Breaking News

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जब्त-रोगी कल्याण समिति एवं जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक सम्पन्न

रतलाम

27/Jun/2024

जिला चिकित्सालय में कलेक्टर राजेश कुमार बाथम, सिविल सर्जन डा. एम.एस. सागर, रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविन्द काकानी, हेमन्त राहोरीएडीएम आर.एस. मण्डलोईनिगम आयुक्त  हिमांशु भट्टजिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रजनीश सिन्हाकार्यपालन यंत्री अनुराग सिंहसीएमएचओ डा. आनन्द चंदेलकर, आर.एम.ओ. डा. अभिषेक अरोडाअस्पताल प्रबंधक डा. श्रीवास्तवडा. रवि दिवेकरडा. प्रमोद प्रजापतिडा. गौरव बोरीवालसहायक संचालक अंकिता पंड्याडा. अजहर अली, शैलेन्द्र भिडे, सुशील शुक्ला, रवि गुर्जर, सुनील डिंडोर की उपस्थिति में रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न की गई। कलेक्टर राजेश बाथम ने जिला चिकित्सालय के वार्डोंरेडक्रास के सोनोग्राफी कक्षनवीन अस्पताल भवन निर्माणबाहरी गेटजनरेटर व्यवस्थाकुआ-बाउडीट्रामा सेन्टरस्टोर रुमकीचन सहित पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। बैठक में रोगी कल्याण समिति के आय-व्यय का विवरणपात्र हितग्राहियों को डायलिसिस की सेवाएं एपेक्स माडल पर उपलब्ध करानेनवीन एम्बुलेस वाहन एवं शव वाहन की व्यवस्था करनेआयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को लाभ प्रदान करनेदस्तक अभियान की प्रगतिग्रामीण अंचलों के चिकित्सकों की पूरे समय अस्पताल परिसर में तैनातीएमसीएच में शेड को उचित स्थान पर लगानेजननी सुरक्षा योजना का समयानुकूल भुगतान करने आदि के बारे में चर्चा की गई। कलेक्टर राजेश बाथम ने जिला चिकित्सालय परिसर में विद्युत आपूर्ति में अवरोध होने के चलते म.प्र. विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को आटो चेंजर की व्यवस्था उपलब्ध कराएं तथा विभाग के एक व्यक्ति को नामांकित कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु तत्पर रखे। अस्पताल के बाहर स्थित दुकानों का अतिक्रमण हटानेसिकल सेल एनिमिया के मरीजों को लाइन लिस्ट करवाकर उचित उपचार एवं सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविन्द काकानी ने सिकल सेल एनिमियाथैलेसिमिया एवं हिमोफिलिया के मरीजों की सूची सीएमएचओ को प्रदान की। रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमन्त राहोरी ने आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत मरीजों को यथायोग्य लाभ प्रदान करने तथा जन्म-मृत्यु पंजीयन संबंधी प्रमाण पत्र डिस्चार्ज के साथ ही दिए जाने की बात कही। बैठक में अस्पताल में रखरखाव की व्यवस्थाजनरेटर का उचित संचालन करानेजावरा में पी.एम. रुम बनानेपेडों की कटांई एवं छंटाईसैफ्टिक टैंक की सफाईसीवर चेम्बर खाली करानेकचरा गाडी नियमित रुप से भेजनेसेन्ट्रल आक्सीजन पाईप लाईन में लिकेज सुधरवानेबावडी और कुओं की सफाई करवाकर पानी का उचित उपयोग करनेरेडक्रास समिति के लिए नवीन सुविधायुक्त सोनोग्राफी मशीन क्रय करने तथा राशि की प्रतिपूर्ति का प्रस्ताव प्रस्तुत करनेएमसीएच और एसएनसीयू में उपकरण का सुधार कार्य करवानेस्थानीय मांग अनुसार मरीजों को आयुष्मान योजना अन्तर्गत दवाईयां आदि की प्रतिपूर्ति की एसओपी तैयार करनेट्रामा सेन्टर की लिफ्ट के संधारण हेतु एजेंसी निर्धारित करने आदि के सम्बन्ध में कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. कृपालसिंह राठौर ने आधुनिक शेडेड स्ट्रेचरहाइड्रोलिकयुक्त पलंग आदि के सम्बन्ध में मांग रखी। कलेक्टर ने बजट की उपलब्धता अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एमसीएच अस्पताल में आवश्यक साफ-सफाई व्यवस्था तथा केंटिन में असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए सीएसपी को रात्रि गश्त करने हेतु निर्देशित किया। सिविल सर्जन डा. एम.एस. सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस द्वारा सर्टिफिकेशन तथा मुस्कान कार्यक्रम अन्तर्गत सर्टिफिकेशन मिला हैजिसकी राशि शीघ्र प्राप्त होगी। जिला चिकित्सालय को डी.एन.ई.बी. द्वारा एम.डी. मेडिसीनफेमिली मेडिसीनगायनिक और ऐेनेस्थिसिया में पी.जी. डिप्लोमा हेतु मान्यता मिली हैजिससे जिला चिकित्सालय का गौरव बढा है। सीएमएचओ डा. आनन्द चंदेलकर ने बताया कि जिले की 22 में से 18 स्वास्थ्य संस्थाओं को लक्ष्य कायाकल्प एवं एनक्यूएएस का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सभी बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियोंकर्मचारियों को 15 अगस्त पर प्रशस्ति पत्र प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

रतलाम

27/Jun/2024

कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी.सी. केरवार के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माणविक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 25 जून को वृत्त सैलाना की प्रभारी अधिकारी मीनाक्षी गुप्ता द्वारा वृत के बाजना क्षेत्र में ग्राम सैरा में विक्रम पिता नारजी मईडा उम्र 34 वर्ष के कब्जे से 24 नग विदेशी मदिरा बीयरग्राम खानदन में सोहन पिता हीराजी कटारा के कब्जे से 25 पाव प्लेनग्राम चंद्रगढ़ माल में कोदर पिता धनजी उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 15 नग बीयररतन पिता रामचंद्र डोडियार उम्र 34 वर्ष के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन मदिराशिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम केल्दा में चम्पा व सुरपाल भाभर उम्र 31 वर्ष के कब्जे से 25 पाव प्लेन एवं 10 कैन बीयर जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जब्त की गई कुल मदिरा 45.65 बल्क लीटर की कीमत 13,720 रुपए है। उक्त कार्यवाही मे आबकारी आरक्षक रामचरण पवार, वरुण चौहाननगर सैनिक बद्रीलाल की सक्रिय भूमिका रही।

 

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …