रतलाम
25/Jun/2024
भारतीय जनता पार्टी 25 जून को आपातकाल दिवस का दिन काला दिवस के रूप मे मनायेगी। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसके मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया रहेगे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय करेगे। प्रदेश भाजपा के निर्देश पर जिले के सभी मंडलों मे आपातकाल लगाए जाने के दिन को काला दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र पर किए गए हमले को पार्टी नेता जन-जन तक प्रसारित करेगें। पार्टी नेता घर घर जाकर लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का सम्मान करेंगे। जिला महामंत्री निर्मल कटारिया एवं कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, बलवंत भाटी, प्रदीप चौधरी ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आव्हान् किया है।
रतलाम
25/Jun/2024
समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर राजेश बाथम ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा विभागवार की। इस दौरान कलेक्टर ने पाया कि स्वास्थ्य विभाग के पास सर्वाधिक संख्या में शिकायतें लंबित है इससे जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनन्द चंदेलकर को निर्देशित किया कि तत्काल सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों की बैठक आयोजित करके सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करें, अपनी रैंकिंग में सुधार करें। कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग को यह भी निर्दे्शित किया गया कि जिले के सभी प्राइवेट नर्सिंग होम्स में पुख्ता अग्निशमन व्यवस्था के साथ उनकी फायर एनओसी सुनिश्चित की जाए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव,आर.एस. मंडलोई तथा जिलाधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि शासन के निर्देश अनुसार जिले में जल गंगा अभियान लगातार जारी है, इस अभियान में जल संरचनाओं के निर्माण तथा संरक्षण पर संबंधित सभी अधिकारी ध्यान दें। कलेक्टर ने कहा कि रतलाम जिले के बड़े उद्योगों, कंपनियों की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी की राशि का उपयोग महिला बाल विकास, ट्राइबल तथा अन्य विभागों के आवश्यक कार्यों की पूर्ति में किया जाना है, अतः समस्त विभाग अपने प्रस्ताव तत्काल भेजें। सीएम उत्कृष्ट पुरस्कार के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने आवेदन देने के निर्देश भी दिए गए।
रतलाम
25/Jun/2024
जिले में संचालित जल जीवन मिशन के अंतर्गत 33 ग्रामों की पुनरीक्षित योजनाओं के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामोर तथा कलेक्टर राजेश बाथम की उपस्थिति में विभाग द्वारा प्रस्तुत पुनरीक्षित योजनाओं का बैठक में अनुमोदन किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री गोविंद भूरिया, एसडीओ नरेश कुवाल आदि उपस्थित थे। बैठक में विधायक श्री डामोर ने निर्देशित किया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन के अंतर्गत अनुमोदित योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्ता के साथ करें, कोई शिकायत नहीं आए। कलेक्टर श्री बाथम ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में अद्यतन प्रगति की समीक्षा की, कार्यपालन यंत्री को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिन पुनरीक्षित योजनाओं का अनुमोदन किया गया उनमें सालारापाड़ा, गड़ीगमना, धमोत्तर, गड़ीकटारा कला, खेरदा, भदवासा, सरवड़, ठीकरिया, अंबोदिया, लालगुवाडी, बाजना, राजापुरा, जुलवानिया, खेडी, सरवनी जागीर, पंचेड़, मुंदडी, कालिया कुंडली, जांबू खादन, पलाश, पीपलखुटा, कुआंझागर, गोपालपुरा, दिवेल, पीपलोदी, कनेरी, बजरंगगढ़, उमरन, सांसर, जामथुन तथा सुजलाना शामिल है।
रतलाम
25/Jun/2024
कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा दो व्यक्तियों की पानी में डूबने से मृत्यु पर उनके निकटतम वैध वारिसों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत स्वीकृत की गई है। एसडीएम रतलाम शहर संजीव पांडे द्वारा जारी आदेश के अनुसार रतलाम हाट की चौकी सुभाष नगर निवासी समीर खा पिता चांद खा की ग्राम पलसोढी स्थित तालाब में डूबने से मृत्यु होने के कारण उसके पिता चांद खां को 4 लाख रुपए तथा मंजू पति राकेश डामर निवासी हाडा खो की ग्राम मोरवानी में कुएं में डूबने से मृत्यु होने के कारण उसके पति राकेश को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।