पुलिस द्वारा पिकअप वाहन में 40 पेटी अवैध शराब का परिवहन करते आरोपी को पकड़ा-पुलिस में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को मिला अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक-

रतलाम

22/Jan/2025

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत अनुविभागीय अधीकारी शक्तीसिह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलोदा प्रकाश गडरिया के नेतृत्व थाना पिपलौदा एवं पुलिस चौकी सुखेडा टीम द्वारा दिनांक 21.01.2025 को मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए सुखेडा धतुरिया मार्ग कीरपुरा हनुमान मंदिर के पास से एक पिकअप वाहन को घेराबंदी करके रोका एवं वाहन चालक श्रवणसिह पिता गट्टुसिह राजपुत निवासी रिछादेवडा से पिकअप वाहन मे भरी अवैध 40 पेटी देशी शराब को कार्यवाही करके पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

रतलाम

22/Jan/2025

वर्ष 2021 एवं 2022 के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए। पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा पदक अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा उपस्थित रहे। रतलाम पुलिस में निम्नलिखित पुलिस कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए–

अति उत्कृष्ट सेवा पदक 1. प्र आर श्री हुकुम सिंह सिसोदिया डी आर पी लाइन रतलाम 2. प्र आर इस्माइल शाह थाना सैलाना 3. आर ओम प्रकाश चौधरी डी आर पी लाइन रतलाम 4. आर सतीश कुमार यादव थाना यातायात उत्कृष्ट सेवा पदक- 1. प्र आर सुरेंद्र सिंह मेडा डी आर पी लाइन रतलाम 2. प्र आर लोमेश शर्मा सीसीटीएनएस शाखा 3. आर नरेंद्र सिंह झाला सैलाना 4. आर अब्दुल हुसैन पठान


5. आर विजेंद्र सिंह भंडारी (सेवानिवृत्त) 6. आर बलराम पाटीदार डीसीआरबी शाखा 7. आर गजेंद्र सिंह पंवार स्टेनो शाखा
8. आर गबरू खड़िया शिवगढ़ 9. आर विजय मेडा


10. आर गरीबा कुमार गीते 11. आर शैलेन्द्र सिंह राठौर बाजना 12. आर जितेंद्र पाल सिंह शिवगढ़ 13. आर मुकेश कुमार पाटीदार आई ए जावरा 14. आर मृदंग सातपुते जावरा शहर 15. आर दिनेश खींची शिवगढ़ 16. आर अमित भावसार आलोट17. म आर अर्चना बाथरी डीडी नगर 18. म आर हेमलता राठौर

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …