Breaking News

एजेंसियां निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए सजगता से कार्य करें कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक में दिए निर्देश – खुले बोरवेल की शिकायत करें सीएम हेल्पलाइन एप में नया मॉड्यूल शामिल – मतदाता जागरूकता के लिए आयोजनों का सिलसिला जारी उत्कृष्ट विद्यालय से साइकिल रैली आयोजित हुई

रतलाम

27/Apr/2024

लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम ने सभी एनफोर्समेंट एजेंसियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सभी एजेंसियां सजग रहकर व्यय निगरानी का कार्य करें। बैठक में अपर कलेक्टर आर.एसमंडलोईजिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एम.एलमीणा आदि उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि बैंकों में संदेहॉस्पद लेनदेन पर निगरानी रखी जाए, 10 लाख रुपए से ऊपर के लेनदेन की जानकारी अपर कलेक्टर को नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर द्वारा सभी स्थैतिक निगरानी दलों को सक्रियता के साथ भ्रमण करने को निर्देशित किया गया। आबकारी विभाग को अवैध शराब के मूवमेंट पर सतत रूप से नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया।

रतलाम

27/Apr/2024

खुले बोरवेल से संबंधित दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से सक्रिय पहल की गई है। दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सीएम हेल्पलाइन एप्लीकेशन में एक नया मॉड्यूल शामिल किया गया है जो नवाचारी प्लेटफार्म होकर नागरिकों को खुले बोरवेल के मामलों में आसानी से रिपोर्ट करने की ताकत देता है जिससे कि संबंधित विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाकर  उपयोगकर्ता व्यक्ति निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए खुले बोरवेल की शिकायत कर सकता है। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार एप लोगिन करने के पश्चात पंजीकृत मोबाइल नंबर को निर्धारित क्षेत्र में दर्ज करना होगा। ओटीपी प्राप्त करेंबटन पर क्लिक करेंगेओटीपी प्राप्त करने के बाद इसे सत्यापित करने के लिए प्रदान किए गए क्षेत्र में दर्ज करना होगा। एप्लीकेशन मेनू में बोरवेल शिकायत खोलेंविकल्प पर क्लिक करना होगा जिसमें फील्ड्स भरी जाएगीइसके अंतर्गत स्थान चुनना होगाउप विभाग (स्थान के आधार पर स्वचालित अध्यातित) जिला चुनेक्षेत्र या ब्लॉक चुनेवार्ड अथवा ग्राम चुनेविवरण दर्ज करें (वाणी से पाठ का विकल्प उपलब्ध है)। खुले बोरवेल की तस्वीर कैप्चर करें सभी फील्ड्स भरने के बाद शिकायत दर्ज करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें। सबमिट करते ही आपकी शिकायत संबंधित विभाग को भेज दी जाएगी। उपयोगकर्ता को एसएमएस द्वारा शिकायत आईडी प्राप्त हो जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि खुले अनुपयोगीअधूरे छोड़े हुए नलकूप या बोरवेल से संबंधित शिकायतों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त करके उनके निराकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर उक्त विषयक प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारी जो सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लेवल 1, 2, 3, 4 अधिकारी के रूप में पूर्व से नामांकित है उन्ही अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर उक्त विषयक प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए लेवल 1, 2, 3, 4 अधिकारी के रूप में नामांकित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में एल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहेगा जिनकी समय सीमा कार्य दिवस रहेगी। एल अधिकारी अनुविभागीय (राजस्व) होगा जिनकी समय सीमा सात दिवस होगी। एल पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रहेंगे जिनकी समय सीमा 15 कार्य दिवस तथा एल पर जिला कलेक्टर रहेंगे जिनकी समय सीमा कार्य दिवस रहेगी। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में नगर पालिकानगर परिषदनगर पंचायत अंतर्गत एल पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी की समय सीमा कार्य दिवसएल पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की समय सीमा कार्य दिवसएल पर परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण होकर उनकी समय सीमा 15 कार्य दिवस तथा एल पर जिला कलेक्टर होकर उनकी समय सीमा कार्य दिवस होगी। इसी प्रकार शहरी नगर निगम क्षेत्र में एल पर वार्ड प्रभारी होकर उनकी समय सीमा कार्य दिवसएल पर जोनल अधिकारी उनकी समय सीमा कार्य दिवसएल पर आयुक्त नगर निगम उनकी समय सीमा 15 कार्य दिवस तथा एल पर कलेक्टर रहेंगे जिनकी समय सीमा कार्य दिवस रहेगी।

रतलाम

27/Apr/2024

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रातः रतलाम मुख्यालय पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें उत्साह के साथ शिक्षक तथा विद्यार्थी सम्मिलित हुए।साइकिल रैली उत्कर्ष विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर सागोद रोडजैन स्कूलबाजना बस स्टैंडलक्कड़पीठाचांदनी चौक होती हुई वापस इसी मार्ग से उत्कृष्ट विद्यालय पहुंची। इस दौरान मतदाता जागरूकता के नारे लगाए गएलोगों को अधिकाधिक रूप से मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रजनीश सिन्हासहायक संचालक अंकिता पंड्या, किरण पाटीदारउत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत, दीपेंद्र सिंह ठाकुरशिक्षा विभाग के जितेन्द्र जोशीलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आनंद व्यासउत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक ललित मेहता तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …