Breaking News

जिला चिकित्सालय मे तोड़फोड़ कर शासकीय संपत्ति को नुकसान करने वालो को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही किया गिरफ्तार

जिला चिकित्सालय मे तोड़फोड़ कर शासकीय संपत्ति को नुकसान करने वालो को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही किया गिरफ्तार

रतलाम

19/May/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय

शनिवार बीती रात जिला अस्पताल में दो पक्षों की आमने- सामने लाठी-डंडो से की गई मारपीट वाले वायरल विडियो की खबरें प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने जिला चिकित्सालय मे तोड़फोड़ कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा ने वालो को 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह है पुरा मामला-
बतादें की 18 मई शनिवार रात्रि के समय रतलाम जिला चिकित्सालय मे करीबन 15 व्यक्तियो द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न कर एक दुसरे के साथ मारपीट एवं बलवा करने की घटना कारित करने पर थाना स्टेशन रोड़ पर अपराध क्रमांक 695/24 धारा 353, 147, 149, 427, 294, 506 भादवि एवं धारा 3/4 म. प्र. चिकित्सक या चिकित्सा से संबधित व्यक्तियो की सुरक्षा अधिनियम एवं धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया है। इसी के साथ ही घटना को गंभीरता से देखते हुए रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन मे स्टेशन रोड थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीयो की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देशित किया गया। वही पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 5 आरोपीगणो की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही 4 घायल व्यक्ति अस्पताल मे इलाज चल रहा है एवं बाकी अन्य आरोपी फरार की तलाश की जा रही है।

यह आरोपी किए गिरफ्तार-
पुलिस ने समीर उर्फ बाबु पिता साबीर हुसैन निवासी 25 हाट रोड़ रतलाम, गोलु उर्फ अफसार पिता शौकतहुसैन निवासी हाट की चौकी वेदव्यास कालोनी रतलाम, माहिद उर्फ अप्पु पिता नासीर हुसैन निवासी सुभाष नगर रतलाम, पीर मोहम्मद उर्फ ईम्मु पिता मान खाँ फकीर निवासी सुभाष नगर रतलाम, रमजानी पिता खेराती निवासी वेदव्यास कालोनी रतलाम को गिरफ्तार किया है।

यह आरोपी हैं, फरार-

घटना के बाद अबरार, अंसार, आसीफ हुसैन, आमीन हुसैन,साबिर हुसैन एवं अन्य साथी फरार चल रहे हैं।

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …