रतलाम
22/Nov/2023
कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव द्वारा गठित उड़नदस्ते द्वारा 21 नवंबर को सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विजय मेड़ा के नेतृत्व में ग्राम जुलवानिया, सेमलपाडा पर दबिश देकर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह द्वारा 03 प्रकरण पंजीबध्द कर, 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। अलग-अलग स्थानों से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, तथा 250 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 28 हजार रूपए है। उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक विक्टोरिया बोरासी एवं नगर सैनिक सत्यनारायण, घनश्याम तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।
रतलाम
22/Nov/2023
उपसंचालक कृषि नीलम सिंह चौहान ने बताया कि रतलाम जिले के किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में कुल 5717 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। इसमें सहकारिता क्षेत्र का 3341 मेट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र का 2376 यूरिया सम्मिलित है। अन्य उर्वरकों की जानकारी में बताया गया कि सहकारिता क्षेत्र में 2011 मेट्रिक टन एनपीके तथा निजी क्षेत्र में 2327 मेट्रिक टन एनपीके, पोटाश सहकारिता क्षेत्र में 624 मेट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र में 998 मेट्रिकटन, सहकारिता क्षेत्र में 2427 मेट्रिक टन एसएसपी तथा निजी क्षेत्र में 3473 मेट्रिक टन एसएसपी भंडारित हैं। जिले को लगातार उर्वरकों की रेक प्राप्त हो रही है। किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल भी गठित किया गया है। सभी उर्वरक निरीक्षक सतत भ्रमण करके विक्रय केन्द्रों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं। किसानों से अपील भी की गई है कि उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा कठिनाई के निराकरण हेतु कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। जिन अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं उनमें विकासखंड रतलाम के लिए बी.एम. सोलंकी मोबाइल नंबर 9893718045, विकासखंड सैलाना के लिए वाय.एस. निनामा मोबाइल नंबर 79876 48804, विकासखंड बाजना के लिए जगदीश अलावा मोबाइल नंबर 7000 378390, विकासखंड जावरा के लिए इंदरसिंह भयड़िया मोबाइल नंबर 90395 19029, विकासखंड पिपलोदा के लिए बंडूसिंह अलावा मोबाइल नंबर 9993 5024 15 तथा विकासखंड आलोट के लिए आर.सी. निनामा मोबाइल नंबर 91658 05018 से संपर्क कर सकते हैं।
रतलाम
22/Nov/2023
गोपालजी का बड़ा मंदिर पर देव उठनी एकादशी पर देव दिवाली मनाई जाएगी। महिला मण्डल द्वारा रंगोली सज्जा कर 1111 दीपक जलाकर आतिशबाजी कर प्रबोधिनी एकादशी मनाई जाएगी। सायं 4 बजे से 6 बजे तक रंगोली बनाई जाएगी। 6 बजे दीपक लगाए जाएंगे व 9 बजे रंगोली बनाने वाली बालिका व महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। गोपाल मंदिर गोपालजी के भक्त परिवार प्रत्येक घर से कम से कम 11 दीपक लाएंगे। उक्त कार्यक्रम में सभी भक्तगण भाग लेकर गोपालजी के दर्शन का लाभ लें। उक्त जानकारी न्यास अध्यक्ष मनोहर पोरवाल एवं सचिव महेश व्यास ने दी।
रतलाम
22/Nov/2023
राजस्थान विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 के मतदान दिनांक 25 नवंबर के परिपेक्ष में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से जिले की सीमा में लगी मदिरा दुकानों पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भास्कर लाक्षाकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार राजस्थान में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से अर्थात 23 नवंबर की शाम 6:00 बजे से 25 नवंबर को मतदान समाप्ति तक राजस्थान राज्य की सीमा से 3 किलोमीटर की परिधि में रतलाम जिले में स्थापित मदिरा दुकान सुखेड़ा क्रमांक एक तथा पिपलोदा क्रमांक एक को बंद रखे जाने के लिए आवेशित किया गया है। शुष्क दिवस पर मदिरा का विक्रय पूर्णतया निषेधित रहेगा। इन शुष्क दिवसों पर मदिरा का अवैध रूप से निर्माण परिवहन भंडारण एवं विक्रय आदि नहीं होगा। साथ ही आसपास के क्षेत्र से मदिरा की तस्करी नहीं हो सके इसके लिए आपकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विशेष चौकसी निगरानी की जाएगी।
रतलाम
22/Nov/2023
जिले में किसानों को सुचारू ढंग से खाद उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा नियोजित ढंग से व्यवस्था की गई है। इसके तहत न केवल खाद विक्रय स्थलों पर निगरानी के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं बल्कि सहकारी संस्थाओं में खाद की उपलब्धता, स्टॉक, वितरण इत्यादि की गहन जांच के लिए अधिकारी पहुंच रहे हैं। कलेक्टर के आदेश पर बुधवार को रतलाम ग्रामीण में तहसीलदार पिंकी साठे, कुलभूषण शर्मा, मनोज चौहान द्वारा शिवपुर, नामली, बिलपांक, लुनेरा, धराड़ इत्यादि सहकारी समितियों में खाद वितरण, उपलब्धता आदि की जांच की गई। इस दौरान विभिन्न सहकारी समितियों में खाद वितरण में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। तहसीलदार रतलाम ग्रामीण पिंकी साठे द्वारा ग्राम धराड स्थित सहकारी समिति पहुंचकर यूरिया खाद के वितरण के संबंध में जांच की गई। इस दौरान कर्मचारी सहायक प्रबंधक मधु चौहान, कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मज्ञ चौहान से स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर मांगे जाने पर संबंधित द्वारा स्टाक रजिस्टर नहीं बनाया जाना बताया गया। वितरण रजिस्टर जो समक्ष में प्रस्तुत किया गया वह बिना पेजिंग का होकर अनियमित था। स्पष्ट किया जाना संभव नहीं था कि वितरण रजिस्टर से किस कृषक को किस दिनांक को कितना खाद वितरित किया गया। खाद की उपलब्धता और वितरण उपरांत स्टॉक का भी कहीं रिकॉर्ड संधारण नहीं किया गया। कर्मचारियों ने बताया कि वितरण परमिट के आधार पर खाद वितरित किया जा रहा है। रबी मौसम की परमिट बुक मांगे जाने और उसकी जांच करने पर भी खाद वितरण के संबंध में जानकारी स्पष्ट नहीं हुई। समिति द्वारा पंजीबद्ध सदस्यों का रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं कराया गया। इस प्रकार की कई गंभीर अनियमितताएं पाई गई। पीओएस मशीन से प्राप्त स्टॉक पर्ची के आधार पर धरा़ड़ सोसायटी में कुल 36.45 मेट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता जांच के समय प्रदर्शित हुई। गोदाम में रखे गए खाद की बोरियों की गिनती करवाई जाने पर कुल 565 बोरी में 25.425 मेट्रिक टन यूरिया ही मौके पर गोदाम में उपलब्धता पाया गया, शेष 10.620 मेट्रिक टन यूरिया के वितरण की जानकारी कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई। तहसीलदार द्वारा रबी फसल की चालू पंजीयां अग्रिम जांच हेतु जप्त कर ली गई। कर्मचारियों को अगले नंबर की परमिट बुक से वितरण परमिट जारी करके खाद के निरंतर वितरण के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार लुनेरा में सहकारी समिति में यूरिया खाद वितरण के संबंध में स्टॉक रजिस्टर तथा वितरण रजिस्टर मांगे जाने पर संबंधित द्वारा स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत किया गया जिसमें विगत 15 नवंबर का रिकार्ड संधारित किया जाना पाया गया। स्टॉक रजिस्टर में काटा-पीटी कर आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ की गई है। उपस्थित कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत खाद वितरण रजिस्टर में रिकॉर्ड शुद्धता के साथ संधारित करना नहीं पाया गया। इस प्रकार कर्मचारियों द्वारा गंभीर अनियमित की जाना पाई गई है। पीओएस मशीन से प्राप्त स्टॉक पर्ची के आधार पर समिति में कुल 33.57 मैट्रिक टन यूरिया, यानी 733 बोरियां पाई गई। मौके पर गोदाम में रखी यूरिया खाद की बोरियां गिनने पर 576 बैग ही स्टॉक में पाए गए। शेष 166 बोरियों के मामले में कोई रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया गया। तहसीलदार द्वारा मौके पर अग्रिम जांच हेतु चालू पंजिया जप्त की गई। कर्मचारियों को अगले नंबर की परमिट बुक से वितरण परमिट जारी करके निरंतर खाद वितरण हेतु निर्देशित किया गया।
रतलाम
22/Nov/2023
वर्ष 2015 मे मोहन नगर रतलाम मे डॉक्टर एम.बी. शर्मा नर्सिंग कलेज काटजू नगर रतलाम में जनरल नर्सिंग स्टूडेन्ट (जीएएम) की प्रथम एवं ततीय वर्ष की परिक्षायें सम्पादित हो रही थी । जिसमें विभिन्न कलेजो के छात्र छात्राये परिक्षा में सम्मिलित हुये। इस परिक्षा मे प्लेटिनम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग डायमंड एकेडमी मोहन नगर रतलाम के छात्र एवं छात्राये भी सम्मिलित हुये थे। जिनके प्रवेश पत्र में स्पष्ट रूप से प्लेटिनम इंस्टीयूट ऑफ नर्सिंग डायमंड एकेडमी मोहन नगर रतलाम उल्लेख पाया गया । उक्त छात्र एवं छात्राये नियमित रूप से संस्था में अध्यनरत होना बताया गया । इस संस्था के नियमित संचालन के संबंध में संदेह होने पर जांच करने पर यह तथ्य सामने आया की प्लेटिनम इंस्टीयूट ऑफ नर्सिंग डायमंड एकेडमी मोहन नगर रतलाम नाम की कोई संस्था संचालित नही होना पाई गई । इस प्रकार संचालक नवीन सैनी द्वारा प्लेटिनम इंस्टीयूट नर्सिंग डायमंड एकेडमी मोहन नगर रतलाम जो डायमण्ड एकेडमी मोहन नगर रतलाम में संचालित होना बताई गई है। वास्तव में अस्तित्व में नहीं है । इनके द्वारा विद्यार्थियों को प्रवेश नियमित आधार पर दिया गया है । किन्तु जांच में भौतिक रूप से संस्था नहीं होने के कारण विद्यार्थियों का नियमित होना नहीं पाया गया है। दुसरी और प्रत्येक विद्यार्थीयों के प्रवेश पत्र पर प्राचार्यके हस्ताक्षर एक समान नही है इस प्रकार संचालक नवीन सैनी द्वारा छात्रो से अवैध रूप से लाभ अर्जित कर शासन व छात्रों के साथ धोखाधडी की गई ।आरोपी नवीन सैनी के विरूद्ध थाना औ क्षेत्र रतलाम अपराध क्रमांक 543/2015 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व विवेचना मे धारा 467,468 भादवि का ईजाफा किया गया है। पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार वारंगे के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी औ.क्षेत्र रतलाम राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में फरार आरोपी नवीन सैनी की पतारसी हेतु सायबर सेल रतलाम व थाने की संयुक्त टीम गठीत की गई। तथा 2015 से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा 10,000 रूपये की ईनामी उद्घोषणा की गई थी। आरोपी नवीन सैनी की तलाश हेतु टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी नवीन पिता भंवरलाल रातलिया सैनी जाति माली उम्र 40 साल निवासी 03 मेघदूत बालाजी मंदिर के पास मेघदूत नगर मन्दसौर को कल दिनांक 21.11.2023 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ करने पर पता चला है की आरोपी नवीन रतलिया द्वारा बताया गया की उसके द्वारा वर्तमान में मंदसौर, नीमच, उज्जैन, एवम उदयपुर में भी नर्सिंग कॉलेज संचालित किए जा रहे है। जिनकी मान्यता के बारे में संबंधित विभाग से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
सराहनीय भूमिकाः- राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप. पंकज राजपूत, सहा.उप.रायसिंह रावत, प्रआर 212 तपेश गौसाई सायबर सेल से प्रआर 553 हिम्मत सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
रतलाम
22/Nov/2023
वर्ष 2018 मे आरोपी राहुल श्रीवास्तव पिता सतीश श्रीवास्तव व मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ नि.238 ई ब्लाड बिडला ग्राम नागदा जिला उज्जैन के विरुद्ध आवेदक तुषार परदीश पिता रमेश परदेशी नि.मुथुट फाईनेन्स लिमिटेड कम्पनी कसारा बाजार रतलाम ने एक शिकायती आवेदन दिया था कि आरोपी मुथुट फाईनेन्स लिमिटेड कसारा बाजार रतलाम मे पदस्थ होकर ग्राहको के लोन के रुपये जमा नही करने तथा फर्जी खाते ग्राहको के नाम से खोलकर लोन के रुपये निकालना एवं ग्राहको के बिना जानकारी के लोन राशि बढ़ाना, दस्तावेजो की कुटरचना आदि धोखाधडी कर गबन किया है। जो आवेदन जांच पर से अनावेदकगणो को विरुद्ध थाने पर अपराध क्रमांक 481/2018 धारा 120बी,420,406,409,467,468,471,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपीगणो की काफी तलाश की गयी । विवेचना के दौरान आरोपी मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ नि.238 ई ब्लाड बिडला ग्राम नागदा जिला उज्जैन को पुर्व मे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया गया था। प्रकरण का अन्य आरोपी राहुल श्रीवास्तव पिता सतीश श्रीवास्तव फरार चल रहा था जो अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था तथा इधर उधर भाग रहा था जिसकी गिरफ्तारी नही हो पा रही थी जिसकी गिरफ्तारी हेतु मुखबीर मामुर कर गिरफ्तारी के प्रयास किय़े जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवम् नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में फरार आरोपी की पतराशि एवं शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना माणकचौक एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन थाना प्रभारी माणकचौक प्रीति कटारे के नेतृत्व में किया गया। फरार 2018 से फरार चल रहे आरोपी राहुल श्रीवास्तव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा 10000 रुपए के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 2018 से फरार चल रहे आरोपी राहुल श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया ।
सरहानीय भूमिकाः- निरीक्षक प्रिति कटारे, प्रविण वास्कले,कार्य..373 नारायणसिह जादोन, कार्य.416 दिलीप सिह रावत थाना माणकचौक रतलाम एवं सायबर शाखा के प्रभारी अमित शर्मा, 553 हिम्मतसिह गौड, आर. मयंक व्यास, मनमोहन शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
रतलाम
22/Nov/2023
दिनांक 17.11.2023 को विधानसभा चुनाव क्षेत्र क्रमांक 223 आलोट- बड़ावदा में मतदान के दिन करीब 13.00 बजे तेजाजी मंदिर तिराहा मगरा बडावदा पर 1.सत्यनारायण झाला निवासी बडावदा, 2.दिनेश लड्डा निवासी बडावदा, 3- शाहरुख निवासी बडावदा तीनों डेमो मशीन व बैनर के माध्यम से जनता के सामने प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के चुनाव चिन्ह प्रदर्शित कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी, थाना प्रभारी बड़ावदा मति रेखा मकवाना, सेक्टर क्रमांक 03 के अधिकारी सउनि दीपक दिक्षित मौके पर पहुंचे। मौके पर सत्यनारायण झाला, दिनेश लड्डा, शाहरूख खान निवासी बड़ावदा के द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के समापन के लिये निर्धारित समय से 48 घंटे पहले अवधि के दौरान उक्त उपकरणों के माध्यम से प्रचार करना पाया गया जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 (ख) के अंतर्गत दण्डनीय पाया जाने से सत्यनारायण झाला, दिनेश लड्डा, शाहरूख खान निवासी बड़ावदा के कब्जे से प्रथक- प्रथक तीन डेमो मशीन व पांच बैनर जिस पर प्रेमचंद्र गुड्डु, आटो रिक्शा लिखा हुआ को जप्त कर अपराध क्रमांक 363/2023 धारा 188 भा.द.वि. एवं धारा 126 (ख) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।