रतलाम
22/Nov/2024
रतलाम नगर के स्वच्छ व सुन्दर बनाये जाने हेतु नगर में ऐसे व्यक्ति जो अपने घरो, दुकानों से निकलने वाले कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ना डालते हुए खुले में कचरा डालकर नगर को गंदा करते है ऐसे व्यक्तियों ऐसे व्यक्तियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा की गई अनोखी पहल दिन प्रतिदिन सफलता की ओर अग्रसर हो रही है जिसके तहत खुले में कचरा डालने वाले व्यक्तियों पर प्रतिदिन जुर्माना किया जा रहा है। खुले में कचरा डालने वाले विनोद अमृत सागर गृह निर्माण, हैरिलेट जवाहर नगर व शरीफ खान के फोटो निगम को प्राप्त होने पर 250-250 रूपये का जुर्माना किया गया। महापौर प्रहलाद पटेल ने 2 अक्टूबर को मोबाईल नम्बर 7471144937 जारी किया जिस पर ऐसे व्यक्ति जो कि खुले में कचरा डालते है का कोई भी व्यक्ति फोटो डालता है तो उसे 50 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। महापौर प्रहलाद पटेल की पहल लाई और नगर निगम को प्रतिदिन खुले में कचरा डालने वालो के फोटो व वीडियो प्राप्त हो रहे है। प्राप्त फोटो व वीडियो के आधार पर संबंधितो पर जुर्माने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम आयुक्त ने की विभिन्न विभागो के कार्यो की समीक्षा निगम से संबंधित करो की शत-प्रतिशत वसूली करने के दिये निर्देश नगर निगम के राजस्व में वृद्धि हेतु निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने संपत्तिकर, राजस्व, जलकर आदि विभागों की समीक्षा कर करो की वसूली शत-प्रतिशत किये जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया। निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने संपत्तिकर विभाग की समीक्षा करते हुए गत वर्ष तथा इस वर्ष की गई संपत्तिकर वसूली की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि संपत्तिकर की शत-प्रतिशत वसूली किये जाने हेतु वसूली दलो का गठन किया जावें साथ ही बड़े बकायादारों से तत्परता से संपत्तिकर वसूल किया जावें। जलप्रदाय विभाग की समीक्षा के दौरान निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने निर्देशित किया कि जलकर के बड़े बकायादारों के नल संयोजन तथा अवैध नल संयोजनो को विच्छेद किये जाने की कार्यवाही की जाये। राजस्व व विकास शाखा की वसूली की समीक्षा के दौरान वसूली संतोषप्रद नहीं होने पर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने प्रभारी अधिकारी राजस्व व विकास शाखा कैलाशचन्द्र कर्मा व सहायक राजस्व उप निरीक्षक वासुदेव बैरागी को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये। आयोजित बैठक में उपायुक्त करूणेश डण्डोतिया, कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल, प्रभारी सहायक यंत्री सुहास पंडित, प्रभारी अधिकारी राजस्व व विकास शाखा कैलाशचन्द्र कर्मा सहित कर्मचारी उपस्थित थे।
रतलाम
22/Nov/2024
थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम थाना प्रभारी उपनिरीक्षक वी.डी,जोशी के नेतृत्व मे थाना औघोगिक क्षैत्र पर गठित टीम द्वारा चोरी गये माल मश्रुका की बरामदगी एवं चोरी मे लिप्त आरोपीयो को पकडने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पुलिस अधीक्षक द्वारा नकबजनी,चोरी की अपराधो मे आरोपीयो व चोरी गये माल की पतारासी हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु हेतु द्वारा आदेशित करने पर के आदेश के पालन मे थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा आरोपी गोविन्दा पिता कोदर भील उम्र 28 साल नि. बिरियाखेडी, 2.इमरान उर्फ इम्मू पिता कल्लू खां उम्र 28 साल नि.बिरियाखेडी,राहुल पिता राजेन्द्रसिहं चोहान राजपूत उम्र 28 साल नि. बिरियाखेडी 4.विकास पिता रमेश मालवीय उम्र 25 साल नि. बिरियाखेडी रतलाम को अभिरक्षा मे लेकर गहनता से पुछताछ करने पर उक्त आरोपीयो ने अलग अलग स्थानो से चोरी करना स्विकार किया जिसके सम्बंध मे थाने पर अपराध क्रमांक 854/2024 ,184/2022, 631/2024 का पंजीबद्ध होना पाया गया उक्त चारो आरोपीयो से उक्त अपराधो मे चोरी किया माल मश्रुका बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आरोपीयो को माननीय न्यायालय रतलाम समक्ष पेश किया गया । जिसमे आरोपी गोविन्दा पिता कोदर भील उम्र 28 साल नि. बिरियाखेडी रतलाम व इमरान उर्फ इम्मू पिता कल्लू खां उम्र 28 साल नि.बिरियाखेडी रतलाम का जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया ।
रतलाम
22/Nov/2024
औद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी उपनिरीक्षक वी.डी,जोशी के नेतृत्व मे थाना औद्योगिक क्षैत्र मे अवैध शराब के साथ आरोपीयो को पकडने मे बडी सफलता प्राप्त की है। संक्षिप्त विवरण पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध क्रियाकलाप मे लिप्त,असामाजिक तत्वो,अवैध शराब,मादक पदार्थ रखने व बैचने वालो के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु हेतु श्रीमान द्वारा आदेशित करने थाना स्तर पर गठित टीम को अवैध शराब, मादक पदार्थ बैचने एवं रखने वाले आरोपीयो की नियमित पतारासी की जा रही थी। उसी कडी मे दिनांक 21.11.2024 को पुलिस को विश्वनीय मुखबीर ने थाने पर उपस्थित होकर सुचना दिया कि एक कार मे दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर इसरथुनी तरफ से निकलने वाले है । यदि इसे तत्काल घेराबन्दी कर पकडा जाये तो सफलता मिल सकती है । जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी आरोपी रविन्द्रसिंह पिता हिम्मतसिंह जाति राजपुत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सरसोदा थाना रिंगनोद जिला रतलाम,दिलीपसिंह पिता सामंतसिंह राजपुत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सोकडी थाना पिपलिया मण्डी जिला मंदसौर को 10 पेटी देशी प्लेन की प्रत्येक पेटी मे 50 क्वाटर शराब एवं एक कार के साथ रंगे हाथो पकडा । अनावेदको के विरुद्ध थाने पर अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीयो से शराब लाने व ले जाने के सम्बंध मे पुछताछ की जा रही है।
रतलाम
22/Nov/2024
रतलाम
22/Nov/2024
जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय, परिवहन आदि पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। इसी तारतम्य में पुलिस का अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है। थाना प्रभारी डीडी नगर रविन्द्र दंडोतिया के नेतृत्व में चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव एवं हमराह पुलिस टीम प्र0आरक्षक 568 हेमेन्द्र सिंह, आर0 36 सूर्य प्रशाद, को मुखबिर सूचना द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति आबकारी कंपाउंड में स्मैक बेचने आने वाला है। मुखबिर सूचना के आधार पर घेराबंदी कर मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति दिखाई दिया। वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे हमराही फोर्स व पंचान की मदद से बामुश्किल घेराबन्दी कर रोका व उक्त सन्देही व्यक्ति से नाम पता पुछते उसने अपना नाम रफीक पिता छोटे खाँ जाति कुरैशी उम्र 58 वर्ष निवासी सुभाष नगर रतलाम का रहने वाला बताया। सन्देही रफीक पिता छोटे खाँ जाति कुरैशी की तलाशी लेते संदेही के लूँगी में छुपी एक पारदर्शी प्लास्टिक की पन्नी मे 12 ग्राम स्मैक (कीमती 40,000 रुपए) मिली। जिसे गिरफ्तार कर धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अवैध मादक पदार्थ में स्त्रोत के बारे में पूछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ स्मैक अपने बेटे सज्जु उर्फ इमरान निवासी जैल रोड मेवातीपुरा जावरा द्वारा लाकर देना बताया। अग्रिम विवेचना की जा रही है।
रतलाम
22/Nov/2024
अपर श्रम आयुक्त मध्यप्रदेश इंदौर ने सेवा नियुक्त भावेश पिता दिनेश चंद्र गोचर तथा अनावेदक सेवा नियोजन सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय रतलाम न्यू बुंदेलखंड सिक्योरिटी इंदौर के मध्य औद्योगिक विवाद विद्यमान पाए जाने पर प्रकरण को अधिनिर्णय के लिए श्रम न्यायालय रतलाम को सौपा है ।फार्मर रजिस्ट्री करवाएं- कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री का प्रबंधन mpfr.agristack.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि कृषक किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आनलाईन आवेदन कर सके एवं नियमानुसार पात्रता होने पर 30 मिनिट में राशि किसानों को प्राप्त हो सके। इसके माध्यम से पीएम किसान योजना हेतु आवेदन भी किया जा सकेगा।पीएम किसान योजना हेतु फार्मर आईडी को दिसम्बर 2024 से अनिवार्य किया गया है। कृशक स्वयं अथवा पटवारी फार्मर आईडी बनाए जाने की कार्यवाही कर सकते हैं। छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन भी संबंधित पटवारी द्वारा किया जा सकता है एवं किसान भी उक्त पोर्टल एवं एप के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित कर सकते हैं। आगामी समय में फार्मर आईडी अन्य योजनाओं में भी अनिवार्य होगी। अतः इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कर किसानों की सहभागिता से फार्मर आईडी जनरेट करने की कार्यवाही पूर्ण की जाए। कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम- ई-दक्ष केन्द्र रतलाम मे मैपआईटी भोपाल द्वारा सीपीसीटी के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसमें केन्द्र पर अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा आईटी कौशल एवं हिंदी इंग्लिश टाइपिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आगामी बेच हेतु सिमित स्थान पर पंजीयन प्रारंभ हो चूका है। आवेदकों का नामांकन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस सोसाइटी रतलाम के नाम से 1000 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर ई दक्ष केंद्र रतलाम में जमा कर प्रशिक्षण हेतु नामांकन करा सकते है। प्रशिक्षण की अवधि 45 घंटे की रहेगी तथा प्रशिक्षण शुल्क एक हजार रुपए प्रति प्रशिक्षणार्थी रहेगा। अझिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ई-दक्ष केन्द्र जनपद पंचायत भवन पुराना कलेक्टोरेट मो.नं 9425916802-963046724 पर सम्पर्क कर सकते हैं।