Breaking News

थाना स्टेशन रोड रतलाम पुलिस ने जिला बदर बदमाश को किया गिरफ्तार,

रतलाम

21/Jun/2025

पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम अमित कुमार (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा (रापुसे) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग रतलाम शहर सत्येन्द्र घनघोरिया (रापुसे ) के मार्गदर्शन में गुंडे एवं बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के तारतम्य में थाना स्टेशन रोड रतलाम थाना प्रभारी निरीक्षक स्वराज डाबी के नेतृत्व मे उप निरीक्षक जितेन्द्र कनेश की टीम को दिनांक 20.06.2025 को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि थाने का जिला बदर आरोपी यूनुस उर्फ़ इन्ना पिता लियाक़त हुसैन अब्बासी शहर में ही घूम रहा है, जो कालिका मंदिर गार्डन के पास खड़ा हुआ है । उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए कालिका मंदिर गार्डन के पास से जिला बदर बदमाश यूनुस उर्फ़ इन्ना पिता लियाक़त हुसैन अब्बासी उम्र 45 वर्ष निवासी मोचीपूरा थाना स्टेशन रोड रतलाम को जिला दंडाधिकारी महोदय जिला रतलाम के जिला बदर आदेश क्रमांक/196/आर -1/डी. एम. /2025 रतलाम दिनांक 29/04/2025 का उल्लंघन कर जिले की राजस्व सीमा में बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के घूमते पाए जाने पर गिरफ्तार कर थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 538/2025 धारा 14/15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:– यूनुस उर्फ़ इन्ना पिता लियाक़त हुसैन अब्बासी उम्र 45 वर्ष निवासी मोचीपूरा थाना स्टेशन रोड रतलाम

सराहनीय कार्य: निरीक्षक स्वराज डाबी, उनि. जितेन्द्र कनेश, प्र.आर. मुकेश चौहान, आर. धीरेन्द्र गोखले की सराहनीय भूमिका रही।

Check Also

31 दिसंबर बैरवा जयंती स्थापना दिवस पर,,

🔊 Listen to this रतलाम 31 दिसंबर बैरवा जयंती स्थापना दिवस पर,,परम पूज्य आराध्य देव …