प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सेमलिया धाम में यज्ञ में सम्मिलित हुए-सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप का भ्रमण कार्यक्रम-सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पखवाडे पर रक्तदान शिविर का आयोजन-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिले मे 74 हजार 464 आवासों का निर्माण किया गया- मिलावट की शंका में 65 किलो मावा पकड़ा-शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ सलाहकार समिति की बैठक संपन्न-रतलाम का सी.एम. राईज विनोबा स्कूल बना विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्कूल-पुलिस द्वारा सभी पटाखा विक्रेताओं की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश-ऑनलाइन समाधान पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया गया समाधान-सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस लगा रही वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर

रतलाम

25/Oct/2024

प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप 25 अक्टूबर को प्रातः दिल्ली पहुंचकर 7:30 बजे केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया से क्रीडा भारती के प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट करेंगे श्री काश्यप का 26 अक्टूबर को शाम 6:15 बजे रतलाम आगमन होगा

रतलाम

25/Oct/2024

म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड रतलाम नवाकुर संस्था आदर्श लोक कल्याण समिति सरवनी जागीर द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पखवाड़े के अवसर पर मानव सेवा समिति रतलाम में  युवाओ द्वारा रक्तदान किया गया। मुख्य अतिथि मानव सेवा समिति रक्त केंद्र अध्यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला, म. प्र. जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखंड समन्वयक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, संस्था अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार रहे। अतिथियों ने कहा कि रक्तदान से मानव जीवन की रक्षा होती है इस समय विशेष रूप से डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, इसी उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके। संस्था के सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर इस पुनीत कार्य में योगदान दिया, जो समाजसेवा की एक महत्वपूर्ण पहल है। रक्तदान हेतु श्री राजेश सोलंकी ने प्रेरित किया। संचालन ओमप्रकाश पाटीदार ने किया तथा आभार सतीश टाक ने माना। इस अवसर पर नरेंद्र श्रेष्ठ, आदर्श लोक कल्याण संस्था के सदस्य प्रकाश पाटीदार, बंसीलाल, कैलाश पाटीदार, मुकेश, हरिनारायण गोपाल पाटीदार आदि उपस्थित थे।

रतलाम

25/Oct/2024

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत रतलाम जिले में अब तक 74 हजार 464 आवासो का निर्माण किया गया है जिनमें निवासरत परिवार खुशहाल जीवन जी रहे हैं। शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना ने जिले के निर्धन परिवारों के जीवन में मुस्कान ला दी है। किसी समय में कच्चे एवं समस्याग्रस्त मकान में रहने के लिए मजबूर परिवार अब योजना की बदौलत अपने पक्के मकान में खुशी से रह रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 11823 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, वर्तमान में 14586 आवासों का निर्माण प्रगति पर है। इनमें चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत 11823 आवास सम्मिलित है। जिले में अब तक पूर्ण किए गए आवासों के निर्माण अंतर्गत विकासखंड आलोट में 14512 आवास निर्माण किए गए हैं। इसी तरह बाजना में 19823, जावरा में 6719, पिपलोदा में 5573, रतलाम में 11504 तथा विकासखंड सैलाना में 16333 आवास निर्माण किए गए हैं। वर्तमान में आलोट विकासखंड में 2255 आवासों का निर्माण प्रगति पर है। इसके अलावा बाजना में 3029, जावरा में 1696, पिपलोदा में 1288, रतलाम में 3855 तथा सैलाना विकासखंड में 2463 आवासों का निर्माण प्रगति पर है।

पीएम आवास मिलने से खुश है लक्ष्मीबाई

रतलाम जिले के आदिवासी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने परिदृश्य को बदलकर रख दिया है। पहले इन आदिवासी क्षेत्रों में जहां कच्चे, छोटे टापरे दिखाई देते थे, वहीं अब प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत पक्के मकान दिखाई देते हैं और उनमें रहने वाले खुशहाल आदिवासी परिवार। इन्हीं खुशहाल आदिवासी परिवारों में से एक है ग्राम पंचायत कनेरी की लक्ष्मीबाई़ का परिवार।जनपद पंचायत रतलाम के इस छोटे से ग्राम की रहने वाली लक्ष्मीबाई एक समय बहुत परेशान थी, उसके पति को विरासत में एक छोटी सी कच्ची झोपड़ी मिली थी। परिवार सर्दी, गर्मी, बरसात में तरह-तरह की परेशानियां से जूझता था, लेकिन लक्ष्मीबाई के जीवन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वरदान बनकर आई जब ग्राम पंचायत ने उसको हितग्राहियों की सूची में सम्मिलित करके पीएम आवास योजना का लाभ प्रदान करते हुए 1 लाख 20 हजार रुपए तथा 90 दिन की मनरेगा की मजदूरी राशि प्रदान की। लक्ष्मी का कहना है कि पहले झोपडीनुमा घर में बहुत परेशानी आती थी, बरसात के दिनों में घर में पानी टपकने लगता था, घर तक जाने के लिए कच्चा रास्ता बना हुआ था। ठण्ड के दिनों में पूरी रात सिगडी जलाना पडती थी। लक्ष्मी कहती हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत ही उनके सपने पूरे हुए हैं। आज इस योजना के कारण ही मैं पक्के मकान में रह रही हूं। मुझे समाज में सम्मान भी मिलने लगा है और शौचालय का लाभ भी प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही शासन की उज्जवला योजना, खाद्यान्न का भी लाभ मिल रहा है। अब मैं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हूं। लक्ष्मी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को धन्यवाद देती हैं।

रतलाम

25/Oct/2024

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा  मिलावट की शंका में 65 किलोग्राम मावा जप्त कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है। मावे का नमूना राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरुद्ध अभियान सतत जारी है। गुरुवार को जिले के ग्राम बरगढ़ में मिलावट की शंका वाले मावे की सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा, ज्योति बघेल द्वारा भंवरदास बैरागी की मावा भट्टी परआकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मावा, घी वनस्पति और मिल्क पाउडर सामग्री मिली। पूछताछ में संबंधित व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। मावा निर्माण कर रतलाम जिले से बाहर भेजना बताया गया। मिलावट की शंका में मावे सहित घी वनस्पति, मिल्क पाउडर के नमूने लिए गए। लगभग 13900 मूल्य का 65 किलो मावा वनस्पति और मिल्क पाउडर जब्त करके भंवरदास की अभिरक्षा में रखा गया।

रतलाम

25/Oct/2024

महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी अनिता कटारा की अध्यक्षता में समिति कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में दीनयाल रसोई योजना के केन्द्र व चलित केन्द्र का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के साथ ही समिति सदस्यों को रसोई केन्द्रो का अवलोकन कराये जाने की अनुशंसा बैठक में की गई। इसके अलावा आयोजित बैठक में स्व सहायता समूहो की जानकारी लिये जाने के साथ ही ऐसे समूह जो कि निष्क्रिय हो गये है उन्हे पुनः सक्रिय किया जाकर नये समूह बनाये जाने की समिति द्वारा अनुशंसा की गई। आयोजित बैठक में समिति प्रभारी अनिता कटारा के अलावा समिति सदस्य रणजीत टांक,धर्मेन्द्र रांका, करण कैथवास, संगीता सोनी, देवश्री पुरोहित, आशा रावत के अलावा समिति सचिव राजश्री गुमास्ते आदि उपस्थित थे। 

रतलाम

25/Oct/2024

रतलाम के विनोबा नगर सीएम राईज स्कूल ने गुरुवार को कीर्तिमान स्थापित किया। लंदन की संस्था टी 4 एजुकेशन ने वर्चुअल कार्यक्रम में विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल की घोषणा की। मध्यप्रदेश के छोटे से शहर रतलाम के एक सरकारी स्कूल ने पूरे विश्व के स्कूलों को मात देकर आकाशीय कीर्तिमान स्थापित करते हुए इनोवेशन केटेगरी में विश्व में प्रथम स्थान हासिल किया। संभवतः इस उपलब्धि तक पंहुचने वाला यह पहला और भारत का एकमात्र सरकारी स्कूल है। पुरस्कारों की घोषणा करते हुए टी 4 एजुकेशन के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विकास पोटा ने सीएम राइज विनोबा की टीम और मध्यप्रदेश सरकार को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि दर्शाती है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में विश्व स्तरीय शिक्षा का सृजन किया जा रहा है। यह दुनिया भर के शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा है। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य संध्या वोहरा, उपप्राचार्य गजेन्द्रसिंह राठौर समेत शिक्षक, शिक्षिकाएं, विद्यार्थी तथा पालकगण खुशियां मनाते रहे। टी 4 एजुकेशन और विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों के संस्थापक विकास पोटा ने लंदन से रतलाम के सीएम राईज स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि भारत में सीएम राइज स्कूल विनोबा, रतलाम को इनोवेशन के लिए विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 प्रदान करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। एलईडी स्क्रीन पर लंदन से वर्चुअल अनॉउसमेंट किया गया था। इसमें 100 से ज्यादा देशों के स्कूलों में इनोवेशन समेत 4 श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंतराराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, एशियाई देशों के बड़े-बड़े निजी स्कूल प्रतियोगिता में सम्मिलित थेो। ज्ञातव्य है कि रतलाम के सीएम राईज स्कूल को इसी साल के शुरुआती दौर में विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में शामिल किया गया था। बाद में 19 सितंबर को तीन सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में सी.एम. राईस स्कूल रतलाम ने स्थान बनाया था। 24 अक्टूबर को हुए ग्लोबल अनाउंसमेंट में इस स्कूल ने आखिरकार दौड़ में सर्वश्रेष्ठ बनकर ही दम लिया है। रतलाम में इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार ने जब पीएम और सीएम राईज स्कूलों की अवधारणा रखी थी तो यही सोच थी कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा मिले। गर्व की बात है कि रतलाम के सीएम राईज स्कूल ने इसे चरितार्थ किया है।

रतलाम

25/Oct/2024

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को जिले के सेमलिया धाम पहुंचे। उन्होंने मंदिर में दर्शन किए। श्री विजयवर्गीय ने मां अन्नपूर्णा मंदिर में चल रहे यज्ञ में सम्मिलित होकर आहूति दी। इस दौरान महामंडलेश्वर मधुसुधानंद जी महाराज, माखनसिंहआचार्य जगदीशचंद्र द्विवेदी, संतोश मेडतवाल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विजयवर्गीय को माँ सरस्वती की प्रतिमा भेंट की गई ।

रतलाम

25/Oct/2024

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत अपने अपने क्षेत्र में लगने वाली पटाखा विक्रेताओं की बैठक लेने एवं सुरक्षा संबंधी इंतजाम के निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावरा शहर जितेंद्र जादौन द्वारा आज दिनांक 24.10.24 को थाना जावरा शहर क्षेत्र के अंतर्गत पटाखा विक्रेताओं की मीटिंग ली गई जिसमें उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

1. आगजनी से बचने के लिए अपनी दुकान के सामने दो अलग-अलग बाल्टी में पानी, रेत तथा अग्निशामक यंत्र आवश्यक रूप से रखेंगे।
दुकान के चारों ओर व्यवस्थित टिन सेट लगाए

2. बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से करें ताकि किसी भी प्रकार का कोई शाट शर्किट ना हो। 3. सभी लाइसेंस धारक अपने-अपने दुकान के सामने लाइसेंस धारी का नाम पता मोबाइल नंबर आदि की पट्टीका लगाएंगे। 4. रात्रि में चौकीदार की व्यवस्था रखेंगे दुकान नगर पालिका के समय के अनुसार ही खोलेंगे तथा बंद करेंगे 5. पटाखों के अवैध भण्डारण पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

रतलाम

25/Oct/2024

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में चोरी के समान बेचने व खरीदने वालों पर निगरानी रखने व संदिग्धों की तलाशी एवं कबाड़खानों आदि की चेकिंग करने व कबाड़ा व्यवसायियों के साथ बैठक कर समझाइश देने के निर्देश प्रदान किए गए है। इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सीएसपी रतलाम अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र वी डी जोशी के नेतृत्व में थाने की टीम गठित कर थाना क्षेत्र के कबाड़खाना एवं गोदामों की चेकिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा वीरियाखेड़ी में मोहम्मद शकूर, छोटू शाह, मोहम्मद आजाद तथा मोहन नगर में मुबारिक खान, बालाजी टाऊन शिप में सलमान, निशार, अहमद, इंडस्ट्रियल एरिया में कबाड़खाना एवं गोडाउन की चेकिंग की गई। कबाड़खाना मालिकों को समझाइश दी गई कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध या चोरी के समान को नहीं खरीदे। समान बेचने वाले लोगों की जानकारी एक रजिस्टर में रिकॉर्ड रखे। समान बेचने वाले का नाम पता आदि का विवरण रजिस्टर में उल्लेखित करेंगे। किसी भी प्रकार के संदिग्ध द्वारा सामान बेचने आने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाने पर देंगे। कबाड़ख़ाने पर काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी थाने पर देना सुनिश्चित करेंगे। हर सप्ताह पुलिस द्वारा कबाड़ख़ाने की आकस्मिक चेकिंग की जाएगी। यदि कोई भी कबाड़ख़ाने पर चोरी का सामान खरीदने बेचना पाए जाने पर कबाड़ा व्यवसायी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

रतलाम

25/Oct/2024

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को समाधान ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक शिकायतों के निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थानों पर ऑनलाइन समाधान पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु कैंप का आयोजन किया गया। थाने पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा शिकायतकर्ता को बुलाकर शिकायत सुनकर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया। समाधान ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त 270 शिकायतों में से 117 शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराया गया है। सीएम हेल्पलाइन पर माह सितंबर में 394 शिकायत प्राप्त हुई थी जिनमें से 332 शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया।

रतलाम

25/Oct/2024

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा उप पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार राय के निर्देशन में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें सूबेदार अनोखीलाल परमार मय हमराह फोर्स सउनि. आर.एस. डावर, आर. 1052 भगतसिह, आर. 1045 शिवकुमार, सैनिक1102 विजय गौमे , सैनिक राहुल शर्मा के अनाज मंडी में आने वाहन पिकअप/ट्रेक्टर-ट्राली पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये गये। साथ ही वाहन चालको को यातायात नियमो का पालन किये जाने हेतु समझाईश दी गई । सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे । यातायात पुलिस रतलाम द्वारा पिकअप/ट्रेक्टर-ट्राली पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …