जावरा शहर पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा
रतलाम
26/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के जावरा शहर पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। बतादे कि बीते 25 मई को फरियादी अब्दुल रहमान पिता गुलाम रसुल जाती शेख उम्र 58 वर्ष निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा ने रिपोर्ट किया कि मदनी शाह बाबा की दरगाह पर दो व्यक्ति द्वारा दरगाह के अन्दर घुसकर हथोडी से ताला तौडकर चोरी करने कि नियत से अन्दर घुसे जिन्होने दरगाह का कैमरा तोडा है व गल्ले का ताला तोडने की कोशिश की रिपोर्ट पर से जावरा शहर थाना पर अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 183/25.05.24 धारा- 379, 427, 511 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। वही रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा एवं अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए। तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये। जिसमें मामला जावरा शहर के धार्मिक स्थल मस्जिद मे चोरी का होने से थाना प्रभारी जावरा शहर द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से 25 मई को मुखबीर सुचना पर आरोपी विष्णु पिता रतन भील उम्र 20 साल निवासी सोनगढ, थाना आईए जावरा तथा आरोपी गब्बर पिता जुझार सिंह भील उम्र 32 साल निवासी सदर को गिरफ्तार कर आरोपीयो द्वारा घटना मे प्रयुक्त आरोपी गब्बर से एक हथोडी तथा विष्णु से एक मोटर सायकल क्रमांक MP. 43. DL. 0575 हीरो होन्डा की विधिवत जप्त कर जप्ति पंचनामा बनाया गया। साथ ही आरोपीयो से पुछताछ करने पर आरोपीयो द्वारा पुर्व मे भी रिंगनोद थाना के कलालिया फंटे समिप भोले नाथ के मंदीर पर, तीन चार दिन पहले नामली थाना बाहर पत्थर, नामली बाई पास दरगाह पर एक महिने पहले, पिपलोदा थाना राकोदा फंटा हनुमान मंदीर पर 24 अप्रैल को तथा स्टेशन रोड सालाखेडी चोकी के आसपास कब्रिस्तान से एक महिने पुर्व मंदीर मस्जिद मे चोरी करने की घटना कबुला है। जिसके संबंध मे संबंधित थानो को सुचना भी दी गई है। आरोपीयो से अन्य चोरी की वारदातो के संबंध मे भी पुछताछ की जा रही है। आरोपी गब्बर के विरुध्द पुर्व मे भी जावरा शहर व थाना औ.क्षै. जावरा पर चोरी के अपराध पंजीबध्द है।