लोगों ने घर-घर जाकर एक दुसरो को दी पड़वा पर्व की शुभकामनाएं
रतलाम
2/Nov/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना नगर में भी दिपावली के तीसरे दिन प्राःतकाल से ही नगर में बच्चों से लेकर बडों तक ने अपने परिचीतों के घर पर जाकर दिपावली पर्व की एक-दूसरें को गले मिलकर और बडों के पेर छूकर पर्व की शुभकामनाएं दी। प्रति वर्ष के मुकाबलें इस वर्ष भी पडवी पर दिनभर एक-दूसरे को बघाई देने का सिलसीला जारी रहा। इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।
नगर में की गोवर्धन पूजा-
नगर में पडवी पर्व पर गोर्धन पालकों ने अपने-अपने पशुओं को नहलाकर रंगों की छाप लगाकर और हार फुल पहनाकर उनकी पूजाकर की गई। और गाय के गोबर से गोवर्धन बनाकर महिलाओं ने पूजा-अर्चना की बच्चो ने पटाखें छोडे।