Breaking News

महिला की हत्या कर शव को नदी में फेंकने वाले दो आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफतार

महिला की हत्या कर शव को नदी में फेंकने वाले दो आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफतार

रतलाम

25/Jun/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम जिले के थाना रावटी अंतर्गत बीतो दिनों अज्ञात महिला की हत्या कर शव को नदी में फेंक देने का मामला सामने आया था। वही पुलिस ने महिला के हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 जुन को सूचनाकर्ता मुकेश पिता गुलाबसिंह डामोर निवासी बोरपाडा रावटी थाने ने सूचना किया कि ग्राम सेलेज डामर मेरी ग्राम पंचायत मे आता है। वही करीबन 11 बजे सूचना मिली की माही नदी पुलिया के निचे पानी मे किसी की लाश दिख रही है व पहचान मे नही आ रही है तथा अज्ञात महिला की लाश होकर पुरी नग्न अवस्था मे होकर काला ब्लाउज पहने है तथा दोनो हाथ पिछे से ओंढने के गमछे से बंधे है। सूचना पर से मर्ग क्रमांक 44/ 2024 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जाँच मे लिया गया, अज्ञात मृतिका की शिनाख्ती करवाते उक्त महिला की शिनाख्त सीमा पिता थावरा कतिजा निवासी वालारुण्डी शिवगढ थाना द्वारा अपनी माता पार्वती पति थावरा कतिजा उम्र 35 साल निवासी वालारुण्डी शिवगढ थाना के रुप मे शिनाख्त किया गया। मृतिका पार्वती का पी.एम. कराया गया, मर्ग जाँच करते मृतिका के परिजनो के कथन लेते बताया कि मृतिका पार्वती बीते दिनो 11 जुन की रात्री मे किसी व्यक्ति के साथ गई थी तथा उसका मोबाईल भी साथ ले गई थी। फिर घर नही आई है। मर्ग जाँच करते किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका पार्वती के साथ मारपीट कर हत्या कर हाथ बांधकर नदी मे फेंक देना पाया गया। जिस पर अपराध क्रमांक 305/2024 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।विवेचना के दौरान आये तथ्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 366, 376 (डी), 120- बी भादवि इजाफा की गई। वही पुलिस ने अपराध सदर मे आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एस. डी. ओ.पी. सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में रावटी थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना रावटी की टीम गठित की गई। प्रकरण की विवेचना में सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियो के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई। संदिग्ध व्यक्ति सुरेश पिता बारजी देवदा निवासी गुन्दीनाका मानपुरा थाना बाजना एवं विदेश पिता मांगु डिंडोर निवासी गुन्दीनाका मानपुरा थाना बाजना की तलाश की गई। जो घटना दिनांक के बाद से गाँव से बाहर फरार होना पाया गया। बाद संदेहीयो की तलाश करते मिलने पर विस्तृत पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी सुरेश पिता बारजी देवदा उम्र 22 साल निवासी गुन्दीनाका मानपुरा थाना बाजना एवं विदेश पिता मांगु डिंडोर उम्र 20 साल निवासी गुन्दीनाका मानपुरा थाना बाजना को गिरफ्तार किया एवं मृतिका के मोबाईल व कपडे आरोपी द्वारा छुपाए हुए। स्थान से निकालकर पेश करने पर जप्त किये।आरोपीगणो को माननीय न्यायालय मे पेश किया जावेगा।

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …