04 साल पहले फरियादी को धोखा देकर आयशर ट्रक लेकर फरार होने वाले एक और आरोपी को रतलाम पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम

26/Nov/2023

दिनांक 12.5.2019 को का आयशर ट्रक धोखा देकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन लगाकर भाड़े पर समान ले जाने का झांसा देकर इप्का फैक्टरी रतलाम के पास से ले कर भाग गए थे। ट्रक ड्राइवर फरियादी विजय पिता त्रिवेणी प्रसाद तिवारी निवासी महोता थाना शाहपुरा जिला रीवा की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 248/2019 धारा 406 भादवि. का कायम किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तथा लंबे समय से फरार आरोपियों की तलाश एवं पतारशी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश कुमार खाखा एवम नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव वारंगे के मार्गदर्शन मे थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया। प्रकरण में 04 वर्ष से फरार आरोपियों की पतरशी एवम् गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा 7,000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवम तकनीकी साक्ष्यों के आधार अज्ञात व्यक्ति की 4 वर्ष से फरार आरोपी अशरफ पिता अब्दुल लतीफ गौरी निवासी 5/7 उषागंज छावनी थाना संयोगीतागंज हाल मुकाम नुरानी मस्जिद के पीछे आजाद नगर इंदौर जिला इंदौर को गिरफ्तार किया था। आराेपी अशरफ ने पूछताछ करने पर बताया कि उसने अपने साथी कालू उर्फ मोहम्मद अली व अन्य 02 व्यक्तियो के साथ मिलकर दिनांक 11.5.19 को फरियादी का ट्रक इफ्का फैक्ट्री से लेकर चले गये थे। टीम द्वारा फरार अन्य आरोपियों की मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तलाश करते दिनांक 25.11.23 को अन्य आरोपी कालू उर्फ मोहम्मद अली पिता मकबूल खान निवासी गौतमपुरा नाका देपालपूर को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय भूमिका – निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी, नौसाद खान,  विरेन्द्र सिंह, पंकज सायबर सेल से मयंक व्यास की आरोपी को पकडने मे सराहनीय भूमिका रही ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …