Breaking News

नवजोत सिंह कुशवाह पुनः प्रदेश अध्यक्ष चुने गए चंद्रकांत बने प्रदेश महामंत्री

रतलाम 

24/Feb/2025

ठेंगड़ी भवन भोपाल में स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन मप्र की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक नवीन प्रदेश कार्यकारिणी के साथ कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक निर्णय लिए गए। बैठक आये प्रदेश पदाधिकारीयो एवं फार्मासिस्टों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से नवजोत सिंह कुशवाह को प्रदेश अध्यक्ष एवं चंद्रकांत को प्रदेश महामंत्री चुना गया है ग्वालियर से राजकुमार गौतम को प्रदेश संगठन महामंत्री बनाया गया है जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष के पद हेतु हरेंद्र सिंह गुर्जर, प्रवीण मिश्रा को बरकरार रखते हुए नितिन साहू एवं चंद्रशेखर बघेल को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश मंत्री के पददायित्व कमल नोटिया, अर्जुन मीणा अभिषेक बम्बारकर दिया गया है प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में रविराज बघेल एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीकांत मिश्रा को पदभार सौंपा गया है कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मालसिंह, अदिति जैन, रीना तिवारी, प्रेमेंद्र पाटनी, वीरेन्द्र गर्ग, विजय तिवारी, सत्यम कौशल को शामिल किया गया है। नई कार्यकारिणी में 60 प्रतिशत से अधिक पदों में नए एवं युवाओं को प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है चूंकि अपना एसोसिएशन BMS से सम्बद्ध है जो मौजूदा स्थिति में विद्यमान सरकार के साथ वैचारिक समतुल्यता और सामंजस्यता के साथ कार्यरत है बैठक में फार्मासिस्ट से जुड़े अहम विषय ग्रेडपे उन्नयन पर की जा रही शासन स्तर पर कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया। शासन स्तर पर BMS Madhya Pradesh के सहयोग से केवल और केवल SPA के पत्रों पर कार्यवाही चल रही है इसलिए फर्जी दावेदारों और वसूली करने वालो से दूर रहे । बैठक में यह भी प्रस्ताव लाया गया कि यदि ग्रेडपे बढ़वाने के नाम पर अवैध रूप से की गई वसूली के संबंध मे एसोसिएशन को शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित फर्जीयो के खिलाफ प्रथम दृष्टि में विभागीय जांच के लिये एवं पुलिस में एफआईआर की कार्यवाही की जावेगी। यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि जो फार्मासिस्ट इन फ़र्जी वसूलीकर्ताओ का साथ देगा अथवा इनको बचाने मे सहयोग करेगा उसे चिन्हित कर उसके ख़िलाफ़ आवश्यक कार्यवाही अवश्य रूप से सुनिश्चित की जावेगी। ग्रेडपे उन्नयन की कार्यवाही में रोड़े अटकाने वाले और spa की ग्रेडपे फाइल के बारे में पूछने वाले विरोधियों को पहचान की गई है जिसके संबंध में शीघ्र ही कार्यवाही सुनिश्चित कर आपके समक्ष सार्वजनिक रूप से साझा की जावेगी। देखने मे आ रहा है कि केंद्र एवं संभागीय स्तर मुख्यालय में बैठे कुछ फार्मासिस्ट, हमारे स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को डिपार्टमेंटल लेवल पर परेशान कर रहे है यह कृत्य न केवल एसोसिएशन को कमजोर करने का प्रयास जैसा है बल्कि राष्ट्रवादी विचारधारा को ध्येय मानकर कार्यरत संगठनों पर अस्तित्व को चुनौती देने जैसा भी है इसलिए ऐसे तथाकथित चापलूसो को हिदायत है कि संभल जाओ वर्ना जिस कुर्सी पर आज तुम इतराकर संघीय विचारधारा को चोट पहुंचा रहे हो वो कुर्सी कल किसी और की हो सकती है। बाक़ी समझदार को इशारा काफी है।बैठक कई संगठनात्मक निर्णयों के साथ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमे वार्षिक सदस्यता शुल्क में संशोधन शामिल है अब एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक फार्मासिस्ट से 1 रुपये प्रतिदिवस के हिसाब से 365 रुपये वार्षिक सदस्यता शुल्क तय की गई है सदस्यता अभियान की अवधि 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक निर्धारित की गई है।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …