रतलाम,
23/Oct/2023,
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान खर्च पर नजर रखने के लिए केंद्रीय व्यय प्रेक्षकों को भेजा गया है। जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 222 जावरा तथा 223 आलोट में राजनीतिक दलों अभ्यर्थियों के खर्चे पर नजर रखने तथा मॉनिटरिंग टीमों की कार्रवाइयों के अवलोकन हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री गौरव धंडा भी रतलाम आ गए हैं भारतीय राजस्व सेवा 2011 बैच के अधिकारी प्रेक्षक श्री गौरव धंड़ा स्थानीय इप्का गेस्ट हाउस में ठहरे हैं उनका संपर्क नंबर 72248 68697 हैं। उनके लाइजनिंग अधिकारी श्री एस.एस. राठौर है जिनका मोबाइल नंबर 76919 17331 है
रतलाम,
23/Oct/2023,
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण तथा सैलाना के लिए नियुक्त केंद्रीय प्रेक्षक श्री मुकाम बिकेन एस. रविवार को जिले के बाजना क्षेत्र में पहुंचे जहां पड़ोसी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की सीमा पर स्थापित की गई सज्जनपाड़ा तथा गड़ीकटारा खुर्द चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। वहां तैनात स्थैतिक निगरानी दल की कार्रवाई का निरीक्षण किया, आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रेक्षक द्वारा जिले में सतत भ्रमण किया जा रहा है
रतलाम,
23/Oct/2023,
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए केन्द्रीय व्यय प्रेक्षकगण श्री मुकाम बिकेन एस. तथा श्री गौरव धंडा सोमवार को दो बैठकें आयोजित करेंगे। पहली बैठक प्रातः 11.00 बजे निर्वाचन संबंधी कार्यवाहियां करने वाले अधिकारियों एवं टीम के साथ आयोजित होगी। इसके पश्चात् द्वितीय बैठक दोपहर 12.00 बजे राजनीतिक दलों के व्यय संबंधी कार्य संधारित करने वाले प्रतिनिधियों के साथ रहेगी। दोनों बैठकें कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित होंगी
रतलाम,
23/Oct/2023,
विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे ऐसे प्रत्याशी जिन्होंने अपनी प्रचार सामग्री नामांकन की तिथि से पहले से तैयार की हुई, उन्हें उसका खर्च भी निर्वाचन व्यय में जोड़ना होगा। अभ्यर्थी अपने निर्वाचन व्यय लेखों के रजिस्टर का रखरखाव करते समय उन सभी खर्च के लिए भी उत्तरदायी होगा, जो उसने पूर्व में सामग्री तैयार करने में व्यय की है तथा जिसका वास्तविक उपयोग वह नामांकन अवधि समाप्त होने पर करता है
रतलाम,
23/Oct/2023,
विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख रहेगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी। नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति को 5 हजार रुपये जमानत राशि जमा करना होगा