ग्राम अडवानीया में भव्य मेले का शुभारंभ
रतलाम
23/May/2024
रतलाम जिले के सैलाना नगर से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत अडवानीया में अति प्राचीन बड़े केदारेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। तेज गर्मी के प्रकोप के चलते भी सुबह से आदिवासी अंचलों से ग्रामीण मेला घुमते दिखाई दिए। बुधवार को अडवानिया के समीप शिवगढ़ रोड स्थित अति प्राचीन बडे केदारेश्वर महादेव मंदिर पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। मेला ग्रामीण संस्कृति की एक पहचान है। यहां पर ग्रामीण जन एक ही स्थान पर विभिन्न ग्राम से आए लोगो से मिल लेते हैं,और आवश्यक खरीददारी भी कर लेते हैं। मेले हमारी संस्कृति एवं एकता का उदाहरण है।उल्लेखनीय है कि यहां पर मेला 1 वर्ष में दो बार वैशाख पूर्णिमा एवं कार्तिक पूर्णिमा को ही लगता है। लोग यहां पर भगवान भोलेनाथ के प्राचीन मंदिर पर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर बाबा के दर्शन करते हैं। मेले में झूले,चक्री आदि का बच्चों ने लुत्फ़ उठाया।