Breaking News

मनोज मंडावरा बने शिवसेना मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मीडिया प्रभारी,

रतलाम,

29/Jan/2025,

रतलाम उज्जैन मंदसौर हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे, युवासेना प्रमुख आदित्य साहेब ठाकरे,व राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार शिवसेना मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख सुनिल शर्मा,युवासेना राज्यप्रमुख प्रभात पुरानिया,प्रदेश संगठन प्रमुख सुरेश करिया,उपराज्य प्रमुख रघुवीर  बैरागी,नवीन कुमार ओझा मालवा प्रांत प्रभारी अनिल जोशी, उज्जैन संभाग प्रमुख चरित्र शर्मा,संभाग प्रभारी पप्पू तिवारी रघुवीर बेरागी व,प्रादेशिक व रतलाम जिला संगठन प्रमुख रामप्रसाद (मिथुन भाई) रतलाम ग्रामीण जिला प्रमुख कालु सिंह भाभर व महिला आघाड़ी सेना रतलाम जिला प्रमुख रीना गिरी गोस्वामी की सहमती से शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख व आईटी सेल राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ द्वारा मनोज मंडावरा +91 97702 44180को रतलाम जिला मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया जाता है शिवसेना मध्य प्रदेश परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है व आपसे अपेक्षा करती है आप धर्म हित में राष्ट्रहित में समाज व संगठन हित में कार्य करने के लिये सदैव तत्पर व अग्रणी रहेंगे!

बहुत बहुत बधाई-

शुभकामनाएं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाये इन्ही शुभकामनाओ के साथ शिवसेना मध्यप्रदेश परिवार आपका सुनील  शर्मा शिवसेना मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख 9479945021 निजी सचिव Nahar Singh Shiv Sena कार्यकारी राज्य प्रमुख मध्य प्रदेश It cell राज्यप्रमुख मध्यप्रदेश 9993988815

गर्व से कहो हम हिन्दू है

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …