Breaking News

खेल चेतना मेला के शुभारंभ अवसर पर निकली खेल जागृति रैली- उभरती हुई चमकदार मांसपेशियों ने जीता त्रिवेणी मेले में दर्शकों का दिल – मरम्‍मत कार्य हेतु लेवल क्रॉसिंग गेट रात्रिकालीन अवधि में 8 दिनों के लिए बंद- त्रिवेणी मेला क्षेत्र में शराब के नशे में दो युवकों पर हमला कर मारपीट करने वाले 03 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, आरोपियों की तलाश में पुलिस

रतलाम

खेल चेतना मेला के शुभारंभ अवसर पर निकली खेल जागृति रैली, शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नेहरू स्टेडियम पर हुआ रतलाम, खेल चेतना मेला के शुभारंभ से पूर्व शहर में खेल जागृति रैली निकाली गई। इसकी शुरूआत कॉलेज ग्राउंड से हुई। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, खेल सलाहकार अशोक जैन लाला, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा, महेंद्र बोथरा, डॉ. नरेंद्र मेहता, प्रदीप सिंह राव ने झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया।

खेल जागृति रैली में शहर के 100 से अधिक स्कूलों के बच्चों ने सहभागिता की। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुई नेहरू स्टेडियम पहुंची। जहां मार्च पास्ट के साथ रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने अतिथियों को सलामी दी।

यहां मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया, कार्यक्रम के अध्यक्ष क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, विशेष अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, नीता काश्यप ने ध्वज वंदन कर खेल मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय तैराक अब्दुल कादिर ने विद्यार्थियों को खेल मेले की शपथ दिलाई।

रतलाम

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री मध्य प्रदेश शासन निर्मला भूरिया आज रतलाम जिले के भ्रमण पर रही। मंत्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य मे रतलाम जिले में खेल चेतना मेला का शुभारंभ किया गया एवं 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत बच्चों को शपथ दिलवाई गई एवं हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित जनप्रतिनिधि विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में बालक, बालिकाएं, महिलाएं उपस्थित थे।

भ्रमण के दौरान मंत्री सुश्री भूरिया ने महिलाओं, बालिकाओं एवं शिशुओं की देखभाल से संबंधित संस्थाओं का निरीक्षण किया ।  रतलाम वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के दौरान अंतर्वासिनी महिलाओं से भेंट की एवं  मंत्री सुश्री भूरिया ने निर्देश दिए कि  वन स्टॉप सेंटर पर आने वाली प्रत्येक महिला की विशेष रूप से काउंसलिंग करने पर ज़ोर दिया ताकि महिलाएं बिना झिझक के अपनी समस्या बताएं एवं उनका निराकरण किया जा सके, साथ ही महिलाओं के अस्थाई आश्रय के साथ स्थाई आश्रय हेतु जिले मे सुधार गृह खोलने के संबंध में भी सहमति व्यक्ति की गई।

इसके पश्चात सेवा भारती संस्था द्वारा संचालित शिशु गृह का भी निरीक्षण मंत्री सुश्री भूरिया द्वारा किया गया एवं  बच्चों से भेंट की गई तथा सेवा भारती के सदस्यों से भी चर्चा की गई एवं संस्था में बेहतर कार्य किए जाने पर संस्था की प्रशंसा भी की। इसके पश्चात निवेदिता बालिका गृह शक्ति नगर रतलाम का भी निरीक्षण मंत्री सुश्री भूरिया  द्वारा किया गया एवं वहां निवासरत बालिकाओं से भी चर्चा की गई । संस्था अधीक्षक को निर्देशित किया की बालिकाओं को इनडोर एक्टिविटी के साथ-साथ आउटडोर एक्टिविटी भी करवाई जाए जिससे कि बालिकाओं का सर्वांगीण विकास हो सके एवं 18 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें आफ्टर केयर से जोड़ने हेतु भी निर्देशित किया ताकि संस्था से निकलने वाली प्रत्येक बालिका को रोजगार अथवा स्वरोजगार से जोड़ा जा सके एवं उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

भ्रमण के दौरान मंत्री सुश्री भूरिया के साथ  महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राम निवास बुधौलिया, सहायक संचालक श्री रविंद्र मिश्रा एवं भारती डांगी तथा विभागीय  अमला उपस्थित था।

