सौलर प्लांट लगाने के नाम पर जनता से लाखो रुपयो की धोखाधडी करने वाले दो नटवरलालो को पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार – वृद्ध महिलाओ के साथ सुनसान स्थानों पर लुट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
जावरा शहर पर दिनांक 23.02.2024 को फरियादी सुनील शर्मा एवं अन्य पीङितो ने रिपोर्ट किया कि वर्चुओसो सौलर प्रोजेक्ट कंपनी के दीपक वर्मा एवं चोलेश्वर रत्ने ने किसानो की जमीन पर सौलर प्लांट लगाने व उसकी एवज में 2-3 लाख रुपये प्रतिमाह देने के नाम पर जनता से सिक्युरिटी मनी के रुप में करीब 40-50 लाख रुपये लेकर धोखाधङी कर रफुचक्कर हो जाने की रिपोर्ट की थी । रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 71/2024 धारा 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा एवं अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये । एवं टीम बनाकर तत्काल प्रकरण के आरोपियो की तलाश हेतु अन्य राज्यो छत्तीसगढ,महाराष्ट्र,कर्नाटक दिल्ली आदि स्थानो पर आरोपियो तलाश पतारसी एवं दबिश दी गयी । दोनो नटवर लाल धोखाधङी करने के बाद अन्य लोगो को निशाना बनाने के उद्देश्य से अलग अलग राज्यो में भाग गये थे एवं भोलीभाली जनता को अपना निशाना बनाने में लगे हुए थे । प्रकरण में दीपक वर्मा पिता ठाकुरदीन वर्मा नि.छिंदवाङा हाल मुकाम ठाणे महाराष्ट्र एवं वर्चुओसो ट्रेड एण्ड सर्विस के डायरेक्टर चोलेश्वर पिता कमल रत्ने नि.छिंदवाङा हाल मुकाम बैंगलोर कर्नाटक को गिरफ्तार किया। एवं दोनो आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ करने पर दोनो आरोपियो के एक दर्जन से ज्यादा बैंक खाते मिले जिनमें जनता से फ्राड किये गये रुपयो को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर किया जाता था ।आरोपियो की निशादेही से आरोपियो के बैंक खातो की जानकारी प्राप्त कर अलग अलग बैंको के अलग अलग खातो में फ्राड से आये 27,66,014 रुपये (सत्ताईस लाख छियासठ हजार चोदह रुपये ) होल्ड किये गये । होल्ड किये गये रुपयो के संबंध मे माननीय न्यायालय के आदेश से अग्रीम कार्यवाही की जावेगी । दोनो आरोपियो को जेल भेज दिया गया ।
सराहनीय भुमिका –निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, रघुवीर जोशी, शैलेन्द्र सिंह, अभय चौहान, सोनपाल, विजेश पाटीदार, दिनेश भार्गो, आरक्षक विपुल भावसार (सायबर सैल) की सराहनीय भूमिका रही ।
रतलाम
22/Mar/2024
औ.क्षेत्र थाना जावरा जिला रतलाम पर दिनांक 06.03.2024 को फरियादिया भुलीबाई पति चुन्नीलाल प्रजापत उम्र 60 साल निवासी ग्राम डोडियाना ने बताया कि वह आज 10.30 बजे के लगभग मे घर से खेत पर काम करने जा रही थी । रास्ते में केरवासा – रुघनाथ गढ कच्चे रास्ते पर डोडियाना गांव तरफ से दो अज्ञात लोग मोटर साइकिल से आये व एक व्यक्ति ने मे फरियादिया के दोनो कान के सोने के टाप्स एक खिच कर ले गये जिससे जिससे महिला के दोनो कान कट गये। आरोपी मोटर साइकिल से फरार हो गए। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुध्द दिनांक 06.03.24 को अपराध क्रमांक 136/24 धारा 394 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया ।पुलिस कार्यवाही – पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा धटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपीयो की पताराशि एवम शीघ्र गिरफतारी हेतु थाना औ.क्षेत्र जावरा पुलिस की टीम घटित की गई। थाना औ.क्षेत्र जावरा पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपीयो की तलाश घटनास्थल पर आने जाने वाले रास्ता पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर संदिग्धो के फुटेज प्राप्त किये गये बाद संदिग्धो की फोटो के आधार पर गांव गांव में अज्ञात आरोपीयो की तलाश की गई जो तलाश के दौरान मुखबीर से सुचना मिली की उक्त संदिग्ध व्यक्ति ग्राम अर्जला थाना खांचरोद के धर्मेंद्र बागरी व मुकेश बागरी है। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर धर्मेंद्र पिता गोवर्धन बागरी चंद्रवंशी उम्र 32 साल निवासी ग्राम अर्जला थाना खांचरोद जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई जो आरोपी धर्मेंद्र बागरी ने अपने साथी मुकेश पिता बद्रीलाल बागरी के साथ मिलकर ग्राम डोडियाना में फरियादीया के साथ अपनी स्वंय की मोटरसायकल से आकर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी धर्मेंद्र बागरी के मेमो मुताबिक फरियादीया के सोने के टॉप्स जप्त किये गये है। प्रकऱण में आरोपी मुकेश पिता बद्रीलाल बागरी की तलाश की गई जो निवास स्थान से फरार है। आरोपी धर्मेंद्र बागरी नें अपने साथी आरोपी मुकेश बागरी के साथ मिलकर जिला उज्जैन के भाटपचलाना , जिला रतलाम के थाना बिलपांक , थाना पिपलौदा में भी घटना करना स्वीकार किया है। जो संबंधित थाने को आवश्यक कार्यवाही हेतु सुचित किया गया है। सराहनीय भुमिका –निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, उनि. विजयसिह बामनिया, उनि राकेश मेहरा, प्र.आर. 658 हर्षवर्धन सिंह, प्र.आर. 52 संजय आंजना, प्रआऱ. लक्ष्मीचंद पटेल, आर. 196 महेन्द्र सिंह, आर. 517 दिपराज, आर. 992 अर्जुन चंदेल, आर. 391 कमल, आर. 205 अवधेश सिंह, आर. 252 मनोहर गायरी, आरक्षक मनीष पाटीदार, थाना पिपलौदा के आऱक्षक अनिल पाटीदार, थाना खांचरोद पुलिस टीम व सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही ।