रतलाम,
24/Feb/2025
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करने के तत्काल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष विमान द्वारा भोपाल के स्टेट हैंगर से पटना रवाना हो गए। विमान तल पर उन्हें एमएसएमई एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने भावभीनी विदाई दी। प्रधानमंत्री को विदा करने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा,भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी और विष्णु खत्री भी विमानतल पहुंचे थे।
रतलाम,
24/Feb/2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी को किसानों को किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर रतलाम जिले के एक लाख 70 हजार 515 किसान लाभान्वित हुए। किसान सम्मान समारोह के अवसर पर रतलाम कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर राजेश बाथम, एसएलआर अकलेश मालवीय तथा किसान बंधु उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आय संवर्धन के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की गई। प्रधानमंत्री किसान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष में 6000 की राशि तीन समान किस्तों में किसानों को प्रदाय की जा रही है।

रतलाम,
24/Feb/2025
रतलाम जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी शृंगार श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत मचून की सचिव को सेवा से पदच्युत कर दिया है।जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत मचून की सचिव सुश्री शानू पुरोहित को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध में दंडित किए जाने के कारण सेवा से पदच्युत किया गया है।
Bharat24x7News Online: Latest News