धोखाधडी के अपराध का जावरा शहर पुलिस ने किया खुलासा,एक ही मकान को दो अलग-अलग व्यक्ति को बेचकर रुपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
रतलाम
22/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के जावरा शहर पुलिस ने धोखाधडी के अपराध का खुलासा किया है। बीते एक माह पहले 14 अप्रैल को फरियादीया दिशा पति नितिन चांवला निवासी गाँधी कालोनी जावरा हाल. मु. खारीवाल कालोनी जावरा ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। ओर बताया गया था की दिशा चांवला के साथ मदन पिता दुर्गा शंकर पांचाल निवासी आदित्य नगर जावरा हा.मु. सांईधाम कालोनी जावरा द्वारा बीते 10 अक्टूबर 2023 को आदित्य नगर जावरा स्थित मकान का अनुबन्ध कर 18,11,000 रुपये लेकर 5 फरवरी 2024 को उसी मकान का धोखाधडी व छल कपट कर पुनः सुमित शर्मा को अनुबन्ध कराया गया था। वही लगभग 10,00,000 रुपये प्राप्त कर लिये। जो की दिशा चांवला एंव सुमित शर्मा के साथ अनावेदक (आरोपी) मदन पांचाल द्वारा एक ही मकान का दो अलग-अलग अनुबन्ध कराकर अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्दैश्य से 28,11,000 रुपये की धोखाधडी की गई। फरियादीया की रिपोर्ट पर से जावरा शहर थाने पर आरोपी मदन पिता दुर्गाशंकर पांचाल निवासी 22-ए. आदित्य नगर कॉलोनी जावरा, हाल मुकाम साईधाम कॉलोनी जावरा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 164/ 2024 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा एवं अति.पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये एवं टीम बनाकर तत्काल प्रकरण के आरोपी की तलाश के लिए जावरा शहर व आसपास अन्य स्थानो पर आरोपी तलाश पतारसी एवं दबिश दी गयी। जिसमें मंगलवार को प्रकरण के आरोपी मदन पिता दुर्गाशंकर पांचाल जाति लोहार उम्र 43 साल निवासी 22-ए. आदित्य नगर कॉलोनी जावरा, हाल मुकाम स्कीम नम्बर 78 अरण्या नगर स्लाईट नम्बर 2 थाना इंदौर, विजय नगर इंदौर को इंदोर से गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर गिरफ्तार शुदा आरोपी का माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त कर आरोपीयो द्वारा की गई धोखाधडी के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।