Breaking News

आवेदक प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर 10 जून 2024 तक कर सकते हैं

रतलाम

23/May/2024

आईटीआई ऑनलाइन प्रवेश के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन समग्र ईकेवाईसी में आ रही परेशानी को दूर कर दिया गया है। आवेदक अब पूर्व वर्षों के अनुरूप प्रवेश हेतु अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर 10 जून 2024 तक कर सकते हैं। आवेदक इस बात का ध्यान रखें अपना नाम और अन्य जानकारी अपनी दसवीं की अंकसूची के अनुसार ही भरें जिससे प्रवेश के समय सत्यापन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। प्रवेश के बाद सभी प्रवेशित छात्रों का ईकेवाईसी कराया जायेगा तो समग्र पोर्टल पर अपना ईकेवाईसी अवश्य करा लें।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …