रतलाम
27/Jun/2024
जिला चिकित्सालय में कलेक्टर राजेश कुमार बाथम, सिविल सर्जन डा. एम.एस. सागर, रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविन्द काकानी, हेमन्त राहोरी, एडीएम आर.एस. मण्डलोई, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रजनीश सिन्हा, कार्यपालन यंत्री अनुराग सिंह, सीएमएचओ डा. आनन्द चंदेलकर, आर.एम.ओ. डा. अभिषेक अरोडा, अस्पताल प्रबंधक डा. श्रीवास्तव, डा. रवि दिवेकर, डा. प्रमोद प्रजापति, डा. गौरव बोरीवाल, सहायक संचालक अंकिता पंड्या, डा. अजहर अली, शैलेन्द्र भिडे, सुशील शुक्ला, रवि गुर्जर, सुनील डिंडोर की उपस्थिति में रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न की गई। कलेक्टर राजेश बाथम ने जिला चिकित्सालय के वार्डों, रेडक्रास के सोनोग्राफी कक्ष, नवीन अस्पताल भवन निर्माण, बाहरी गेट, जनरेटर व्यवस्था, कुआ-बाउडी, ट्रामा सेन्टर, स्टोर रुम, कीचन सहित पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। बैठक में रोगी कल्याण समिति के आय-व्यय का विवरण, पात्र हितग्राहियों को डायलिसिस की सेवाएं एपेक्स माडल पर उपलब्ध कराने, नवीन एम्बुलेस वाहन एवं शव वाहन की व्यवस्था करने, आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने, दस्तक अभियान की प्रगति, ग्रामीण अंचलों के चिकित्सकों की पूरे समय अस्पताल परिसर में तैनाती, एमसीएच में शेड को उचित स्थान पर लगाने, जननी सुरक्षा योजना का समयानुकूल भुगतान करने आदि के बारे में चर्चा की गई। कलेक्टर राजेश बाथम ने जिला चिकित्सालय परिसर में विद्युत आपूर्ति में अवरोध होने के चलते म.प्र. विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को आटो चेंजर की व्यवस्था उपलब्ध कराएं तथा विभाग के एक व्यक्ति को नामांकित कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु तत्पर रखे। अस्पताल के बाहर स्थित दुकानों का अतिक्रमण हटाने, सिकल सेल एनिमिया के मरीजों को लाइन लिस्ट करवाकर उचित उपचार एवं सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविन्द काकानी ने सिकल सेल एनिमिया, थैलेसिमिया एवं हिमोफिलिया के मरीजों की सूची सीएमएचओ को प्रदान की। रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमन्त राहोरी ने आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत मरीजों को यथायोग्य लाभ प्रदान करने तथा जन्म-मृत्यु पंजीयन संबंधी प्रमाण पत्र डिस्चार्ज के साथ ही दिए जाने की बात कही। बैठक में अस्पताल में रखरखाव की व्यवस्था, जनरेटर का उचित संचालन कराने, जावरा में पी.एम. रुम बनाने, पेडों की कटांई एवं छंटाई, सैफ्टिक टैंक की सफाई, सीवर चेम्बर खाली कराने, कचरा गाडी नियमित रुप से भेजने, सेन्ट्रल आक्सीजन पाईप लाईन में लिकेज सुधरवाने, बावडी और कुओं की सफाई करवाकर पानी का उचित उपयोग करने, रेडक्रास समिति के लिए नवीन सुविधायुक्त सोनोग्राफी मशीन क्रय करने तथा राशि की प्रतिपूर्ति का प्रस्ताव प्रस्तुत करने, एमसीएच और एसएनसीयू में उपकरण का सुधार कार्य करवाने, स्थानीय मांग अनुसार मरीजों को आयुष्मान योजना अन्तर्गत दवाईयां आदि की प्रतिपूर्ति की एसओपी तैयार करने, ट्रामा सेन्टर की लिफ्ट के संधारण हेतु एजेंसी निर्धारित करने आदि के सम्बन्ध में कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. कृपालसिंह राठौर ने आधुनिक शेडेड स्ट्रेचर, हाइड्रोलिकयुक्त पलंग आदि के सम्बन्ध में मांग रखी। कलेक्टर ने बजट की उपलब्धता अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एमसीएच अस्पताल में आवश्यक साफ-सफाई व्यवस्था तथा केंटिन में असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए सीएसपी को रात्रि गश्त करने हेतु निर्देशित किया। सिविल सर्जन डा. एम.एस. सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस द्वारा सर्टिफिकेशन तथा मुस्कान कार्यक्रम अन्तर्गत सर्टिफिकेशन मिला है, जिसकी राशि शीघ्र प्राप्त होगी। जिला चिकित्सालय को डी.एन.ई.बी. द्वारा एम.डी. मेडिसीन, फेमिली मेडिसीन, गायनिक और ऐेनेस्थिसिया में पी.जी. डिप्लोमा हेतु मान्यता मिली है, जिससे जिला चिकित्सालय का गौरव बढा है। सीएमएचओ डा. आनन्द चंदेलकर ने बताया कि जिले की 22 में से 18 स्वास्थ्य संस्थाओं को लक्ष्य कायाकल्प एवं एनक्यूएएस का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सभी बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को 15 अगस्त पर प्रशस्ति पत्र प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।
रतलाम
27/Jun/2024
कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी.सी. केरवार के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 25 जून को वृत्त सैलाना की प्रभारी अधिकारी मीनाक्षी गुप्ता द्वारा वृत के बाजना क्षेत्र में ग्राम सैरा में विक्रम पिता नारजी मईडा उम्र 34 वर्ष के कब्जे से 24 नग विदेशी मदिरा बीयर, ग्राम खानदन में सोहन पिता हीराजी कटारा के कब्जे से 25 पाव प्लेन, ग्राम चंद्रगढ़ माल में कोदर पिता धनजी उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 15 नग बीयर, रतन पिता रामचंद्र डोडियार उम्र 34 वर्ष के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन मदिरा, शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम केल्दा में चम्पा व सुरपाल भाभर उम्र 31 वर्ष के कब्जे से 25 पाव प्लेन एवं 10 कैन बीयर जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जब्त की गई कुल मदिरा 45.65 बल्क लीटर की कीमत 13,720 रुपए है। उक्त कार्यवाही मे आबकारी आरक्षक रामचरण पवार, वरुण चौहान, नगर सैनिक बद्रीलाल की सक्रिय भूमिका रही।