Breaking News
oplus_131074

कलेक्टर ने किया मिशन न्यूट्रिशन अंतर्गत ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का निरीक्षण, योग विद्या ही नहीं विज्ञान है, यह एकाग्रता लाने में सहायक प्रधानमंत्री मोदी, प्रदेश में श्रीअन्न उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि, प्रधानमंत्री श्री मोदी का संबोधन,

रतलाम,

21/Jun/2024,

रतलाम जिले में ग्लोबल व्हील फाउंडेशन एवं आईआईटी मुंबई के सहयोग से मिशन न्यूट्रिशन प्रोजेक्ट का संचालन किया जा रहा है। इस क्रम में विभाग के मैदानी कर्मचारियों द्वारा पोषण संबंधी वीडियो देखने के उपरांत ऑनलाइन परीक्षा दी जा रही है। ऑनलाइन परीक्षा के दौरान 700 विद्यार्थी प्रति बेच के मान से कल 3 बेच में लगभग 2100 स्वास्थ्य कर्मियों ने परीक्षा दी। जिला स्तरीय परीक्षा केंद्र नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने किया। कलेक्टर ने सभी मैदानी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी तथा मिशन पोषण के अंतर्गत बेहतर कार्य कर जिले में पोषण संबंधी सूचकांक में सकारात्मक सुधार लाने के लिए कहा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तवसीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकरसिविल सर्जन डॉक्टर एस.सागरडीपीएम डॉक्टर अजहर अली आदि उपस्थित रहें उल्लेखनीय है कि मैदानी कार्यकर्ता प्रशिक्षण परीक्षा देने के उपरांत प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे तथा मैदानी क्षेत्र में आमजन को पोषण संबंधी परामर्श एवं स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करेंगे।  इस दौरान नर्सिंग कॉलेज के विभिन्न नर्सिंग सिस्टरट्यूटर एवं अन्य अधिकारीकर्मचारी उपस्थित रहे।

रतलाम,

21/Jun/2024,

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में योगाभ्यास किया और कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विशिष्ट अतिथिगण और उपस्थित विद्यार्थियों एवं नागरिकों के साथ योग अभ्यास किया। योग दिवस में प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे। इनमें भोपाल संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री आलोक शर्माभोपाल की महापौर श्रीमती मालती रायविधायक श्री रामेश्वर शर्माविधायक श्री भगवान दास सबनानीभोपाल नगर निगम के अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशीअपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरापुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेनाअपर मुख्य सचिव श्री अशोक वर्णवालप्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री संजय शुक्लाप्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री राघवेंद्र कुमार सिंहप्रमुख सचिव आयुष और स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमीजनसंपर्क आयुक्त श्री संदीप यादव शामिल हुए। इस कार्यक्रम से प्रदेशभर में मंत्रिगणसांसदविधायक और आमजन जुड़े।

रतलाम,

21/Jun/2024

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कोदो-कुटकी सहित सभी तरह के मोटे अनाज अर्थात श्रीअन्न के उत्पादन को प्रोत्साहित किया गया है। करीब छह माह पूर्व जबलपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक में पहला फैसला श्रीअन्न के प्रोत्साहन पर लिया गया था। महाकौशल अंचल में बहुतायत से श्रीअन्न का उत्पादन होता है। किसानों को प्रति क्विंटल एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से श्रीअन्न का महत्व हम सभी कोरोना काल में ही समझ चुके हैं। व्यक्ति आहारविचार और व्यवहार के स्तर पर नियमित रहकर दीर्घायु प्राप्त कर सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीअन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में इस अभियान के अंतर्गत संचालित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को दो किसानों ने श्रीअन्न बीज के पैकेट भेंट किए। श्री संतोष मीना और श्री श्याम सिंह कुशवाहा ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को कार्यक्रम में ये पैकेट प्रदान किए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने किसानों द्वारा श्रीअन्न के उपयोग की सराहना की।

रतलाम,

21/Jun/2024

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा श्रीनगर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : 2024 को दिए गए संबोधन का श्रवण किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि योग से व्यक्ति को शक्ति मिलती है। योग विद्या ही नहीं विज्ञान है। यह एकाग्रता लाने में सहायक है। मन की ताकत को बढ़ाता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूरे विश्व के योग प्रेमियों को और दुनिया के कोने-कोने में योग कर रहे लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्रसंघ में 10 वर्ष पूर्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रस्ताव को विश्व के 177 देशों ने समर्थन दिया था। योग से जुड़े नए-नए रिकार्ड बन रहे हैं। योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। जेलों में भी कैदियों द्वारा योग किया जा रहा है। योग की यह प्रेरणा मनुष्य के सकारात्मक प्रयासों को ऊर्जा देती है। अनेक देशों में योग जीवन का हिस्सा बन चुका है। वयोवृद्ध लोग भी योग कर रहे हैं। विश्वविद्यालयों में योग पर शोध कार्य हो रहे हैं। अन्य देशों के पर्यटक भारत में योग शिक्षण-प्रशिक्षण के उद्देश्य से आते हैं। आज बाजार में भी योगाभ्यास और फिटनेस के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैं। कार्यक्रम को केंद्रिय आयुष राज्यमंत्री श्री प्रताप राव जाधव ने भी संबोधित किया।

 

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this