रतलाम

उभरती हुई चमकदार मांसपेशियों ने जीता त्रिवेणी मेले में दर्शकों का दिल, मिस्टर महापौर ट्राफी में जिले के शरीर साधक खिलाडिय़ों ने किया अद्भुत प्रदर्शन,


नकूल वर्मा ने मिस्टर महापौर ट्रॉफी का खिताब जीता, तालियों की गडगड़़ाहट दूधिया रोशनी से जगमग मंच और शानदार  राष्ट्रभक्त संगीत की मधुर स्वर लहरियों के बीच जिलेभर से आए लगभग 52 शरीर साधक बॉडीबिल्डर खिलाडिय़ों ने एक से बढ़कर एक पोजिंग देते हुए उपस्थित हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया । कशमकश और जोरदार मुकाबले में नकूल वर्मा ने मिस्टर महापौर ट्रॉफी का खिताब जीता, अर्पित सिलावट ने बेस्ट पोजर, ईश्वर सिंह ने बेस्ट मस्कुलर, मोहम्मद रजा ने बेस्ट फिजिक एवं जय कहार ने बेस्ट इम्प्रुव का खिताब जीता।


प्रारंभ में महापौर श्री प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, प्रवीण सोनी, शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) संयोजक एवं नेता पक्ष तथा महापौर परिषद सदस्य  भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, पार्षद रणजीत टांक, सोनू यादव, रामबाबु शर्मा, अनुज शर्मा, राकेश मिश्रा, बॉडीबिल्डिंग संस्थापक ओमप्रकाश त्रिवेदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर किया।  


नकूल वर्मा सहित 5 टॉप खिलाड़ियों को ट्रॉफी व नगद राशि प्रदान की गई। वहीं  6 -15 वे स्थान के खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी प्रमाण पत्र और मानदेय राशी से सम्मानित किया गया।


प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राज्य शरीर सौष्ठव संस्थान उज्जैन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह, संभाग अध्यक्ष मकबूल वारसी, अमित कनौजिया, अनिल चावंड, अमजद खान जावरा, असलम खान द्वारा निभाई गई। मार्शल की भूमिका में राजकुमार शिंदे, शाबाज खान,सुरेश नायक,अजय चौरसिया रहे।

रतलाम

खिलाड़ियों ने खेलों में दिखाया दम, मैदान पर अतिथियों ने बढ़ाया हौंसला,पहले दिन शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर हुए रोमांचक मुकाबले,


रतलाम क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 26वां खेल चेतना मेला के अंतर्गत पहले दिन शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित हुई।

शुभारंभ अवसर पर नेहरू स्टेडियम में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, अंतर्राष्ट्रीय पैरा तैराक अब्दुल कादिर, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेलों की शुरूआत की।


पहले दिन नेहरू स्टेडियम पर बालिका क्रिकेट स्पर्धा आयोजित हुई, जिसमें बालिकाओं ने बेहतरीन खेल प्रस्तुत किया। टेनिस बॉल से आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में बालिकाओं ने जोरदार शॉट लगाते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। यहां कबड्डी एवं खो-खो के मुकाबले भी हुए। कॉलेज ग्राउंड पर एथलेटिक्स, लंबी कूद एवं गोला फेंक, हॉकी, रोटरी हॉल में शतरंज, रेलवे ग्राउंड में फुटबॉल, रेलवे सीनियर ग्राउंड पर व्हालीबॉल, रेलवे जूनियर ग्राउंड पर बास्केटबॉल, बैडमिंटन, संत कंवरराम खेल मैदान पर योग, मलखंब, स्केटिंग और सेठिया ब्लॉक मेकर पर शूटिंग स्पर्धा आयोजित हुई।


बालिका क्रिकेट के रोमांचक मुकाबलों में पहले दिन गुरूतेग बहादुर एकेडमी, सांदीपनि विद्यालय, द किंग्स एकेडमी, सांई श्री इंटरनेशनल, मॉर्निंग स्टार, शासकीय नवीन कन्या, न्यू अर्पित एवं कन्या शिक्षा परिसर ने पहले दौर के मुकाबले जीते। बालक वर्ग में गुरूतेग बहादुर एकेडमी, संत नामदेव, गुजराती समाज एवं सरस्वती विद्या मंदिर ने जीत दर्ज की।


फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले रेलवे खेल मैदान पर आयोजित हुए। इसमें निर्मला कान्वेंट ने गुजराती स्कूल, गुरु रामदास ने द सेफायर, श्री साईं इंटरनेशनल ने संत मीरा बड़बड़, श्री चैतन्य टेक्नो ने समता इंटरनेशनल, सन एंड शाइन ने विवेक हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 ने श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल, मसीह हायर सेकेंडरी स्कूल ने शाहीन एकेडमी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

रतलाम

मरम्‍मत कार्य हेतु लेवल क्रॉसिंग गेट रात्रिकालीन अवधि में 8 दिनों के लिए बंद। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर–फतेहाबाद,चंद्रावतीगंज सेक्शन के लक्ष्मीबाई नगर–पालिया स्टेशनों के मध्य, बाणगंगा,एरिया को टिकरिया बादशाह से जोड़ने वाले लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 241 पर,ट्रैक मशीन द्वारा मरम्मत कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्य के चलते लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 241 को 21/22 दिसम्बर 2025 की रात्रि से आगामी 8 दिनों तक प्रतिदिन रात्रि 23.00 बजे से प्रातः 06.00

बजे तक सड़क यातायात हेतु बंद रखा जाएगा।

रेल प्रशासन द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं से अनुरोध किया गया है कि असुविधा,से बचने के लिए इस अवधि में बाणगंगा ब्रिज एवं सुपर कॉरिडोर ब्रिज का उपयोग करें।

रतलाम

त्रिवेणी मेला क्षेत्र में शराब के नशे में दो युवकों पर हमला कर मारपीट करने वाले 03 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, आरोपियों की तलाश में पुलिस, फरियादी उसके दोस्त कालु डामोर के साथ रतलाम मेला देखने के लिये आया था । मेला देखकर दिन में करिब 04.00 बजे वापस अपने गाँव जा रहे थे कि मेले में तीन अनजान लोग मिले जो शराब के नशे में थे जो तीनों फरियादी व उसके दोस्त से टकरा गये। उसके बाद तीनो मुझे व मेरे दोस्त कालु डामर से विवाद करने लगे। उसके बाद हाथापाई कर लातघुसो से मारपीट करने लगे और एक ने लकडी से मुझे मारी जो मुझे सिर पर पिछे तरफ लगकर खुन निकलने लगा । मेरे दोस्त कालु डामर को एक व्यक्ति ने चाकु जेसी नुकिली वस्तु से मारी जो कालु डामर को पीठ पर लगकर खुन निकलने लगा। मौके पर उपस्थित लोगों ने फिर मुझे व मेरे दोस्त कालु डामर को सरकारी अस्पताल इलाज के लिये ले गये थे । जहा से मेडिकल कालेज रतलाम रेफर किया था । घटना की सूचना पर थाना डीडीनगर पुलिस द्वारा फरियादी अरविंद गहलोत की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 859/25 धारा 296(a), 115(2), 351(3), BNS का पंजीबद्ध किया गया। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। मुखबिर सूचना तंत्र एवं फरियादियों के कथन के आधार पर संदिग्ध की तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।

Check Also

भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प का है प्रतीक-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 3.77 लाख सोयाबीन उत्पादक किसानों को अंतरित की 810 करोड़ रुपए भावांतर राशि-प्रदेश के हर युवा को रोजगार दिलाएगी सरकार-विकास का कारवां यूं हीं चलता रहेगा – हमने जो कहा, वो करके भी दिखाया-जावरा में बनेगा आउटडोर-इनडोर स्टेडियम, वन स्टॉप सेंटर भी बनाया जाएगा-हेरिटेज भवन निर्माण और स्कूल मरम्मत के लिए दिए जाएंगे 2-2 करोड़ रुपए-ग्राम सुजापुर और पिपलौदा में बनेगा बालिका छात्रावास-145 करोड़ की लागत वाले 33 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन-जावरा में हुआ सोयाबीन भावांतर राशि अंतरण का राज्य स्तरीय सम्मेलन

🔊 Listen to this रतलाम भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प …