Breaking News

दिव्याग मतदाता सम्मेलन का आयोजित किया गया

रतलाम

25/Apr/2024

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रतलाम राजेश बाथम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व स्वीप नोडल श्रृंगार श्रीवास्तव के निर्देशन व जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा व सहायक स्वीप नोडल अंकिता पंड्या के मार्गदर्शन में 25 अप्रैल 2024 को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रतलाम में दिव्याग मतदाता सम्मेलन का आयोजित किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग श्रीमती संध्या शर्मा द्वारा प्रस्तुत की जाकर दिव्यांग मतदाताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत कर अनिवार्य मतदान की अपील की गई कार्यक्रम में मध्य प्रदेश विकलांग मंच की प्रदेश महासचिव व जिला दिव्यांग आइकॉन कुमारी किरण पाटीदार द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर मस्तदान करने की अपील की गई उनके द्वारा कहा गया कि मतदान करना सिर्फ हमारा कर्तव्य नहीं अधिकार भी है इसका सदुपयोग करें सभी मतदान करें आपका मत देश की दशा और दिशा दोनों निर्धारित कर सकता है तत्पश्चात मानव श्रृंखला बनाई गई तथा मतदान हेतु शपथ दिलवाई गई दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई सामाजिक न्याय के कला पथक दल द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में मध्य प्रदेश विकलांग मंच से लोकेश बागमारे प्रकाश बद्री कुमावत अशरफखान रघुवीर कुमावत सामाजिक न्याय विभाग से किरण चाहनदे दिलीप सिसोदिया जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से रवि जैन आकाश पथरोड़ कैलाश पटेल विकास श्रीवासपद महिला बाल विकास से अंतिम बाला खराड़ी सेक्टर भवानी नगर पर्यवेक्षक वंदना डोडिया,  प्रेमलता बोरासी,लता देवगिरिकर,भारती देशमुख, हंसा नागर चंचला वोहरा, विक्टोरिया डेनियल्स, ममता प्रजापत पुष्पा कटारिया, वर्षा मकवाना,सुचित्रा मकवाना, प्रिया राव, सपना निनामा, मनवर भाटी, रजनी बरेलिया, सुमित्रा मकवाना आदि उपस्थित रहे

Check Also

नल से दूषित पानी नहीं आए,ये सुनिश्चित किया जाए- 36 बल्क लीटर देसी मदिरा जप्त-चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह 10 जनवरी को होगा -पेयजल से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 07412-270416 जारी मोहल्लो/घरों में गंदा पानी आ रहा है, तो आमजन करे शिकायत

🔊 Listen to this रतलाम रतलाम में किसी भी नल से दूषित पानी नहीं आए,ये …