Oplus_0

दस माह की मासुम को पानी के भरे कुए में से किया दस्तीयाब..मुख्य आरोपी को हथूनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर कालूखेड़ा पुलिस को सोपा

दस माह की मासुम को पानी के भरे कुए में से किया दस्तीयाब..मुख्य आरोपी को हथूनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर कालूखेड़ा पुलिस को सोपा

रतलाम

25/Aug/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के कालूखेड़ा से बच्ची के अपहरण के मामले में एक लाख का इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दशरथ पिता रामलाल भील निवासी लसूडिया नाती थाना कालूखेड़ा को गिरफ्तार किया है। वही बच्ची के अपहरण में आरोपी के द्वारा बताये गए अपने ही खेत के पास कुए से बच्ची को कुए में फेक दिया था। जिसमे उसकी मौत हो गयी थी ओर आरोपी फरार हो गया था। वही आरोपी ने बताया तो कालूखेड़ा पुलिस ने गोताखोर की मदद से पानी से भरे कुए के अंदर से बच्ची को दस्तीयाब कर लिया गया है। वही मामले में बताया जा रहा की आरोपित को पकड़ने मैं राजस्थान के हथूनिया थाने के कांस्टेबल सुरेश मीणा की रही अहम भूमिका। वही मौके पर जावरा CSP दुर्गेश आर्मो सहित कालूखेड़ा थाना प्रभारी नीलम चोगड़, सहित जावरा पुलिस भी मौजूद रही ओर आरोपि से आगे की पूछताछ की जा रही है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …