आलोट पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मेक खरीदने वाले दो और आऱोपियो को किया गिरफ्तार

रतलाम

20/Apr/2024

ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम जिले के आलोट पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मेक खरीदने वाले दो और आऱोपियो को गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, अनुविभागीय अधिकारी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे आलोट पुलिस द्धारा शुक्रवार को प्राप्त मुखबीर की सूचना पर बडोद रोड देवनारायण गौशाला भोजाखेडी से आरोपी असलम पिता बाबु खाँ लखारा उम्र 33 साल निवासी बडा मालीपुरा जावरा व मोईन पिता कल्लु मेव मुसलमान उम्र 23 साल निवासी रतलामी गेट जावरा को 20 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। इसी दौरान अपराध की विवेचना के दौरान पीआर शुदा आरोपी मोईन व असलम द्धारा उक्त स्मेक आलोट के लीलाधर पिता मांगीलाल ब्राम्हण शर्मा उम्र 58 साल निवासी रानीपुरा आलोट व खाजु पिता एहमद खाँ मुसलमान उम्र 50 साल निवासी खुदवाडी मोहल्ला आलोट द्धारा मंगवाना और उनको देना बताने पर दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल वारंट बनने पर जिला जेल रतलाम दाखिल किया गया है। प्रकरण मे स्मेक की तस्करी करने वाले मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। साथ ही कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, सउनि अशोक चौहान, आर 400 अभिनन्दन, आर 241 अंकित काला ,आर. 508 आदिल, आर 1198 बाबुलाल मालवीय की मुख्य भुमिका व प्रआर 136 कोदर सिंह चारेल, प्रआर 26 कमलेश भण्डारी, आर 260 सुरेन्द्र सिंह, आर 604 कमल सिंह, आर 675 थामस भाभर, आर 1031 गोविंदराम कडोदिया का सराहनीय योगदान रहा है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …