिया, ग्राम मुंज, ग्राम झारवाडिया पर कोविशिल्ड के प्रथम और दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा । बाजना क्षेत्र में मांगलिक भवन बाजना, ग्राम पंचायत कुंदनपुर, ग्राम पंचायत राजापुरा माताजी, बालक छात्रावास रावटी, ग्राम पंचायत गढ़ावदिया, ग्राम पंचायत मलवासी की वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोविशिल्ड के केवल दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा। जावरा ब्लॉक में ग्राम पंचायत भवन रिंगनोद, ग्राम पंचायत भवन असावती, ग्राम पंचायत भवन कलालिया पर कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ का टीकाकरण किया जाएगा। ग्राम पंचायत भवन निर्माण नीमन, ग्राम पंचायत खोजनखेड़ा, ग्राम पंचायत भीमाखेड़ी पर कोविशिल्ड का पहला डोज़ लगाया जाएगा। ग्राम पंचायत बरडिया गोयल में कोविशिल्ड का पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा। ग्राम पंचायत उपलाई, ग्राम पंचायत मांडवी, ग्राम पंचायत गोंदीधर्मसी में कोविशिल्ड का केवल दूसरा डोज़ लगाया जाएगा ।जावरा क्षेत्र के बालक छात्रावास बड़ावदा में कोविशिल्ड का पहला डोज़, नगर परिषद बड़ावदा पुराना भवन पर कोविशिल्ड का दूसरा डोज़ लगाया जाएगा। टोल प्लाजा ढोढर पर कोविशिल्ड का पहला डोज़ और ग्राम पंचायत लसूडिया जंगली में कोविशिल्ड का दूसरा डोज़ लगाया जाएगा। महात्मा गांधी स्कूल जावरा, नगर पालिका टाउन हॉल जावरा, लायंस क्लब जावरा, भगतसिंह कॉलेज जावरा पर कोविशिल्ड का केवल दूसरा डोज़ लगाया जाएगा । पिपलोदा क्षेत्र में पंचायत भवन पंचेवा, प्राथमिक विद्यालय शेरपुर, पंचायत भवन बोरखेड़ा, नवीन स्कूल भवन धमेडी, डाइट कॉलेज पिपलोदा पर कोविशिल्ड का केवल दूसरा डोज़ लगेगा। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के कन्या हाई स्कूल नामली, कन्या मिडिल स्कूल नामली, बालक प्राथमिक विद्यालय नामली, बालक छात्रावास नामली, बस स्टैंड नामली के केंद्रों पर कोविशिल्ड का केवल पहला डोज़ लगाया जाएगा। बालक हाई स्कूल सैलाना ग्राम पंचायत भवन करिया, ग्राम पंचायत भवन शिवगढ़, ग्राम पंचायत भवन सरवन पर कोविशिल्ड दूसरा डोज़ लगाया जाएगा । रतलाम शहर में रामकला सभागृह लक्ष्मणपुरा, गुरुनानक स्कूल विनोबा नगर मॉर्निंग स्टार स्कूल इंद्रलोक नगर, साई अकादमी 80 फिट रोड, सिंधु गुरुद्वारा मोहन नगर, सरस्वती स्कूल काटजू नगर, आइएम हाल राजेंद्र नगर, जैन काश्यप सभागृह सागोद रोड, आनंद कॉलोनी, मोहन टॉकीज रतलाम, उजाला पैलेस स्टेशन रोड, लायंस हॉल पावर हाउस रोड, मेहंदीकुई बालाजी नगर निगम, कालिका माता धर्मशाला, माहेश्वरी भवन कसेरा बाजार रतलाम पर ऑनलाइन प्रि स्लॉट बुकिंग के आधार पर कोविशिल्ड का केवल पहला डोज़ लगाया जाएगा। उपरोक्त रतलाम शहरी केंद्रों के लिए ऑनलाइन प्रि स्लॉट बुकिंग की साइट खुली हुई है। https://selfregistration.cowin.gov.in/ लिंक पर जाकर 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति प्रि स्लॉट बुकिंग करा सकते हैं। रतलाम शहर में सोमवार को कोविशिल्ड के दूसरा डोज़ लगाने के लिए कम्युनिटी हॉल अलकापुरी और डीआरएम ऑफिस दो बत्ती केंद्रों का निर्धारण किया गया है। कोविशिल्ड का दूसरा डोज़ लगवाने के हितग्राही वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर सीधे वैक्सीनेशन करा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को रतलाम जिले के किसी भी केंद्र पर को वैक्सीन का वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा,
रतलाम,
17/July/2021,
रतलाम जिले में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कोविड की तीसरी लहर की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए जिले के निजी अस्पताल और नर्सिंग होम संचालकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीईओ जिला मीनाक्षी सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. जितेंद्र गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, डीपीएम डॉ. अज़हर अली, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल एवं जिले के निजी अस्पतालों के चिकित्सक आदि उपस्थित रहे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निर्देशित किया कि सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम में आगामी कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं को दृष्टिगत रखते हुए उपलब्ध संसाधनों की पूर्व तैयारियां की जाए। इसके लिए सभी निजी अस्पतालों में उपलब्ध ऑक्सीजन बेड, वेंटीलेटर, पीडियाट्रिक वार्ड, एनआईसीयू, पीआईसीयू, पीडियाट्रिक वेंटिलेटर की उपलब्धता संबंधित डेटाबेस बनाने के लिए डीपीएम डॉ. अज़हर अली को तीन दिवस में जानकारी प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। इसके लिए निर्धारित प्रारूप में चेक लिस्ट तैयार की जाएगी। जिले के सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स, सरकारी और निजी अस्पताल के स्वास्थ्य सेवा प्रदाता और उनके परिवार जनों का प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी प्राइवेट संचालकों को निर्देशित किया गया कि किसी भी बच्चे में यदि संभावित कोविड-19 लक्षण पाए जाते हैं, तो तत्काल मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं आईडीएसपी शाखा को तत्काल अवगत कराएंगे। इसी प्रकार डेंगू के संदिग्ध मिलने पर भी तत्काल सूचना अनिवार्य रूप से दी जाए। डीन मेडिकल कॉलेज को निर्देशित किया गया कि पेरीफेरी में कार्य कर रहे चिकित्सकों को वेबीनार के माध्यम से पीडियाट्रिक ट्रीटमेंट प्रोटोकोल के बारे में जानकारी हेतु ऑनलाइन वेबीनार रखा जाए, उसमें निजी अस्पतालों के पीडियाट्रिक एक्सपर्ट से भी प्रोटोकॉल की जानकारी शेयर की जाए। कलेक्टर ने सभी से अनुरोध किया कि कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए हमें तैयार रहना होगा। गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों चिकित्सकों को एकजुट होकर कार्य करना होगा, प्राइवेट अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्टाफ के प्रशिक्षण हेतु शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम को प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा। उन्हें बच्चों के कोविड-19 से ग्रसित होने पर उपचार की प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाएगी। कलेक्टर द्वारा उपस्थित सभी अस्पताल संचालकों अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आपसी समन्वय से कोविड-19 की तीसरी लहर की तैयारी हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए गए ताकि समय आने पर किसी प्रकार की हड़बड़ी या अफरा-तफरी ना फैले एवं उस समय मिलने वाले सभी कोविड-19 मरीजों का समुचित उपचार एक प्रकार से किया जा सके,
रतलाम,
17/July/2021,
जिला चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारियों के लिए सर्जरी, मेडिसिन, आर्थोपेडिक तथा शिशु रोग विशेषज्ञता के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किया गया है। पाठ्यक्रम की प्रगति की मॉनिटरिंग के लिए स्टेट कंसलटेंट जावेद खान में जिला चिकित्सालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। इस दौरान जावेद खान ने सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे से पाठ्यक्रम के विषय में चर्चा की। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. चन्देलकर, डीपीएम डॉ. अजहर अली, फैकल्टी मेंबर सीएसके प्रशिक्षु चिकित्सकों की बैठक आयोजित की गई,
रतलाम,
17/July/2021,
सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत हितग्राहियों को वितरित किए गए राशन एवं उन्हें दी जाने वाली पावती की पुष्टि हेतु जिला स्तर पर कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। इस कॉल सेंटर का दूरभाष क्रमांक 07412 -270 414 है जिला स्तरीय कॉल सेंटर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को फोन लगाकर यह पूछा जाएगा कि शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता द्वारा प्रदान करने के पश्चात पीओएस मशीन की पावती दी जा रही है अथवा नहीं। उक्त जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता स्वयं भी कार्यालयीन समय में प्रातः 10:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक कॉल सेंटर पर फोन लगाकर बता सकते हैं कि उनको विक्रेता द्वारा राशन प्रदान करने के पश्चात पीओएस मशीन से जारी पावती दी जा रही है अथवा नहीं,