Breaking News

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

रतलाम

20/Dec/2024

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह 21 दिसंबर 2024 शनिवार को प्रातः 10:30 बजे नेहरू स्टेडियम में होगा। मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। विशेष अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, सांसद श्रीमती अनीता चौहान एवं महापौर श्री प्रहलाद पटेल रहेंगे। खेल जागृति के विराट उत्सव में आप सादर आमंत्रित हैं।

आमंत्रक चेतन्य काश्यप,

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, क्रीडा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं फाउंडेशन अध्यक्ष

निमंत्रक चेतन्य काश्यप फाउंडेशन, रतलाम।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …