रतलाम
21/May/2025
रतलाम के थाना इंडस्ट्रियल एरिया जावरा क्षेत्र के अंतर्गत दो कार का एक्सिडेंट हो जाने से घायल हुए 07 व्यक्तियों को डायल-112/100 जवानों ने एफआरव्ही एवं एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाया रतलाम के थाना इंडस्ट्रियल एरिया जावरा के अंतर्गत अरनिया गुर्जर गाँव के पास दो कार का एक्सिडेंट हो गया है 07 व्यक्ति घायल हो गये है पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 20-05-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल इंडस्ट्रियल एरिया जावरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो कार का एक्सिडेंट हो जाने से सुनील पिता बुरे सिंह, मुकेश पिता तुलाराम, श्री राम पिता गुलाब, नेपाल पिता सीताराम, सरदार पिता राम सिंह, नीरज पिता भीलाया, मुकेश पिता गल सिंह सामान्य रूप से घायल हो गये थे। डायल-112/100 जवानों ने घायलों को चिकित्सा वाहन से अस्पताल पहुँचाया।

रतलाम
21/May/2025

रतलाम
21/May/2025
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए 31 आवेदको की शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से सुना। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त विभिन्न शिकायतो को सुनकर संबधित थाना प्रभारीयो से प्रकरणों के बारे में एवं की गई कार्यवाही की जानकारी ली साथ ही नई शिकायतो पर शीघ्र कार्यवाही कर निराकरण करने एवं की गई कार्यवाही से अवगत कराने के संबंध में निर्देश दिए गए। पुलिस अधिक्षक द्वारा पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की और उनकी प्रगति की जांच की। एसपी ने आमजन की शिकायतें सुनने पर बल दिया और कहा कि यह प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रहेगी। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, डीएसपी अजय सारवान, डीएसपी शेरसिंह भूरिया, निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, निरीक्षक स्वराज डाबी, निरीक्षक पार्वती गौड़, उनि अनुराग यादव, उनि राजश्री सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।

Bharat24x7News Online: Latest News