रतलाम
अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही, ढाबा,होटल, अवैध गुमटियों में की गई सघन जांच, कलेक्टर मिशा सिंह के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मनोहर खरे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 23 दिसंबर को रतलाम के आसपास हाईवे किनारे स्थित ढाबा-होटलों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई की गई। रात्रि गश्त के दौरान आबकारी टीम द्वारा सालाखेड़ी एवं नामली क्षेत्रों में देर रात तक जांच की गई, महाकाली ढाबा, चीकू ढाबा, शेरे पंजाब ढाबा आदि का निरीक्षण किया गया, इसी दौरान बजेड़ा फांटे पर स्थित एक गुमटी से एक व्यक्ति को अवैध रूप से मदिरा विक्रय करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 20 लीटर देशी प्लेन मदिरा एवं 10 केन बीयर जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वंदना अग्रवाल, मीनाक्षी गुप्ता, अर्पित पांडेय, आबकारी आरक्षक संतोष नेका एवं नगर सैनिक नरेंद्र सिंह भाटी सम्मिलित थे।

रतलाम
नापतौल विभाग ने जप्त की अमानक पैकेज बंद वस्तुए,कलेक्टर मिशा सिंह एवं नियंत्रक नाप तौल म. प्र. भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में निरीक्षक नापतौल भारत भूषण द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस – 24 दिसंबर के तारत्म में उपभोक्ता हितों की रक्षा हेतु साप्ताहिक विशेष जांच का अभियान चलाया गया जिसमें पैकेज बंद वस्तुओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वोत्तम किराना, जवाहर नगर, कमल मार्केटिंग, सैलाना रोड, शिवानन्द मार्केट, जवाहर नगर, अंकित नमकीन सेंटर, जवाहर नगर, मोदी ट्रैडर्स, जवाहर नगर, भोलेनाथ के नमकीन, मुक्तीधाम रोड, नेहा किराना अलकापुरी, त्रिशा आर्गेनिक फुड अंबे चौक, गौरवदीप डिपार्टमेन्टल स्टोर्स इंद्रलोक नगर, कैलाश कैथुनिया गजक एवं मुंगफली चिक्की निर्माण नयागांव, सांई नाथ नमकीन भण्डार राधाकृष्ण मंदिर, रतलाम की दुकानों पर पैकेज बंद वस्तुओं पर नियमानुसार आवश्यक घोषणाऐं नहीं पाये जाने पर और विक्रय हेतु दुकान में प्रदर्शित करके रखने के कारण विधिक माप विज्ञान अधिनियम के सहपठित विधिक माप विज्ञान (पैकेज बंद वस्तुऐं) नियम के उल्लघंन और दण्डनीय होने से अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जांच दल में विभागीय कर्मचारी एवं अन्य कैलाशचन्द्र शर्मा, गोतमलाल मईड़ा, मोहनलाल खैर और मयंक गोयल उपस्थित थे।

उपरोक्त दुकानों से जप्ती किये पैकेज बंद वस्तुओं के निर्माता, पैक कर्ता और विपणनकर्ता के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है। उपभोक्ता पैकेज बंद वस्तुओं को खरीदते समय निर्माता/पैक कर्ता का नाम व पूर्ण पता, वस्तु का नाम, वस्तु की शुद्ध मात्रा, वस्तु का एम.आर.पी. (सभी करों सहित), युनिट सेल प्राइज जैसी घोषणाएं अवश्य देख।उपभोक्ता शिकायत करने के लिये व्यक्ति अथवा कार्यालय का नाम, पता, टेलीफोन नंबर और ईमेल पता के साथ-साथ एम.आर.पी. से अधिक पर विक्रय करना या एम.आर.पी. को काटकर/मिटाकर/स्टीकर लगाकर बड़ाया गया हो तो विभाग को शिकायत कर सकतें है।
रतलाम
जिले के सभी सीएमओ निकायों में रैन बसेरा/अस्थायी रैन बसेरा एवं प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें,जिले में ठंड के प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा लगातार नगर के प्रमुख मार्गों का रात्रिकालीन भ्रमण किया जा रहा है। जिसमें कुछ बाहरी व्यक्ति खुले में कंपकंपाती ठंड में सोते पाए गए, जिसके पश्चात् कलेक्टर द्वारा जिले के सभी निकायों के सीएमओ को रैनबसेरा/अस्थायी रैन बसेरा की समुचित व्यवस्था के साथ संचालन करने, रैन बसेरों में निकाय के कर्मचारी की ड्यूटी लगाने, बस स्टैण्ड, अस्पताल, प्रमुख चौराहों आदि का रात्रिकालीन निरीक्षण करने, किसी भी बाहरी व्यक्ति के खुले में सोते हुए पाए जाने पर रैन बसेरों में पहुंचाने, रैन बसेरों में सफाई, पेयजल, गर्म पानी, बिस्तर आदि की व्यवस्था करने के कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही शहर के प्रमुख स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए।

रतलाम
औद्योगिक क्षेत्र धामनोद एवं तितरी में कार्यशील औद्योगिक इकाइयों का जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने भ्रमण किया,
राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में ग्वालियर जिले में 25 दिसंबर को एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर रतलाम जिले के औद्योगिक क्षेत्र धामनोद एवं तितरी में धरातल पर कार्यशील औद्योगिक इकाइयों का जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण सोनी, श्री मनोहर पोरवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग श्री अतुल वाजपेयी, उप संचालक जनसंपर्क श्रीमती अनुराधा गहरवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, उद्योगपति ग्रामीण जन उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान मेसर्स नीरज फूड डेलनपुर, मेसर्स सर्वानंद प्लॉट डेलनपुर और मेसर्स पटेल वाइनरी तितरी में उद्योगों का अवलोकन किया गया।
अंबी वाइन के संचालक श्री जितेंद्र पाटीदार निवासी तितरी ने भ्रमण के दौरान बताया कि हम 18 किसानों ने मिलकर 2006 में अंबी वाइन की स्थापना 50 हजार बल्क लीटर से फैक्ट्री की शुरुआत की थी। जो कि आज 15 लाख लीटर के करीब पहुंच गई है। किसानों द्वारा 150 एकड़ रकबे में अंगूर की खेती की जा रही है। जिले में 70 के करीब रिटेल आउटलेट है जिसमें यहां बन रही वाइन को विक्रय किया जा रहा है।
नीरज फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक आदित्य बोहरा ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व ही एक नई फर्म की स्थापना की है। नीरज अचार की शुरुआत 1985 में दादा कांतिलाल बोहरा द्वारा की गई थी, पिता प्रसन्नजीत एवं माता नीरजा ने इस व्यवसाय को आगे बढ़ाया। मै 2016 से इस व्यवसाय से जुड़ा हूँ । फैक्ट्री में आज करीब 40 हजार किलो प्रतिदिन के हिसाब से प्रोसेसिंग होती है, जिसमें सॉसेज, अचार , पापड़,मुरब्बा, फ्रूटी, आंवला के प्रोडक्ट्स की प्रोसेसिंग की जाती है। यहां के प्रोडक्ट्स को पूरे भारत में एक्सपोर्ट किए जाते है साथ ही यू के, दुबई, बहरीन, कतर, ओमान, अमेरिका, चीन सहित करीब 16 देशों में भी प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट किया जाता है ।

Bharat24x7News Online: Latest News