रतलाम,
14/Apr/2025
नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित पांच दिवसीय बरबड़ हनुमान मेले के अंतिम दिन हनुमान जयंती पर निगम के सांस्कृतिक मंच पर राजाधिराज कला केन्द्र मथुरा के कलाकारों ने हनुमान जन्मोत्सव का सजीव चित्रण किया जिसे नागरिकों ने देर रात तक देखा व सराहा।
श्री हनुमान जन्म महोत्सव नत्य नाटिका मे सबसे पहले रामजी सीता जी की आरती बंदना, शंकर भगवान द्वारा शिव तांडप, हनुमान जी का जन्म किस प्रकार हुआ लीला रूप, जन्म महोत्सव की बधाइयां, बाहुबली हनुमान जी की झांकी, सखियों द्वारा नित्य आदि कार्यक्रम दिखाए जिस की जनता में बहुत ही आकर्षण और हर्ष रहा संस्था के संचालक विवेक बिहारी चतुर्वेदी की कुशल टीम द्वारा यह कार्यक्रम किया गया।
प्रांरभ में कलाकारों का स्वागत महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, महापौर परिषद सदस्य अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निशा सोमानी, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी के अलावा राकेश मिश्रा, विवेक शर्मा, उपायुक्त करूणेश दण्डोतिया आदि ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया।
रतलाम,
14/Apr/2025
हनुमान जयंती के पावन पर्व पर बरबड़ हनुमानजी की सवारी के साथ आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला द्वारा निकाले गये अखाड़े के संचालक व पदाधिकारियों का महापौर प्रहलाद पटेल व पटेल परिवार द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। बरबड़ हनुमान मंदिर से बरबड़ हनुमानजी की सवारी के साथ अखाड़े की शुरूआत हुई जो ग्राम बरबड़ होते हुए पुनः बरबड़ हनुमान मंदिर पंहूची। अखाड़े के संचालक शक्ति सिंह, संरक्षक धर्मेन्द्र व्यास, राजाभाई, आलोक सिंह, दीपेश ओझा आदि का स्वागत व सम्मान महापौर प्रहलाद पटेल व पटेल परिवार द्वारा किया गया। अखाड़े में पहलवानों द्वारा हैरत अंगेज शस्त्र कला का प्रदर्शन किया गया। अखाड़े के साथ भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य निमिष व्यास, बरबड़ ट्रस्टी चन्दूलाल अग्रवाल, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, पार्षद प्रतिनिधि हार्दिक मेहता, विवेक शर्मा, पवन शर्मा, गोपाल जाट, नारायण सांकला, निलय व्यास, राजवीर सिंह, रामजी उस्ताद, राजा मिश्रा, अनूप राव, धन्नाजी, विक्की, विरेन्द्र वैष्णव, रवि पवांर, प्रार्ची राठौर, वंदना राठौर, अवनी चावड़ा, मनसवी चौहान, रितिका, आरोही, खुशी, भूमि, प्रथम सिंह राठौर, हनु राव सहित आदि साथ थे।