जिला स्तरीय स्वीप मैराथन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन कलेक्टर ने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नागरिकों को दिलाई शपथ,

सक्त्ती (छ.ग.)

29/Aug/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

सक्त्ती, लोकतंत्र के उत्सव में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आज सुबह बस स्टैंड सक्त्ती से दीनदयाल स्टेडियम तक आयोजित जिला स्तरीय स्वीप मैराथन दौड़ प्रतियोगिता और मतदाता जागरूकता रैली में जनसामान्य में अभूतपूर्व उत्साह दिखा। इस ऐतिहासिक मतदाता जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग, नववधु, दिव्यांगजन, विशेष पिछड़ी जनजाति, बच्चे एवं जनसामान्य उमंग एवं ऊर्जा के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर दीनदयाल स्टेडियम सक्त्ती में हाथों में तिरंगा लिए हुए बच्चों ने मानव श्रृंखला के माध्यम से आकृति बनाई। कलेक्टर और एसपी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने जिला स्तरीय स्वीप मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने इस अवसर पर सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए शपथ भी दिलाई। उन्होंने सभी से निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। कलेक्टर ने कहा कि रैली और इस जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित, संशोधन कराने के लिए जागरूक करने तथा ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया है, ताकि नागरिक मतदान से वंचित न रहे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त की जगह अब 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से जागरूकता दिखाते हुए अपने नजदीकी मतदान केंद्र जाकर बीएलओ के माध्यम से तथा वोटर हेल्पलाइन एप तथा अन्य उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में नाम जुड़वाते हुए मतदान करने प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिले में दो और तीन सितंबर को विशेष शिविर का आयोजन भी कराया जाएगा। कलेक्टर ने नवगठित सक्त्ती जिले का मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए सभी को जागरूकता दिखाने का आग्रह किया। इस संबंध में आज यहां नववधुओं, दिव्यांगजनों, ट्रांसजेंडर, विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। 18 वर्ष के युवाओं, बच्चों, महिलाओ सहित अन्य सभी वर्ग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम जरूर जुड़वायें और अपने मताधिकार का सदुपयोग करें।
पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन खेल दिवस के रूप में जाना जाता है। आज नवगठित सक्ती जिले में खेल दिवस के साथ यह जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया है जो की अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि हमें मतदान करने का अधिकार हमारे पूर्वजों द्वारा किए गए बहुत से संघर्ष के बाद प्राप्त हुआ है इसलिए हमें बिना किसी प्रलोभन में आए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए इसके साथ ही दीनदयाल स्टेडियम सक्त्ती में म्यूजिक बॉक्स की मधुर धुन के साथ विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मतदान संबंधी जागरूकता के लिए नृत्य और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी गई और जागरूकता का संदेश दिया गया। आज सक्ती जिले में मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकाली गई जिसमे युवा एवं बच्चों सहित सभी ने नारे लगाते हुए मतदान जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला स्तरीय स्वीप मैराथन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। कलेक्टर और एसपी ने दीनदयाल स्टेडियम में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही इस अवसर पर दीनदयाल स्टेडियम में रंगोली, ईवीएम मशीन प्रदर्शन सहित अन्य विविध आयोजन कराए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष सक्त्ती राजेश राठौर, विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर वीरेंद्र लकड़ा, जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी, उद्यान विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, महिला स्व सहायता समूह, दिव्यांगजन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, स्काउट-गाईड, एनसीसी, एन एस एस, स्कूली एवं कॉलेज के विद्यार्थी, युवा मतदाता सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

 

 

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …