सक्त्ती (छ.ग.)
09/Sep/2023,
धीरज कुमार महंत ब्लॉक रिपोर्टर
सक्त्ती विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉक्टर चरण दास महंत को सक्त्ती जिला बनाएं जाने पर एवं एक वर्ष पूरा होने पर आपको कोटि-कोटि बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं आपके नेतृत्व में सक्त्ती जिला का सर्वांगीण विकास चारों दिशाओं में महक रहा है दिख रहा है एवं लोगों को महसूस भी हो रहा है कई दशक से सक्त्ती जिला के लिए यहां की जनता की मांग थी लेकिन जब 2018 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस कमेटी ने डा चरण दास महंत जी को चुनाव की टिकट दी तब लोगों को लगा कि सक्त्ती जिला बन जाएगा। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान डा महन्त ने क्षेत्र की जनता से वादा किया तथा प्रचार अभियान के दौरान कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरण दास महन्त जी ने जनता को भरोसा दिलाया कि महन्त जी जीतेंगे तो जिला बनेगा और 2018 मे महन्त जी जीते कांग्रेस की सरकार बनी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने डा चरण दास महन्त जी की मांग का सम्मान करते हुए वर्षों पुरानी मांग 9 सितम्बर 2021 को तीन विधानसभा सक्त्ती, जैजैपुर, चंद्रपुर को मिलाकर सक्त्ती जिला बना जिसके लिए समय समय पर आंदोलन किए गए जिला संघर्ष समिती का गठन किया गया जिला बनते ही चारों ओर डा महन्त जी की जय जय कार होने लगी लोगो ने कहा शायद आप विधायक ना होते तो सक्त्ती को जिला का दर्जा नहीं मिल पाता हम आगे भी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विधानसभा क्षेत्र सक्त्ती में आपका दिल से स्वागत करते हैं धीरे धीरे क्षेत्र बढ़ रहा है चारो तरफ विकास हो रहा है जिले के प्रथम कलेक्टर नूपर राशि पन्ना एवम पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे के रूप में ऊर्जावान अधिकारी मिले।। धीरे धीरे जिले में शिक्षा एवम मेडिकल के छेत्र में जिला आगे बढ़ रहा है कानून व्यवस्था चुस्त हो रही है लोग जागरूक हो रहे हैं और हर नागरिक विधान सभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत जी को बधाई एवं शुभकामनाए दे रहें है। और हर कांग्रेस का कार्यकर्ता फक्र से कह रहा है कि हमने और हमारी पार्टी ने जिला बनाया और सक्त्ती के जनता से वादा निभाया है