रतलाम,
14/Jan/2024,
इंडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान मे अयोजित 25 वी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आज आठवां दिन जिसके संरक्षक श्री निवास जाधव पहलवान हे संयोजक अजय गोमे महामंत्री भाजयुमो सह संयोजक ईश्वर सिंह राठौड़ है आज के प्रथम मेच के मुख्य अतिथि रिटायर्ड वरिष्ट खेल अधिकारी जोश चोको व भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री श्री राजेंद्र पाटीदार जी रहे जिन्होंने ग्राउंड में लाइनअप खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन करते हुए मेच प्रारंभ करवाया आज का पहला मैच श्री इलेवन और फाइट क्लब के मध्य हुआ जिसमे श्री इलेवन ने 11 रेनो से जीत हासिल की वही दुसरा मेच टीम एमपी पुलिस और अंशारी के बीच खेला गया जिसमें अंसारी ने मेच जीत लिया जिसमें मुख्य अतिथि बीजेपी पार्षद एमआईसी सदस्य श्री भगत सिंह भदौरिया जी और युवा पार्षद अक्षय जी संघवी रहे जिन्होंने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी आज का तीसरा मैच बाबूस और स्टार इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें स्टार इलेवन ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की पधारे सभी अतिथियों का प्रतियोगिता संरक्षक श्री निवास जाधव पहलवान संयोजक अजय गोमे महामंत्री भाजयुमो सह संयोजक ईश्वर सिंह राठौड़ ने किया आज के मेच की एंपायरिंग असपाक और संजू ने की स्कोरिंग छोटू हिरवे और सिकंदर शर्मा और कोमेंट्री काली मेघवाल और रतन बाबा ने की आज हुए सभी मैचों में दर्शकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला