Breaking News
Oplus_0

दस माह की मासुम को पानी के भरे कुए में से किया दस्तीयाब..मुख्य आरोपी को हथूनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर कालूखेड़ा पुलिस को सोपा

दस माह की मासुम को पानी के भरे कुए में से किया दस्तीयाब..मुख्य आरोपी को हथूनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर कालूखेड़ा पुलिस को सोपा

रतलाम

25/Aug/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के कालूखेड़ा से बच्ची के अपहरण के मामले में एक लाख का इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दशरथ पिता रामलाल भील निवासी लसूडिया नाती थाना कालूखेड़ा को गिरफ्तार किया है। वही बच्ची के अपहरण में आरोपी के द्वारा बताये गए अपने ही खेत के पास कुए से बच्ची को कुए में फेक दिया था। जिसमे उसकी मौत हो गयी थी ओर आरोपी फरार हो गया था। वही आरोपी ने बताया तो कालूखेड़ा पुलिस ने गोताखोर की मदद से पानी से भरे कुए के अंदर से बच्ची को दस्तीयाब कर लिया गया है। वही मामले में बताया जा रहा की आरोपित को पकड़ने मैं राजस्थान के हथूनिया थाने के कांस्टेबल सुरेश मीणा की रही अहम भूमिका। वही मौके पर जावरा CSP दुर्गेश आर्मो सहित कालूखेड़ा थाना प्रभारी नीलम चोगड़, सहित जावरा पुलिस भी मौजूद रही ओर आरोपि से आगे की पूछताछ की जा रही है।

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …