Breaking News

यातायात व्यवस्था कि जाएगी दुरुस्त- नवागत थाना प्रभारी अजनार सहित पुलिस बल ने किया नगर भ्रमण। -सोने चांदी के आभूषण सहित लावारिस पर्स मिलने पर ईमानदारी का परिचय देते हुए माणकचौक पुलिस की मदद से लौटाए

रतलाम

24/Oct/2025

ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय की रिपोर्ट

रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार सैलाना थाने की नवागत थाना प्रभारी पिंकी अजनार ने थाने में कार्यभार संभालने के बाद थाने के अमले के साथ नगर भ्रमण पर निकलती दिखाई दी। बतादें की नवागत थाना प्रभारी पिंकी अजनार ने पुलिस अमले के साथ थाना परिसर से होते हुए नगर के प्रमुख मार्ग बस स्टैंड, सदर बाजार, गणेश मंदिर चौराहा, पेलेस चौराहा तक भ्रमण किया। सैलाना नगर की यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

नवागत थाना प्रभारी पिंकी अजनार ने मिडिया को बताया कि यातायात व्यवस्था को लेकर नगर के दुकानदारों को भी समझाइश दी। ग्राहकों के वाहन रोड पर खड़े नहीं करते हुए व्यवस्थीत रोड के साइडों में खड़ा करवाए। जिससे यातायात व्यवस्था बाधीत न हो सके। सैलाना नगर की यातायात व्यवस्था थोड़ी कम ही ठिक दिखाई दे रही है। यातायात व्यवस्थाओं को जल्द ही सुधारने का काम किया जाएगा।

नवागत थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन सायबर अपराधों से जुड़े सम्बंध में अलर्ट मोड पर है। समय समय पर स्कुली बच्चों व कालेज में पढ़ने वाले विघार्थियों को भी सायबर अपराधों से जुड़ी जानकारियां दी जा रही है। पुलिस समय समय पर बाजारों में भ्रमण करते हुए लोगों को सायबर से ठगी के बारे में समझाइ देती रहती है। इसी दौरान ए.एस.आई शंकर शक्तावत, ए.एस.आई सिताराम तेनिवार, ए.एस.आई हितेन सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक संदीप भदौरीया, प्रधान आरक्षक नरेंद्र झाला, आरक्षक रंजित सोलंकी, आरक्षक दिनेश पाटीदार, आरक्षक अमजद खान आदी मौजूद थे।

रतलाम

24/Oct/2025

रतलाम, माणकचौक थाना क्षेत्र में एक सराहनीय उदाहरण सामने आया, प्रहलाद पिता कन्हैयालाल अग्रवाल निवासी नागरवास रतलाम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। घटना इस प्रकार है कि अमजद पिता उमर शाह नि. नयापुरा रतलाम का पर्स दिनांक 18.10.2025 को नौलाईपुरा मे कही गिर गया था जिसके अंदर सोने का मंगलसूत्र मय सोने के मोती व सोने की अंगुठी, एक चांदी की अंगुठी नग गुलाबी कलर का लगा व कान के टाप्स एक जोड थे। उक्त पर्स नगरवास निवासी प्रहलाद अग्रवाल को मिला तो उन्होंने बिना देर किए थैली को लेकर माणकचौक पुलिस थाने पहुंचकर ईमानदारी का परिचय दिया। उपनिरीक्षक प्रवीण वास्कले एवं सहायक उपनिरीक्षक छोटेलाल यादव ने उक्त पर्स मालिक का पता लगाकर बुलाया तथा उनको पर्स सुरक्षित वापस लौटाया। इस नेक कार्य के लिए पुलिस प्रशासन ने श्री प्रहलाद पिता कन्हैयालाल अग्रवाल की ईमानदारी और सज्जनता की सराहना की।

Check Also

31 दिसंबर बैरवा जयंती स्थापना दिवस पर,,

🔊 Listen to this रतलाम 31 दिसंबर बैरवा जयंती स्थापना दिवस पर,,परम पूज्य आराध्य देव …