Breaking News

कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने किया निरीक्षण- वार्ड क्रमांक 39 में होंगे 12 लाख के विकास कार्य महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन -ग्राम पंचायत मांगरोल भवन में आग लगाने वाले के विरुद्ध प्रकरण दर्ज- जिले की समस्‍त ग्राम पंचायतों में विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन( ग्रामीण) अधिनियम-2025 के संबंध में विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ – वर्ष 2024 के मुकाबले वर्ष 2025 में हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, रेप, के मामलों में आई कमी-अमृतसर–मडगांव के मध्‍य साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन

रतलाम

कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने किया निरीक्षण, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जिले में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम हेतु कलेक्टर मिशा सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल जावरा का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर मिशा सिंह ने सभी जनपद सीईओ को शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को लाने ले जाने के लिए आवश्यक वाहन एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जनपद के लिए बसों/वाहनों पर अलग-अलग कलर के स्टीकर लगाए जिससे वाहनों की पहचान में सुविधा होगी। प्रत्येक बस में आशा एवं एएनएम आवश्यक उपयोगी दवाइयों के साथ मौजूद रहे। व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखने के लिए प्रत्येक ब्लॉक का अलग-अलग कलर कोड निर्धारित किया गया हैं। पार्किंग स्थल पर जनपद वार कलर कोडिंग के साथ फ्लैग लगाकर पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर शासन की योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती सिंह के साथ सीईओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

रतलाम

वार्ड क्रमांक 39 में होंगे 12.00 लाख के विकास कार्य, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जन्म शताब्दी वर्ष पर वार्ड क्रमांक 39 में 12.00 लाख के विकास कार्यो भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, महापौर परिषद सदस्य श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद श्रीमती शबाना, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती हिना उत्सव मेहता, भाजपा उपाध्यक्ष विप्लव जैन, देवी सिंह पहलवान व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर किया।

महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि वार्ड क्रमांक 39 में श्री नागेश्वर व्यायामशाला निर्माण, दो मुँह की बावड़ी रेलिंग जाली निर्माण तथा बापू की होटल से बाई जी का वास सड़क का निर्माण कराया जायेगा।

उन्होने कहा कि नागरिकों के हित में नगर निगम तो अपना काम कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि रतलाम शहर को साफ-स्वच्छ बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होने इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा और व्यायामशाला के लाभ से अवगत कराया।

स्वागत उद्बोधन क्षेत्रीय पार्षद हिना उत्सव मेहता ने दिया व मठ के स्वामी जी द्वारा मठ, मन्दिरों, व्यायामशाला पुरातात्विक धरोहर के महत्व, व्यायाम से होने वाले लाभ और शहर विकास पर आशीर्वचन प्रदान किए।

 

भूमि पूजन के अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष हार्दिक मेहता, जिला संयोजक रजनीश गोयल, वार्ड संयोजक प्रशांत व्यास, सह संयोजक चमन मारू, वार्ड के वरिष्ठ महेंद्र नाहर, पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सोलंकी, सुभाष सरवन, बापू, ओम गुर्जर, बलवंत जी, गोवर्धन जी, राहुल जी, यशवंत जी, बबलू पहलवान, बलवंत जी, गोविंद जी, विधा बैरागी, रंजना चौहान, आशीष चोपड़ा, विपिन श्री माल, सरबजीत सिंह, सोनू सिंह, सत्यजीत, शेरू पठान, विजय सिंह, राहुल मित्तल, अभी दवे ओर व्यायामशाला के पहलवान आदि उपस्थित थे

रतलाम

ग्राम पंचायत मांगरोल भवन में आग लगाने वाले के विरुद्ध प्रकरण दर्ज ,सीईओ जनपद पंचायत रतलाम ने बताया कि ग्राम पंचायत मांगरोल के सभाकक्ष में गोपाल पिता राधेश्याम द्वारा नशीले पदार्थ का सेवन कर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। घटना की जानकारी पुलिस आपातकालीन सेवा डायल 112 पर दी गई जिसके पश्चात गोपाल पिता राधेश्याम डामर के विरुद्ध थाने मे प्रकरण दर्ज किया गया है।

रतलाम

जिले की समस्‍त ग्राम पंचायतों में विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन( ग्रामीण) अधिनियम-2025 के संबंध में विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ, 

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय विज़न विकसित भारत 2047 के परिप्रेक्ष्य में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट, 2005 (मनरेगा) के स्थान पर विकसित भारत – गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025 लागू किया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत-ग्रामीण रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण अधिनियम-2025 के महत्वपूर्ण प्रावधानों एवं प्रदत्त कानूनी अधिकारों के संबंध में व्यापक जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन 26 दिसंबर को किया गया।

ग्रामसभा में वी बी- जी राम जी (विकसित भारत-ग्रामीण रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण) अधिनियम-2025 के एजेण्डा/प्रमुख विशेषताओं एवं प्रदत्त कानूनी अधिकारों की जानकारी से अवगत कराया गया।

रतलाम

वर्ष 2024 के मुकाबले वर्ष 2025 में हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, रेप, के मामलों में आई कमी,अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध 30 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज,

रतलाम पुलिस द्वारा जिले में कानून व्यवस्था एवं जन साधारण को सुरक्षित एवं अपराध मुक्त वातावरण प्रदान करने हेतु रतलाम पुलिस अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर कड़ी कारवाई करने के निरंतर प्रयास कर रही है।पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, रेप, दंगा, महिलाओं के साथ मारपीट, बलात्कार, वाहन चोरी के प्रकरणों में कमी दर्ज की गई है। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पिछले वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज किए गए। प्रतिबंधात्मक करवाई में बढ़ोतरी हुई है।जिले में अपहरण के मामले में बढ़ोतरी हुई है। रतलाम पुलिस द्वारा अपराधों में कमी लाने के निरंतर प्रयास जारी है। जिसके फलस्वरूप दर्ज अपराधों में कमी आई है।

रतलाम

अमृतसर–मडगांव के मध्‍य साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन, शीतकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर रतलाम से होकर अमृतसर–मडगांव के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन संख्या 04694/04693 का परिचालन किया जाएगा। पश्चिम रेलवे रतलाम मण्‍डल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:- गाड़ी संख्‍या 04694 अमृतसर–मडगांव स्‍पेशल, अमृतसर से 27 दिसम्‍बर 2025 तथा 01 जनवरी 2026 को 04.20 बजे चलेगी तथा अगले दिन 23.55 बजे मडगांव पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन आरंभिक स्टेशन से ट्रेन प्रस्थान के अगले दिन 00.35 बजे तथा प्रस्‍थान 00.45 बजे होगा। इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्‍या 04693 मडगांव – अमृतसर स्‍पेशल, मडगांव से 29 दिसम्‍बर 2025 तथा 03 जनवरी 2026 को 08.00 बजे चलेगी तथा 04.30 बजे अमृतसर पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन आरंभिक स्टेशन से ट्रेन प्रस्थान के अगले दिन 07.20 बजे तथा प्रस्‍थान 07.30 बजे होगा। यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना जंक्शन, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली सफदरजंग, मथुरा जंक्शन, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कणकवली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, एवं करमली रेलवे स्‍टेशनों पर रुकेगी। यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं।

 

Check Also

भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प का है प्रतीक-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 3.77 लाख सोयाबीन उत्पादक किसानों को अंतरित की 810 करोड़ रुपए भावांतर राशि-प्रदेश के हर युवा को रोजगार दिलाएगी सरकार-विकास का कारवां यूं हीं चलता रहेगा – हमने जो कहा, वो करके भी दिखाया-जावरा में बनेगा आउटडोर-इनडोर स्टेडियम, वन स्टॉप सेंटर भी बनाया जाएगा-हेरिटेज भवन निर्माण और स्कूल मरम्मत के लिए दिए जाएंगे 2-2 करोड़ रुपए-ग्राम सुजापुर और पिपलौदा में बनेगा बालिका छात्रावास-145 करोड़ की लागत वाले 33 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन-जावरा में हुआ सोयाबीन भावांतर राशि अंतरण का राज्य स्तरीय सम्मेलन

🔊 Listen to this रतलाम भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प …