रतलाम
23/Dec/2023
फरियादी महेश अग्रवाल ने न्यायालय में परिवाद पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट किया था कि वह रेलवे में ठेकेदारी का कार्य करता है उसके द्वारा इंदौर रेलवे स्टेशन पर डिस्प्ले लगाने का टेंडर लिया गया था जिसके लिए दिल्ली की एडवांस हाईटेक कंपनी से डिस्प्ले क्रय किए जाकर इंस्टालेशन कार्य किया जाना था जो उक्त कंपनी द्वारा डिस्प्ले समय अवधि में ना प्रदाय करते हुए फ़रियादी को दिये गये समय से अधिक समय लेकर प्रदान किए गए तथा फ़रियादी के साथ अवैध लाभ अर्जित करने के इरादे से उक्त डिस्प्ले का इंस्टालेशन कार्य भी अनुबंध अनुसार ना कराये जाकर फ़रियादी को हानि पहुँचायीं गयी । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर हाजा पर अपराध क्रमांक 593/2019 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध कायम किया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा, अभिनव वारंगे के मार्ग दर्शन मे टीम का गठन किया गया । प्रकरण में करीब 4 वर्ष विवेचना के दौराने दिनांक 20.12.2023 को आरोपी दीपक पिता रमेशचंद पांडेय उम्र 43 वर्ष निवासी टैगोर गार्डन दिल्ली तथा अनिल पिता ओमप्रकाश जिंदल उम्र 44 वर्ष निवासी जी.टी. करनाल रोड आज़ादपुर दिल्ली को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ।
रतलाम
23/Dec/2023
नामली थाना अंतर्गत ग्राम रुघनाथगढ निवासी मुकेश गायरी की सुचना पर मर्ग क्र.52/2023 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध कर जाँच मे लिया गया जो जाँच के दोरान मृतिका मांगुबाई पति भागीरथ गायरी उम्र 66 साल निवासी ग्राम रुघनाथगढ़ का पी.एम. पेनल द्वारा करवाया जो पीएम रिपोर्ट मे मृतिका मांगुबाई का गले, पेट पर धारदार हथियार से चोट पहुँचाकर साक्ष्य मिटाने के लिये मांगीबाई के ऊपर पेट्रोल डालकर मृतिका मांगुबाई की लाश को जला दिया गया एवं चश्मदीद साक्षीगणो के कथनो मे दिनांक 20.12.2023 को कन्हैया कीर निवासी ग्राम रुघनाथगढ व उसके साथी गोकुल भील,मांगीलाल उर्फ मंगलेश जाट,सत्तु उर्फ सत्यनारायण जायसवाल व मनीष जाट निवासीगण अकोलिया जिला धार ने मुकेश गायरी की माँ मांगुबाई को सरकारी जमीन से कन्हैया कीर का अवैध कब्जा हटवाने की रंजिश पर से कन्हैया कीर निवासी ग्राम रुघनाथगढ ने उसके साथी गोकुल भील,मांगीलाल उर्फ मंगलेश जाट ,सत्तु उर्फ सत्यनारायण जायसवाल व मनीष जाट निवासीगण अकोलिया जिला धार के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से मुकेश गायरी की माँ मांगुबाई की हत्या कर लाश को सबुत मिटाने के मकसद से जला देना पाया गया । जो थाना नामली पर आरोपीगणो के विरुद्ध अप.क्र. 489/2023 धारा 302,201,120बी ,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । मामला जघन्य अपराध का होकर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी नामली को त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को जल्दी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी नामली निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे के नेतृत्व में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। मर्ग जाँच के दोरान ग्रामीणो के प्रथक बयान लेकर आस पास क्षैत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जिसमे एक अल्टो कार जाते दिखी जिस पर से टोल के सीसीटीवी फुटेज चेक कर सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये टीम द्वारा सभी आरोपियों को मुखबिर सूचना के आधार पर तलाश करते हुए बदनावर पेटलावद बायपास बखतगढ फंटे से आरोपीगणो को पकड़ा ।
रतलाम
23/Dec/2023
थाना रिंगनोद अंतर्गत ग्राम ढोढर निवासी आरोपी द्वारा अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ मारपीट कर उसे जला दिया। महिला की झुलसने के कारण मृत्यु हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थाना रिंगनोद पर अपराध क्रमांक 467/23 धारा 302, 201 आईपीसी का पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेश पिता शंभू बलाई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना जारी है।
रतलाम
23/Dec/2023
पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 24/11/2023 को आयोजित वीडियों कान्फ्रेंसिंग में ”धृति” योजना के संबंध में निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में आज दिनांक 21/12/2023 को पुलिस लाइन रतलाम में स्थित “धृति पुलिस परिवार कल्याण केंद्र” कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल रॉय, रक्षित निरीक्षक रतलाम जगदीश पाटिल एवं सूबेदार मोनिका सिंह द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा स्वनिर्मित उत्पाद प्रदर्शित किए गए। इनमे नायरा कट सूट,भगवान की पोशाक, ऊनी वस्त्र,झालर, हैंडबैग, सजावटी सामान आदि प्रदर्शित किए । डी एस पी अनिल रॉय द्वारा फीडबैक लिया गया एवं अगली मीटिंग की तैयारियों के बारे में दिशा निर्देश दिए गए।