Breaking News

पहलगाम जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रेल 2025 को हुआ वह बर्बर हमला हमारे देश की आत्मा पर सीधा आघात है

रतलाम

26/Apr/2025

जीवन सिंह शेरपुर ने बताया की करणी सेना परिवार का एक समर्पित राष्ट्रवादी करणी सैनिक हूँ, देश के हालिया आतंकी हमले से व्यथित होकर ये पत्र लिखा है। की पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रेल 2025, को हुआ वह बर्बर हमला हमारे देश की आत्मा पर सीधा आघात है। आज हर भारतीय का दिल रो रहा है, हर राष्ट्रभक्त का लहू खौल रहा है। ऐसे समय में जब हमारे वीर जवान देश के लिए बलिदान दे रहे हैं, कुछ यूट्यूब चैनल और टीवी माध्यम इस शोक की घड़ी में भी मनोरंजन और देशविरोधी प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं। इससे न सिर्फ देशवासियों की भावनाएँ आहत हो रही हैं, बल्कि पाकिस्तान और आतंकी मानसिकता को डिजिटल बढ़ावा मिल रहा है। हम, करणी सेना परिवार, भारत सरकार से निम्नलिखित माँग करते हैं भारत में प्रसारित सभी पाकिस्तानी टीवी चैनल्स, यूट्यूब चैनल्स और OTT सामग्री पर तत्काल पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।. पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और प्रचारक जिनके चैनलों पर भारत विरोधी मानसिकता या मज़ाक उड़ाया जा रहा है, उन्हें भारत में ब्लॉक किया जाए। ऐसे यूट्यूबर्स और मीडिया हाउस जो इस समय भी गैर-जरूरी मनोरंजन और शो चला रहे हैं, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। सरकार से हमारा निवेदन है कि अब शब्द नहीं, निर्णय चाहिए। अब निंदा नहीं, निष्कर्ष चाहिए। डिजिटल स्ट्राइक का समय आ गया है। करणी सेना परिवार, हमेशा राष्ट्र के साथ खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा। कृपया हमारी इस भावनात्मक पुकार को सुनें और इस पर सख्त निर्णय लें।

Check Also

सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप,

🔊 Listen to this रतलाम 05/May/2025 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास …