Breaking News

08 लेन पर घटित लूट/डकैती की घटना का पर्दाफाश,लुट का माल बरामद कर 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार-वर्ष 2024 मे लुट की योजना बनाने के अपराध मे व चार अन्य प्रकरणो मे फरार स्थाई वारंटी सोदान कंजर को गिरफ्तार करने मे आलोट पुलिस को मिली सफलता

रतलाम

08 लेन पर घटित लूट/डकैती की घटना का पर्दाफाश,लुट का माल बरामद कर 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस कप्तान अमित कुमार ने खुलासा किया और बताया की 05.01.2026 को 8 लेन रोड से निकलने का कट वालारुण्डी के पास ग्राम वालारुण्डी में आम रोड़ पर कुछ अज्ञात लोगो ने फरियादी राकेश पिता प्रभुलाल मईड़ा जाति भील उम्र 23 साल निवासी ग्राम साँवलियारूण्डी व पीडिता संगीताबाई पति राकेश मईड़ा जाति भील उम्र 21 साल निवासी ग्राम साँवलियारूण्डी के साथ कुल 23900/ रूपये, एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल फोन व दो चांदी की चुडी किमती 6000/- रूपये को लुट कर ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना शिवगढ़ में अपराध क्रमांक 005/2026 धारा 309(4),309(6),3(5) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी महोदय रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला एवं सुश्री अनीषा जैन प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में प्रकरण में माल मुल्जिम की पतारसी हेतु विशेष टीम गठित की गई, टीम के द्वारा माल मुल्जिम की लगातार पतारसी के अथक प्रयास कर सायबर सेल रतलाम व सीसीटीवी कैमरे की मदद एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेहीयो कैलाश पिता लालु हाडा जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम तलीनखेड़ा थाना बाजना, फतेहसिंह उर्फ फतिया पिता शम्भु मुनिया जाति भील उम्र 25 साल निवासी पोटलिया थाना पाटन जिला बांसवाड़ा, दिनेश उर्फ कालु पिता लालू हाड़ा जाति भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम तलीनखेड़ा थाना बाजना, बाबुलाल उर्फ बबलु पिता चकना चारेल जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम गढीगमना थाना बाजना, सतीश पिता कमजी कटारा जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम पोटलिया थाना पाटन जिला बांसवाड़ा व लखन पिता लालु हाड़ा जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम तलीनखेडा थाना बाजना जिला रतलाम (म.प्र.) से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया बाद गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों से लुट किया माल व लुट में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया गया। दौराने विवेचना मामला डकैती का पाया जाने से प्रकरण में धारा 310(2) बीएनएस का ईजाफा किया गया तथा प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपीयो को माननीय न्यायालय सैलाना पेश किया जावेगा।

सराहनीय भूमिका-उपरोक्त लुट/डकेती की घटना की पतारसी एवं आरोपीयो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शिवगढ सुश्री अनीषा जैन प्रशिक्षु डीएसपी, निरीक्षक अय्युब खान थाना प्रभारी थाना बिलपांक, उपनिरीक्षक शांतिलाल चौहान, उपनिरीक्षक जोरसिंह डामोर, सउनि. ईशाक मोहम्मद खान, कार्य.प्र.आर.247 अमित त्यागी, कार्य.प्र.आर.440 शिवपालसिंह सिसोदिया कार्य. प्रआर. 302 धीरेन्द्रसिंह सिसोदिया, थाना कालुखेड़ा से प्रधान आर. 373 नारायणसिंह, थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा से प्रधान आर. 416 दिलीप रावत, थाना नामली से आर. 804 माखनसिंह थाना बिलपांक से आर. 961 रोशन राठौर, आरक्षक संजय सोनी, थाना शिवगढ़ से आर. 670 मनीष खराडी, आर. 98 नितेश नलवाया, आर. 651 रावजी गणावा, आर. 451 रोहित गुर्जर, आर. 468 रमेश सोलंकी एवं एसडीओपी कार्यालय ग्रामीण रतलाम से आरक्षक 57 विकास, आर. 132 धर्मेन्द्र तथा सीसीटीवी शाखा से प्रधान आरक्षक शांतिलाल डिंडोर, आरक्षक पारस चावला एवं सायबर सेल रतलाम से प्रधान आरक्षक मनमोहन, आरक्षक विपुल भावसर, आरक्षक मंयक व्यास, आरक्षक राहुल, आरक्षक राधे जावरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही, टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई।

रतलाम

वर्ष 2024 मे लुट की योजना बनाने के अपराध मे व चार अन्य प्रकरणो मे फरार स्थाई वारंटी सोदान कंजर को गिरफ्तार करने मे आलोट पुलिस को मिली सफलता, लम्बित स्थाई/फरारी वारंटो की तामिली हेतु अभियान के अंतर्गत

एसडीओपी पल्लवी गौर के मार्गदर्शन मे अपराधो मे फरार कंजर आरोपी व स्थाई/फरारी वारंटो की तामिली हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना आलोट पुलिस टीम द्वारा आरोपी सोदान पिता कालिया उर्फ कालुलाल कंजर उम्र 40 साल निवासी कंजर डेरा अरनिया थाना उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान को पकडने मे सफलता मिली है जो पेट्रोल पम्म लुट के योजना बनाने के अपराध मे फरार होने से गिरफ्तार किया गया व माननीय न्यायालय से जारी अन्य चार प्रकरणो मे स्थाई वारंट मे फार्मल गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पुर्व मे 5 हजार रुपये ईनाम की उद्घोषणा की गई है।

नाम आरोपी – सोदान पिता कालिया उर्फ कालुलाल कंजर उम्र 40 साल निवासी कंजर डेरा अरनिया थाना उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान अपराध व वारंट जिनमे उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

1. अप क्र 607/2024 धारा 191 (2,3), 190, 109 बीएनएस (उक्त अपराध मे गिरफ्तार) –

2. RCT क्र. 10/2020 धारा 327,323,294,506,34 भादवि (स्थाई वारंट मे फार्मल गिरफ्तार)

3. RCT क्र. 11/2020 धारा 457,380 भादवि (स्थाई वारंट मे फार्मल गिरफ्तार)

4.RCT क्र. 12/2020 धारा 379 भादवि (स्थाई वारंट मे फार्मल गिरफ्तार)

5. RCT क्र. 13/2020 धारा 379 भादवि (स्थाई वारंट मे फार्मल गिरफ्तार)

पुलिस टीम – निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम थाना प्रभारी आलोट, उनि प्रमोद राठौर, आर 490 दीपक पाटीदार, आर 89 अशोक गुर्जर की मुख्य भूमिका रही है।

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …