Breaking News

जैजैपुर विधानसभा में किसकी सरकार किसके सिर पर सजेगी जीत का ताज अगला विधायक कौन

सक्त्ती (छ. ग.)

20/10/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

सक्त्ती जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 में इस बार चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है सभी पार्टियों ने अपनी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिया है। बसपा से केशव प्रसाद चंद्रा भाजपा से कृष्णकांत चंद्रा कांग्रेस से बालेश्वर साहू आम आदमी पार्टी से दुर्गालाल केवट पर भरोसा जताया है प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद सभी पार्टियों के प्रत्याशी और कार्यकर्ता अपनी अपनी ताल ठोकते दिखाई दे रहे है सभी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा सघन जन संपर्क कर लोगों को अपने विश्वास में लेने का प्रयास शुरू हो चुका है। अब देखना ये है कि 2023 विधानसभा चुनाव में किसके सिर पर सजेगी ताज।बात करे पिछले 2013 और 2018 की चुनाव की तो जैजैपुर क्षेत्र से बसपा विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने भारी मतों से विजयी होकर आए थे पार्टी हाईकमान ने इस बार भी केशव प्रसाद चंद्रा पर विश्वास जताया है और पार्टी के टिकट दिया है जहां इस बार भी अगर विजयी होने पर जीत की हैट्रिक हो जायेगा। जहां उनकी ताकत की बात करे तो दो बार से क्षेत्र के विधायक होने के कारण उनका जनता से जुड़ाव है लगातार जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं का निराकरण करते आए है और विकास की बहुत कार्य हुआ है साथ ही उनका सभी समाज में पकड़ अच्छा है। वही अब बात करते है भाजपा की तो इस बार पार्टी हाईकमान ने कृष्णकांत चंद्रा पर अपना विश्वास जताया है सक्त्ती जिला गठन के बाद पार्टी ने उन्हें सक्त्ती जिला के जिलाध्यक्ष बनाया था इस बार जैजैपुर से विधायक चेहरे के रूप में उभरकर सामने आए है चंद्रा समाज से होने के कारण उनके जितने के आसार ज्यादा नजर आ रहे है क्योंकि यहां चंद्रा समाज का अच्छा वोट बैंक है और साथ ही अन्य समाज में भी उनकी पकड़ मजबूत है। कांग्रेस से बालेश्वर साहू पर अपना दांव लगाया है वर्तमान में सक्त्ती जिला के युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष युवा प्रत्याशी नया चेहरा है लेकिन युवाओं में उनका अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है भूपेश बघेल की किसान हितैसी किसानों की सरकार का लाभ मिलेगा। जनता से इनका जुड़ाव बहुत अच्छा होने के कारण लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से शीर्ष नेतृत्व के सामने रखते है जिसके कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है विशेष कर युवा वर्ग में साथ ही बालेश्वर साहू साहू समाज के जिला अध्यक्ष है ये भी चुनाव में मिल का पत्थर साबित होगा। इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार दुर्गा लाल केवट को चुनावी समर में उतारा है ये भी अपने केवट समाज के अध्यक्ष है और लोगों को सामाजिक सत्ता परिवर्तन के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे है दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर ये बड़ा उलटफेर कर सकते है जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2 लाख 50 हजार वोटर है जहां जातिगत समीकरण इस बार बहुत अहम भूमिका निभाने वाली है अब देखना ये है की जनता कौन से उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताएंगे किस के सिर पर ताज सजेगा। एक नजर पिछले विधानसभा चुनाव पर डालते है जिसमे बसपा से केशव प्रसाद चंद्रा को 64,774 वोट मिले ( विजयी हुए) भाजपा से कैलाश साहू को 43, 084 वोट (हारे) कांग्रेस से अनिल चन्द्रा को 38,594 वोट (हारे) 

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …