Breaking News

प्रधानमंत्री की लोकप्रियता और जनसमर्थन से ग्रामीण क्षेत्र में होगी भाजपा की ऐतिहासिक जीत – विधायक डामर

रतलाम,

06/May/2024,

मोदी सरकार के विकास कार्यों व सुशासन से आमजन खुश हैं। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अनिता नागर सिंह चौहान को मिल रहा जनसमर्थन इस बात का प्रमाण है। आम जन के जनसमर्थन और भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम से रतलाम ग्रामीण क्षेत्र से भाजपा ऐतिहासिक मतों से विजय होगी।
यह विचार रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने भाजपा प्रत्याशी अनिता नागर सिंह चौहान के पक्ष में जनसंपर्क के दौरान व्यक्त किये। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने प्रत्येक बूथ से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने का आग्रह किया। जिला अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने विधायक श्री डामर व भाजपा प्रत्याशी श्रीमति चौहान, विधानसभा प्रभारी अशोक पोरवाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा, वरिष्ठ नेता ईश्वर लाल पाटीदार, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, सह संयोजक अशोक पंड्या, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र लाला जाट व भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ सालाखेडी, सनावदा, नगरा, बड़ोदिया, रिंगनिया, हतनारा, मलवासा, बड़ा जड़वासा, छोटा जड़वासा, बाजनखेड़ा, सेजावता, धौंसवास आदि गांवों में जनसम्पर्क कर भाजपा को विजय बनाने की अपील की।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …