Breaking News

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाने के लिए सांदीपनि शा. मॉडल स्कूल , सैलाना में विशाल जागरूकता रैली-मंडी व्यापारी संघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न- सर्व समाज ने किया हीरालाल पाटीदार का भव्य स्वागत

रतलाम/ सैलाना

27/Oct/2025

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाने के लिए सांदीपनि शा. मॉडल स्कूल , सैलाना में विशाल जागरूकता रैली सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन । तंबाकू से नाता तोड़ो ..जीवन से नाता जोड़ो “तंबाकू से नाता तोड़ो , जीवन से नाता जोड़ो जैसे नारे लगाते हुए सांदीपनि शा. मॉडल स्कूल सैलाना के विद्यार्थियों ने तंबाकू के सेवन के विरोध में विशाल जागरूकता रैली निकाली ।

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाने हेतु विद्यालय के द्वारा सराहनीय ,और प्रेरक पहल करते हुए तंबाकू और अन्य उत्पादों के सेवन के विरुद्ध बने कोटपा 2003 अधिनियम की जानकारी देने के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा भीलों की खेड़ी , सैलाना में रहवासियों के समक्ष दी गई । कोटपा 2003 के मुख्य प्रावधानों को नाटकीय और रोचक अंदाज में बताते हुए समझाया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना , 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू और तंबाकू उत्पादों जैसे गुटका , सिगरेट को बेचना , तंबाकू उत्पादों से होने वाली हानियों की चेतावनी वाला बोर्ड न लगाना तथा स्कूल परिसर से 100 गज की दूरी में तंबाकू उत्पादों को बेचना अपराध है । नुक्कड़ नाटक में हर्षिका जायसवाल , अंशिका प्रजापत, देव चौधरी , अनुराज , मोहित , सुषमा चौधरी एवं 

श्रेयस ने प्रभावी अभिनय के माध्यम से जीवंत प्रस्तुति दी ।

संस्था प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्था और गांव बनाने हेतु निकाली गई रैली का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को इस मुहिम का महत्व समझाते हुए बताया गया कि तंबाकू , गुटका , सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद का सेवन करने से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है इसलिए हम विद्यालय को तंबाकू मुक्त संस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं । 

रैली में विद्यालय की शिक्षिका और तंबाकू मॉनिटर श्वेता नागर द्वारा विद्यार्थियों और भीलों की खेड़ी रहवासियों को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलवाई गई । रैली का संयोजन खेल प्रशिक्षक अशोक सिंह गौर और योगेश परमार द्वारा किया गया ।रैली को विद्यालय के शिक्षक वैभव दुबे द्वारा संबोधित किया गया । संस्था के शिक्षक कैलाश मकवाना, नवीन उपाध्याय , अश्विन गौतम , और फिरोज खान भी रैली में शामिल थे ।राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता , एवं रांगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।

रतलाम/ सैलाना

27/Oct/2025

मंडी व्यापारी संघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न ।कार्तिक गार्डन में सैलाना कृषि मंडी के सकल कृषि मंडी व्यापारी संघ का दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया । समारोह में संघ के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया ने स्वागत भाषण में सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए बीते वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी के साथ संघ द्वारा आगामी कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की । संघ के सचिव पंकज सियार ने वर्षभर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अतिथि के रूप में उपस्थित मंडी सचिव रूमान सिंह , तहसीलदार कुलभूषण शर्मा , एसडीओपी नीलम बघेल नवागत थाना प्रभारी पिंकी आकाश ने भी व्यापारियों के बीच अपने विचार व्यक्त किए । 

कार्यक्रम में व्यापारी संघ द्वारा मंडी सचिव को सामूहिक प्रतिभूति वरिष्ठ व्यापारी अशोक चंडालिया, झमकलाल सियार , अशोक आर चौधरी प्रदीप मंडोत गंभीरमल चंडालिया,राजेश गेल्डा ने सौंपी । समारोह में संघ के सभी व्यापारियों को प्रतिभूति राशि की रसीद कार्यकारणी के उपाध्यक्ष नवदीप मेहता , कोषाध्यक्ष आकाश चंडालिया , सदस्य प्रदीप पितलिया , प्रदीप चंडालिया मनोज चंडालिया , दीपक कसेरा ने सौंपी । 

कार्यक्रम की शुरूआत हुई,

सभी व्यापारियों का स्वागत किया गया सभी व्यापारियों ने मिलते हुए एक दूसरे की दिवाली की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का आभार समिति के सुमित दसेड़ा ने व्यक्त किया । समारोह के पश्चात स्नेहभोज का आयोजन भी किया गया।

रतलाम/ सैलाना

27/Oct/2025

सैलाना- रविवार दोपहर सैलाना- बोदीना बायपास मार्ग पर किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवचन्द्र पाटीदार अडवानीया की अगुवाई में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हीरालाल पाटीदार का सर्व समाजजो ने पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।बतादें की रविवार को हीरालाल पाटीदार का काफीला रतलाम से आंबा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति अनावरण समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे। तभी सैलाना बायपास बोदीना रोड़ पर सर्व समाज ने स्वागत किया। स्वागत के दौरान हीरालाल पाटीदार ने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संतुलन आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने सभी से वृक्षारोपण और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया। स्वागत समारोह के दौरान समाजजनों ने उनके मार्ग दर्शन में पर्यावरण संरक्षण संबंधी जनजागरण अभियान को गति देने का संकल्प लिया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवचंद पाटीदार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम धाकड, महेंद्र जाट, सुनील राठौड़, पीरचन्द्र पाटीदार, कन्हैयालाल पाटीदार, हिम्मत पाटीदार, दिनेश पाटीदार आदि मौजूद थे।

Check Also

यातायात व्यवस्था कि जाएगी दुरुस्त- नवागत थाना प्रभारी अजनार सहित पुलिस बल ने किया नगर भ्रमण। -सोने चांदी के आभूषण सहित लावारिस पर्स मिलने पर ईमानदारी का परिचय देते हुए माणकचौक पुलिस की मदद से लौटाए

🔊 Listen to this रतलाम 24/Oct/2025 ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय की रिपोर्ट रतलाम जिला पुलिस …