देवास,
11/May/2024,
अशोक वर्मा ब्यूरो रिपोर्ट,
मध्य प्रदेश के देवास जिले में हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रांत ने मप्र पुलिस के कर्मचारी द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर लेण्ड जिहाद को बढावा दिए जाने के विरोध में केन्द्र गृहमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। मंच के जिला कार्यकारिणी सदस्य उमेश शिवहरे ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि पुलिस विभाग में देवास जिले में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक जावेद खान एवं प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ फिरोज खान निवासी गायत्री शक्तिपीठ के सामने आदर्शन नगर बी सेक्टर देवास द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए वर्दी की आड में हिन्दू परिवारों की सम्पत्ति पर अवैध रूप से डरा धमकाकर हिन्दू परिवारों की सम्पत्ति को ओन पोने दाम पर खरीदकर लेण्ड जिहाद का कार्य किया जा रहा है। आदर्श नगर बी सेक्टर में बने शासकीय रोड को दादागिरी पूर्वक उखाडकर प्लाट बनाकर कब्जा कर लिया गया है। जबकि उक्त रोड का उपयोग रहवासी आवागमन के लिए करते है। रहवासियों द्वारा शिकायत करने पर दोनो भाई रहवासियों को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर डराते है। इस कारण रहवासी इनके विरूद्ध शिकायत करने से डरते है। इनके द्वारा कब्जा की गई जमीन पर ट्रक, जेसीबी आदि वाहन खडे किए गए है। इन वाहनों के द्वारा अवैध लकडी का परिवहन भी किया जाता है। मंच ने आरोप लगाया कि दोनो भाई इन वाहनों से समस्त अवैध कार्य जैसे लकडी रैती व शराब का अवैध व्यापार भी करते है। इन दोनों भाईयों के द्वारा पुलिस लाईन में शासकीय क्वाटर आवंटित/कब्जा कराकर उक्त क्वाटर में अवैध अपराधियों को रूकवाया जाता है। हिन्दू बच्चियों का शोषण का आरोप भी इन पर है। डीआरपी लाइन स्थित क्वार्टर नंबर बी-8 जो इनके नाम पर अलाटेड था, जिसमे यौन उत्पीडन से संबंधित विषय प्रकाश में आया था। उक्त विषय के कारण देवास शहर में विवादित स्थिति निर्मित हुई है। जबकि दोनो भाईयो के पास स्वयं के मकान है। उसके बावजूद भी इन्होने मिथ्या जानकारी देकर उक्त क्वार्टर आवंटित करवाये है। दोनो भाई पुलिस की आड में समस्त आपराधिक गतिविधियों संचालित करते है। दोनो भाई आपराधियो से अवैध धन लेकर तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो से साँठगाँठ कर अपराधियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने देते हैं। पूर्व में इनका नाम वाहन चोरी की घटना में भी आया था। दोनो भाई अपनी डयूटी पर नहीं रहते हुये अवैध व्यापार एवं अवैध गतिविधि में संलग्न रहते है। ये दोनों बाहर जाकर अपराधियो से हफता वसूली का कार्य भी करते हैं। इन सब कामो में लिप्त रहकर इन दोनो भाईयो ने अकूत सम्पति संग्रहित कर ली है तथा इनके पास आय से अधिक संपत्ति है। इन्होने मुस्लिम प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियो व मुस्लिम अधिकारियो का एक संगठन बना रखा है, जिसके माध्यम से ये लेण्ड जिहाद एवं लव जिहाद का कार्य करते है। हिन्दू जागरण मंच ने आवेदन देकर मांग की है कि पुलिस की वर्दी में रहकर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोनो पुलिस कर्मचारियों की अवैध गतिविधियों की जाँच की जाकर इनके विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाए। अन्यथा हिन्दू समाज उग्र आंदोलन के लिए विवश होगा। ओवदन की प्रतिलिपि मप्र मुख्यमंत्री, गृहमंत्री मप्र शासन, वन मंत्री मप्र शासन, पुलिस महा। निर्देशक भोपाल एवं निगम आयुक्त नगर निगम देवास को भ बडी संख्या में हिन्दू समाजजन उपस्थित थे।