Breaking News

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कंसेर में 7 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा नापतोल विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई डोमिनोस पिज़्ज़ा पर पैकेट जब्त,

रतलाम,

19 जनवरी 2023

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य मोदी प्रशासन तथा नापतोल विभाग के संयुक्त दल द्वारा शहर में बुधवार को प्रभावी कार्यवाही की जाकर कई स्थानों से नमूने लिए गए एवं जब्ती की गई। जानकारी के अनुसार नापतोल विभाग ने बाफना पतासे माणकचौक पर कार्रवाई करते हुए बिना सत्यापन एवं मुद्रांक के 2 कांटे जप्त किए। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पतासे एवं घेवर के नमूने लिए गए। इसके बाद धानमंडी में श्री तुलसी चाय एवं न्यू सागर के नमकीन संस्थान की जांच में नापतोल विभाग द्वारा नियमानुसार घोषणा अंकित नहीं पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा तुलसी चाय से चाय पत्ती एवं सागर नमकीन से सेव के नमूने लिए। इसके पश्चात गायत्री टॉकीज स्थित डोमिनोस पिज़्ज़ा की जांच की गई जहां नापतोल विभाग द्वारा पेकेटो पर नियमानुसार घोषणाएं अंकित नहीं कारण पैकेटो को जप्त किया गया। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारियों द्वारा फेट का नमूना लिया गया। संयुक्त दल ने जावरा रोड स्थित के.के. फिश सेंटर पर भी जांच की। जांच में पाया कि दुकानदार द्वारा लोहे के बांट एवं कांटों का उपयोग कई वर्षों से सील नहीं लगाने के उपरांत भी किया जा रहा था। नापतोल विभाग ने कांटे एवं बांट जप्त कर के प्रकरण पंजीबद्ध किया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारियों द्वारा परिसर में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों का पालन नहीं करने पर सुधार पत्र जारी किया, एक सप्ताह में सुधार नहीं करते हैं तो कार्रवाई होगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच हेतु भोपाल भेजे जाएंगे। संयुक्त दल में सहायक नियंत्रक नापतोल  नसीमुद्दीन खान तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा एवं प्रीति मंडोलिया शामिल थे।

रतलाम,

19 जनवरी 2023

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिले के पिपलोदा विकासखंड के ग्राम कंसेर में बुधवार को सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ जहां पर 7 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पांडे द्वारा वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपसंचालक सामाजिक न्याय संध्या शर्मा सीईओ अल्फिया खान  भी उपस्थित थी। इस अवसर पर शासन के प्रावधान अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत वधु को 38 हजार रूपए की सामग्री भेंट की गई। वधु को 11 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया तथा प्रत्येक विवाह के तहत 6 हजार रूपए आयोजनकर्ता को प्रदान किए गए।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …