Breaking News

ईसरथुनी के विवाद के संबंध में थाना आइए रतलाम पुलिस की कार्यवाही – अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध रतलाम पुलिस की कार्यवाही में 18 वा आरोपी गिरफ्तार

रतलाम

20/Mar/2024

12.03.2024 को ग्राम इशरथुनी में धाकड़ धर्मशाला के पास प्लाट की नपती चल रही थी जहां आवेदक दिलीप नागर व अनावेदक केवरलाल पिता मोतीलाल धाकड व चन्द्रप्रकाश उर्फ चन्दु पिता केवरलाल के मध्य प्लाट का विवाद पुर्व से चला आ रहा था। विवादित प्लॉट को नपती के दौरान प्लाट से थोड़ी दुरी पर आवेदक दिलीप व अनावेदक केवरलाल पिता मोतीलाल धाकड व चन्द्रप्रकाश उर्फ चन्दु पिता केवरलाल के मध्य विवाद होने से आवेदक दिलीप को किसी बोथरी वस्तु से सिर के पीछे चोट लग गयी थी । मौके पर पुलिस अधिकारी , राजस्व अधिकारी व गांव के लोग भी उपस्थित थे। थोड़ी देर बाद अनावेदक चन्द्रप्रकाश उर्फ चन्दु द्वारा अपने घर से तलवार लाकर लहराई जा रही थी। थाना क्षेत्र में विवाद से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिस पर फरियादी दिलीप नागर पिता जगन्नाथ नागर जाति धाकड उम्र 30 साल निवासी थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 165/2024 धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा घटना स्थल एवम वायरल वीडियो के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विवेचना के दौरान आज दिनांक 20.03.2024 को आरोपी चन्द्रप्रकाश उर्फ चन्दु पिता केवरलाल धाकड़ उम्र 21 साल निवासी इशरथुनी को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त लहराई गयी तलवार उसके घर से धारदार तलवार को जप्त कर प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी – चन्द्रप्रकाश उर्फ चन्दु पिता केवरलाल धाकड़ उम्र 21 साल निवासी इशरथुनी

सहरानीय योगदानः- थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा अजमेर सिंह भुरिया, रायसिंह रावत, आरक्षक अर्जुन खिंची, आरक्षक इमरान खान की सराहनीय भुमिका रही ।

रतलाम

20/Mar/2024

रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा प्रदाय किए गए निर्देशों के पालन में थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा दिनांक 18.03.2024 को अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी आशीष पिता सुशील सोनी नि. चाँदनी चौक रतलाम व अन्य तीन आरोपियों सईद पिता फजल हुसैन निवासी हकीमवाड़ा रतलाम, हनी पिता जफर शेख निवासी नाहरपुरा रतलाम, एवम सुनिल सुर्या पिता इंदरमल जैन निवासी शास्त्री नगर रतलाम को गिरफ्तार किया था। जिसमे आरोपी आशीष सोनी से 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्त किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी आशीष सोनी से अग्रिम पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मादक पदार्थ एमडी एहमद पिता सरदार खान नामक व्यक्ति से लाया था। जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.0324 को एहमद पिता सरदार खान निवासी बरखेड़ी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- 01. एहमद पिता सरदार खान उम्र 25 वर्ष नि. बरखेडी थाना कालुखेडा रतलाम।

जप्त मश्रुकाः- आरोपी आशीष सोनी से एमडी 30 ग्राम किमती 1 लाख रूपये जप्त हुई है।

सराहनीय भूमिका — निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उपनिरीक्षक शरीफ खान, 790 राजु अमलियार, 82 ललित वर्मा , 577 मनोज पाण्डे,  908 निलेश पाठक की सराहनीय भूमिका रही ।

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this