दुकान संचालक के साथ रंगदारी कर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार देखिए पुरी खबर,

रतलाम,

07/Nov/2023
दिनांक 05.11.2023 की रात्री डोंगरे नगर स्थित आनन्द श्री रेस्टोरेन्ट के संचालक प्रफुल्ल पंवार, दशरथ पंवार व अनमोल पंवार के साथ आरोपी विकास उर्फ जग्गु तथा उसके चार साथियो द्वारा सिगरेट के पैसे के लेनदेन की बात को लेकर गाली गलौच कर लोहे की चेन, बेल्ट व पत्थरो से जान से मारने की नियत से मारपीट की गई। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स को रवाना किया गया व रेस्टोरेन्ट संचालक प्रफुल्ल पंवार, दशरथ पंवार व अनमोल पंवार को सीएच रतलाम में भर्ती करवाया गया तथा फरियादी प्रफुल्ल की रिपोर्ट पर से आरोपी विकास उर्फ जग्गु व उसके अन्य चार साथियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 799/23 धारा 294,307,147,148,149,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
कार्यवाही का विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा (रा.पु.से), नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनव कुमार वारंगे (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी औ.क्षेत्र रतलाम निरी. राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आरोपीयो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु टीम का गठन किया गया। आरोपीयो की गिरफ्तारी व विवेचना के दौरान घटनास्थल पर लगे सीसीटीव्ही फूटेज चेक किये गये, आरोपीयो की संभावित स्थानो पर लगातार तलाश की गई, घटनास्थल के आसपास के रहवासियो से पूछताछ की गई तथा मुखबीर लगाये गये। कल दिनांक 06.11.2023 की रात्री को घटना के मुख्य नामजद आरोपी विकास उर्फ जग्गु पिता हेमराज मेघवाल जाती भांभी उम्र 22 साल निवासी साई मंदिर के पास हिम्मतनगर रतलाम /एफ सेक्टर दीनदयाल नगर थाना डीडीनगर को मुखबीर सूचना के आधार पर मोहन नगर कामर्स कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया, आरोपी गिरफ्तारी के समय पुलिस से बचकर भागा जिससे भागते समय गिरने से उसके बायें पैर के पंजे व दाहिने हाथ की कलाई व पौचे मे चोटे आई है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा। आरोपी विकास उर्फ जग्गु से अन्य आरोपीयो के संबंध मे भी पूछताछ की गई है, आरोपी विकास उर्फ जग्गु के विरूद्ध पूर्व से थाना दिनदयाल नगर रतलाम एंव थाना माणकचौक रतलाम पर मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध होना पाये गये है।  
आरोपी का पूर्ण ब्योराः-
 
1.विकास उर्फ जग्गु पिता हेमराज मेघवाल जाती भांभी उम्र 22 साल निवासी साई मंदिर के पास हिम्मतनगर रतलाम /एफ सेक्टर दीनदयाल नगर थाना डीडीनगर रतलाम 
आरोपी का आपराधिक रिकार्डः-
नाम आरोपी अप. क्रं. धारा चालान मु.फो.नं.
विकास उर्फ जग्गु पिता हेमराज मेघवाल जाति भांबी 22 साल नि. साई मंदिर के पास हिम्मत
नगर रतलाम /एफ सेक्टर दीनदयाल नगर थाना डीडीनगर थाना डीडी नगर
162/31.03.19 294.323.506.34 भादवि. 238/19.06.19 1081/22.07.21
थाना डीडी नगर
436/15.07.21 294.323.506. भादवि. 355/21.07.21 1222/10.08.21
थाना डीडी नगर
678/09.09.22 294.323.324.506.34 भादवि. – 1865/18.10.22
थाना डीडी नगर
280/07.05.23 294.323.506.34 भादवि. 243/12.05.22 1322/12.07.22
थाना माणक चौक
245/13.05.23 294.323.506.34 भादवि. 207/21.05.23 2713/19.10.23
IA RTM
799/06.11.23147.148.149.307.506. भादवि.
सराहनीय भूमिकाः-
निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. जे.आर. जामोद, उप.निरी. हर्षेन्द्र दीक्षित, सहा.उप.निरी. बबलू डागा, सहा.उप.निरी. रायसिंह रावत, प्रआर 148 मानसिंह चौहान, आर. 512 लाखनसिंह , आर. 787 पंकज बारिया की सराहनीय भूमिका रही है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …