रतलाम,
08/Jun/2024,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार रतलाम जिले में भी जल गंगा संवर्धन अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मैदानी क्षेत्रों में पहुंचकर वृक्षारोपण के साथ ही जल संरक्षण तथा जल संवर्धन के अधिकाधिक कार्य सम्पन्न करवाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने शुक्रवार को बैठक में दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री शृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सभी एसडीएम, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, शहरी विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक आदि उपस्थित थे कलेक्टर ने अभियान पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उन कुओं, बावड़ियों तथा अन्य जल संरचनाओं को सूचीबद्ध किया जाए जिनकी सफाई एवं जीर्णोद्धार किया जाना है। जिले में नियोजित ढंग से अभियान का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है, चरणबद्ध रूप से काम करके व्यापक वृक्षारोपण, वनो के विकास, जल को सहेजने एवं संवर्धन की मंशा को सफल बनाना है कलेक्टर ने बताया कि जिले में खाली पड़ी भूमि एवं पहाड़ियों पर सीड बाल के माध्यम से वन विकास की योजना बनाई गई है। वन विभाग के समन्वय से अधिकारी सीड बाल तैयार करवाएं, इस मानसून में अधिकाधिक रुप से सीड बाल द्वारा पौधारोपण का लक्ष्य तय किया गया है। कल्ोक्टर ने उन कुओं, बावडियो की भी सूची बनाने के लिए निर्देश दिए जो असुरक्षित है, जिनकी मरम्मत की जाना है। सीईओ जिला पंचायत श्री श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले के लगभग 4 हजार हैंडपंपो को रिचार्ज किया जाएगा जिससे पर्याप्त मात्रा में जल संचयन हो सकेगा, हैंडपम्प बंद नहीं होंगे। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि जल गंगा संवर्धन अभियान के क्रियान्वयन में उनकी अहम भूमिका है इसलिए सभी एसडीएम गंभीरता के साथ नियमित रूप से अभियान की सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।
रतलाम,
08/Jun/2024,
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रतलाम के अंतर्गत शाखा प्रबंधक एवं संस्था प्रबंधक सुनिश्चित करें कि शासन के निर्देश अनुसार आगामी 15 जून तक जिले की समस्त 103 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां कंप्यूटराइज्ड हो जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने शुक्रवार को बैठक में दिए। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक श्री आलोक जैन, उपायुक्त सहकारिता श्री आर.के. सिंह, सहकारी बैंक शाखाओं तथा सहकारी समितियों के प्रबंधकगण बैठक में मौजूद थे शासन के निर्देशानुसार जिले की सभी प्राथमिक कृषि, साख सहकारी समितियों का कंप्यूटराइजेशन कार्य प्रगति पर है, अब तक 25 समितियों का कंप्यूटराइजेशन किया जा चुका है। कलेक्टर द्वारा कृषि ऋण वसूली की समीक्षा की गई। बताया गया कृषि ऋण मांग 85288.96 करोड़ के विरुद्ध अब तक 5188.66 करोड ऋण राशि की वसूली की जा चुकी है। कलेक्टर ने अब तक हुई वसूली पर असंतोष जताया, कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। आगामी 30 जून तक 84 प्रतिशत वसूली लक्ष्य निर्धारित कर अनिवार्य रूप से पूर्ति के निर्देश कल्ोक्टर द्वारा दिए गए इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा खरीफ 2024 में अल्पकालिक फसल ऋण वितरण के लक्ष्य 469 करोड़ की पूर्ति अनिवार्य रूप से करने, किसानों को कृषि आदान वितरण समय पर करने एवं समितियों में कृषि आदानो का पर्याप्त भंडारण करने के निर्देश दिए गए। जानकारी में बताया गया कि वर्तमान में 5490 मेट्रिक टन यूरिया, 3575 मेट्रिक टन डीएपी, 3517 मेट्रिक टन एनपीके तथा 2652 मेट्रिक टन मात्रा में अन्य उर्वरक जिले की समितियों में भंडारित है। किसानों से अनुरोध किया गया है कि समय पर समितियों से खाद प्राप्त कर भंडारण कर ल्ोवें जिससे समय पर फसल बोवनी हो सके। समितियां भी निरंतर भंडारण कर किसानों को सतत रूप से खाद उपलब्ध करवाएं। कलेक्टर श्री बाथम द्वारा समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि किसानों को खाद एवं कृषि आदान की उपलब्धता में किसी प्रकार की समस्या नहीं आए बैठक में बताया गया कि ब्रिस्क योजना के अंतर्गत एक हजार से अधिक प्रकरणों में 27.31 करोड़ राशि वसूली के लिए आर.आर.सी. जारी कर दी गई है। बैंकों तथा समितियांं के बड़े बकायादारों से वसूली की जाएगी, इसके लिए कलेक्टर द्वारा शाखा प्रबंधकों को संबंधित तहसीलदारों से समन्वय रखने के निर्देश दिए गए।
Bharat24x7News Online: Latest News
