खेल चेतना मेला में मंगलवार को खेल स्पर्धाएं होगी संपन्न विभिन्न खेलों में खिलाड़ी दिखा रहे दम, बालिका क्रिकेट रहा आकर्षण का केंद्र, क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन,
क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित खेल चेतना मेला का रोमांच मैदानों पर बना हुआ है। तीसरे दिन भी विभिन्न खेल मैदानों पर अलग-अलग खेल स्पर्धाएं आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया।
खेल मेला के चौथे दिन मंगलवार को सभी खेल स्पर्धाएं संपन्न हो जाएगी। नेहरू स्टेडियम पर सोमवार को कुश्ती के रोमांचक मुकाबले देखेने का मिले। यहां नन्हे पहलवानों ने बड़े दांव लगाते हुए हर किसी को चौंका दिया। रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट पर आयोजित व्हॉलीबॉल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हिमालया इंटरनेशनल स्कूल का नाहर ग्लोबल एवं न्यू तैय्यबिया स्कूल का मॉर्निंग स्टार स्कूल से मुकाबला होगा।
हॉकी के बालिका वर्ग मुकाबले में महारानी लक्ष्मीबाई, संत नामदेव, निर्मला कान्वेंट, रेलवे स्कूल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई और रेलवे स्कूल ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
हॉकी बालक वर्ग मुकाबलों में गुजराती समाज स्कूल ने गुरु तेग बहादुर स्कूल और संत मीरा स्कूल ने गुरु रामदास स्कूल को हराकर फाइनल में स्थान बनाया।
क्रिकेट बालक वर्ग में गुरु तेग बहादुर एकेडमी, नाहर पब्लिक स्कूल, मॉर्निंग स्टार स्कूल, प्रगति कान्वेंट, साईं श्री एकेडमी, हिमालया इंटरनेशनल, नाहर कान्वेंट, साईं श्री इंटरनेशनल, सेंट जोसेफ, नाहर ग्लोबल, गुरू तेग बहादुर पब्लिक एवं मॉर्निंग स्टार इंद्रलोक नगर ने मैच जीते। बालिका वर्ग में साईं इंटरनेशनल और गुरु तेग बहादुर स्कूल ने फाइनल में प्रवेश किया। यह रोमांचक मुकाबला मंगलवार को होगा।
टेबल टेनिस टीम इवेंट में सेंट जोसेफ एवं न्यू तैय्यबिया ने फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ और गुरु तेग बहादुर स्कूल के बीच निर्णायक मुकाबला होगा।
कबड्डी बालक सीनियर वर्ग में गुरु तेग बहादुर एकेडमी एवं गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसे एकेडमी ने जीता। जूनियर बालक वर्ग में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ने हिमालया इंटरनेशनल को फाइनल में हराया।
फूटबाल के मुकाबलों में हिमालया इंटरनेशनल, रेलवे उ.मा. विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बैडमिंटन जूनियर बालिका वर्ग के मुकाबलों में मॉर्निंग स्टार स्कूल एवं बोधी इंटरनेशनल स्कूल विजेता एवं उपविजेता रहे। बालिका सीनियर वर्ग में श्री चेतन्य टेक्नो एवं गुजराती समाज इंग्लिश मीडियम विजेता एवं उपविजेता रहे। बॉस्केटबाल बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला मॉर्निंग स्टार जावरा रोड़ एवं गुरू तेग बहादूर एकेडमी के बीच मंगलवार को खेला जाएगा।
रतलाम
पुलिस चौकी ढोढर थाना रिंगनौद द्वारा दो आरोपियो के कब्जे से 150 ग्राम एम.डी.ड्रग्स एवं एक मोटरसायकल जप्त की गई,

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियो व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य मे चौकी ढोढर थाना रिंगनोद से निरीक्षक आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी ।
21–22 दिसंबर की रात्रि में मुखबीर की सूचना पर पुलिस चौकी ढोढर द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी अफरोज खाँ पिता एहमद खाँ मेवाती उम्र 35 साल निवासी मेवातीपुरा जावरा व नीलेश सिंह पिता दुलेसिंह दरोगा उम्र 30 साल निवासी रिछापडुनि थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से बरखेङी फण्टा ढोढर पर विधिवत कार्यवाही करते हुए 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी.ड्रग्स व एक बजाज पल्सर मोटरसायकल जप्त कर आरोपी आरोपियो विरूद्ध थाना रिंगनोद के अपराध क्रमाक 481/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ एम.डी.ड्रग्स के स्त्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।

सराहनीय भूमिका- निरीक्षक आनन्द आजाद, उनि. रघुवीर जोशी, प्र.आर. 914 राहुल उपाध्याय, आर.923 जितेन्द्र व्यास, आर.279 मुकेश, आर.111 नरेन्द्र जगावत ,आर.291 कृष्णपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।