दीपावली पर्व के दृष्टिगत 4 स्थानों पर होगी निःशुल्क पार्किंग व्यवस्था यातायात एवं परिवहन समिति ने की अनुशंसा- कलेक्टर श्री बाथम द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को दिए निर्देश- आबकारी विभाग द्वारा 72 बल्क लीटर मदिरा तथा वाहन जब्त-खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए

रतलाम

23/Oct/2024

महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम यातायात एवं परिवहन सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी सपना त्रिपाठी ने लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की। आयोजित बैठक में समिति द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की गई इसके अलावा दीपावली पर्व पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे इस हेतु काशीनाथ का नोहरा में चार पहिया वाहन, डॉ देवीसिंह की गली में दो पहिया वाहन, आजाद चौक चांदनी चौक में दो पहिया वाहन, धनजी भाई के नोहरे में दो पहिया वाहन की निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था किये जाने साथ ही शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में 25 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक नो व्हीकल झोन बनाने की अनुशंसा समिति द्वारा की गई। इसके अलावा दुर्घटना से बचाव हेतु सड़कों पर आवश्यकतानुसार रेडियम वाले स्पीड ब्रेकर लगाये जाने हेतु यातायात विभाग को सूचना दिये जाने की अनुशंसा समिति द्वारा की गई। आयोजित बैठक में समिति प्रभारी सपना त्रिपाठी के अलावा समिति सदस्य योगेश पापटवाल, देवश्री पुरोहित, आयुषी सांखला, प्रीति-संजय कसेरा, माया पांचाल, वहीद शैरानी, केसरबाई भानीगामा, समिति सचिव कैलाश गेहलोत आदि उपस्थित थे।

रतलाम

23/Oct/2024

जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। कलेक्टर राजेश बाथम ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकरण के लिए निर्देशित किया है। इस अवसर पर एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में 54 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में ग्राम खारी (पीपलखूंटा) निवासी लुणा निनामा ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी के पिता बद्दा निनामा काफी वर्षो से राजस्व विभाग की जमीन पर कृशि कार्य करते आ रहे हैं। मुझ प्रार्थी को भी उक्त जमीन खेती किसानी का कार्य करते हुए काफी वर्ष हो गए हैं, किन्तु आज तक कृषि भूमि का पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है और न ही शासन की किसी योजना का लाभ मिला है। वन विभाग का कहना है कि यह जमीन वन विभाग की है जबकि सितम्बर 2024 तक किसी भी प्रकार का कोई रिकार्ड नहीं मिला है। प्रार्थी तथा प्रार्थी के भाइयों का परिवार इसी कृषि भूमि से अपना जीवन यापन करता है। कृपया उचित जांच की जाकर प्रार्थी तथा भाइयों को पट्टा प्रदान करने की कृपा करें। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम रतलाम ग्रामीण को भेजा गया है। आलोट तहसील के ग्राम कबरियाखेडा निवासी गोविन्दलाल ने बताया कि प्रार्थी की कृषि भूमि ग्राम में ही स्थित है। शासन द्वारा जारी होने वाली किसान सम्मान निधि प्रार्थी के बैंक आफ इंडिया की आलोट शाखा में आनलाइन प्राप्त होती थी परन्तु वर्तमान में ई केवायसी कराने पर आनलाइन मैसेज प्राप्त हो रहा है कि आपका डुप्लीकेट नाम आ रहा है। प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण तथा डुप्लीकेट नाम का मैसेज आने पर किसान सम्मान निधि का आवेदन नहीं किए जाने से विगत डेढ वर्श से किसान सम्मान निधि प्राप्त नहीं हो रही है। कृपया मदद की जाए। आवेदन निराकरण केलिए तहसीलदार आलोट को भेजा गया है।शैरानीपुरा निवासी रुबीदेवी जाटव ने बताया कि प्रार्थिया के पांच बच्चे हैं तथा एक पुत्री जिसकी आयु 6 वर्ष की थी गिरकर घायल हो गई थी जिसका 9 अक्टूबर 2024 को निधन हो गया है। आकस्मिक दुर्घटना पर मुख्यमंत्री आर्थिक अनुदान योजना के तहत राशि स्वीकृत की जाए जिससे प्रार्थिया को आर्थिक मदद प्राप्त हो सके। आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजा गया है। जावरा निवासी चित्रांश श्रीवास्तव ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी आंटिया चौराहा जावरा पर ठेलागाडी में व्यवसाय करता है। गत 3 मई 2024 को दुकान में आग लग जाने से सभी सामान जलकर राख हो गया था तथा आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। दुकान जल जाने से प्रार्थी की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। अतः प्रार्थी को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए जिससे पुनः दुकान लगाकर अपना जीवन यापन कर सके। आवेदन एसडीएम जावरा को भेजा गया है। ग्राम अमलेटा निवासी प्रेमलता प्रजापत ने बताया कि प्रार्थिया के पति का सडक दुर्घटना में निधन हो गया था। मृत्यु पश्चात् शासन द्वारा दी जाने वाली मुख्यमंत्री सहायता राशि का आवेदन भी प्रार्थिया द्वारा लोक सेवा केन्द्र तथा ग्राम पंचायत में किया गया था परन्तु शासन द्वारा आर्थिक सहायता नहीं मिली है। कृपया आर्थिक सहायता दी जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीईओ जिला पंचायत को निराकरण के लिए भेजा गया है।

रतलाम

23/Oct/2024

कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी.सी. केरवार के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माणविक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत 20 अक्टूबर 2024 को वृत्त स प्रभारी अधिकारी पुष्पराज सिंह द्वारा ग्राम बिबडोद क्षेत्र के रिंग रोड से दिनेश पिता रमेश गुर्जर को दो पहिया वाहन क्रमांक एम.पी.43डीडब्ल्यू 0389 से अवैध रूप से परिवहन करते हुए विदेशी मदिरा बीयर की 6 पेटी कुल 72.0 बल्क लीटर जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। इस प्रकार कुल जब्त मदिरा 72 बल्क लीटर एवं वाहन की कीमत 98720 रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाही मे आबकारी आरक्षक संतोष नेकाभगवतीलाल सोलंकीविक्टोरिया डामोरभावना खोडेनगर सैनिक चेतराम मालवी की सक्रिय भूमिका रही। अपराधों के विरुद्ध इस प्रकार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

रतलाम

23/Oct/2024

आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन मध्यप्रदेश के आदेश एवम् कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा आगामी त्यौहार को देखते हुए मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी जारी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल द्वारा बताया गया कि मंगलवार को रतलाम शहर में कार्यवाही करते हुए बाजना बस स्टैंड स्थित गंगा स्वीट्स एंड नमकीन से पेड़े और सेव के नमूने लिए गए। गंगा रेस्टोरेंट से  घी और मिठाई के नमूने लिए गए। हरमाला रोड़ स्थित जय महाकाल नमकीन से मिक्सचर और सोयाबीन तेल के नमूने लिए गए तथा आशीर्वाद नमकीन से मावा का नमूना लिया गया। लिए गए सभी नमूने जॉच हेतु राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे जहाँ से प्राप्त जॉच रिर्पोट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …